सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Spirituality ›   Wellness ›   Chanakya Niti If you implement these things then life will become heaven Know Other Details Inside

Chanakya Niti: इन 6 बातों को जीवन में अपना लिया फिर दुख और परेशानियों से रहेंगे कोसों दूर

धर्म डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: दीक्षा पाठक Updated Sat, 26 Apr 2025 11:22 AM IST
विज्ञापन
सार

Chanakya niti for Happiness: आज की इस खबर में हम आपको उन चाणक्य नीतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे हमारा जीवन सुखद और शांतिपूर्ण बना रह सकता है। अगर हमारे जीवन में ये बातें हों, तो हम इस धरती पर ही स्वर्ग का अनुभव कर सकते हैं।

Chanakya Niti If you implement these things then life will become heaven Know Other Details Inside
चाणक्य नीति - फोटो : freepik
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

हर व्यक्ति सुख, शांति और संतोष के साथ अपनी जिंदगी जीना चाहता है और मानसिक समस्याओं से दूर रहना चाहता है। हालांकि, आज के इस समय में कोई अपनी बीमारी से परेशान है तो कोई अपने परिवार की दिक्कतों को लेकर परेशान है। किसी को नौकरी नहीं मिल रही है तो कोई अपनी तनख्वाह को लेकर परेशानियां झेल रहा है। ऐसे में देखा जाए तो आधी दुनिया को कोई न कोई दिक्कत और तकलीफ से परेशान है। लेकिन, आपको बता दें कि इसी दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो बिना किसी चिंता के यहां पर स्वर्ग जैसी अनुभूति भी कर रहे हैं। आप भी नहीं समझ पा रहे हैं न कि आखिर ऐसा कैसे है। तो आज की इस खबर में हम आपको उन चाणक्य नीतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे हमारा जीवन सुखद और शांतिपूर्ण बना रह सकता है। अगर हमारे जीवन में ये बातें हों, तो हम इस धरती पर ही स्वर्ग का अनुभव कर सकते हैं। तो आइए विस्तार से जानते हैं
Trending Videos


1. माता-पिता की आज्ञा पर ही चलें
अगर हमारे बच्चे हमारी बात मानते हैं और सही रास्ते पर चलते हैं, तो यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है। ऐसे बच्चे परिवार का नाम रोशन करते हैं और माता-पिता को गर्व महसूस कराते हैं। इसलिए अजर जिंदगी में सुख और चैन चाहते हैं तो हमेशा अपने माता-पिता की आज्ञा का पालन करें और सही रास्ते पर ही चलें।
विज्ञापन
विज्ञापन


2. जीवनसाथी हमेशा साथ दे
अगर हमारा जीवनसाथी हमारे हर सुख-दुख में हमारा साथ देता है और समझदारी से काम करता है, तो जीवन आसान और खुशहाल बन जाता है। जीवन साथी हमारे सुख और दुख का साथी होता है। ऐसे में अगर वह हमें समझता है तो जिंदगी वाकई में स्वर्ग बन जाती है।

3. जितना पैसा हो उतने में ही संतोष कर
अगर हम अपने पास मौजूद धन से संतुष्ट रहते हैं और ज्यादा की लालच नहीं करते, तो हमारा मन शांत रहता है और हम खुश रहते हैं। ऐसे में जो लोग पैसों को लेकर झिकझिक करते हैं, उन लोगों को हमेशा धन का संतोष नहीं होता है। ऐसे में सबसे पहले पैसों को लेकर संतोष करना सीखें।

4. दूसरों के धन से दूर रहना
अगर हम दूसरों के धन की इच्छा नहीं करते और उसे तुच्छ समझते हैं, तो हम लालच से बचते हैं और हमारा मन शांत रहता है। ऐसे में हमारा दिमाग भी काफी शांत रहते है और हम बिना किसी इच्छा के जीवन जीते हैं।

6. सभी जीवों से करें प्यार
अगर हम सभी जीवों को अपने जैसा मानते हैं और उनके प्रति दया और करुणा रखते हैं, तो हम समाज में प्रेम और शांति फैलाते हैं। तो याद रखें कि अगर आपको भी अपना जीवन स्वर्ग बनाना है तो सभी जीवों से प्यार जरूर करें।




डिस्क्लेमर (अस्वीकरण): ये लेख लोक मान्यताओं पर आधारित है। यहां दी गई सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए अमर उजाला उत्तरदायी नहीं है। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें आस्था समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। आस्था जगत की अन्य खबरें जैसे पॉज़िटिव लाइफ़ फैक्ट्स, परामनोविज्ञान समाचार, स्वास्थ्य संबंधी योग समाचार, सभी धर्म और त्योहार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed