{"_id":"69458a65142b8c103105ca1e","slug":"10th-tata-steel-world-25k-a-fierce-competition-expected-among-indian-elite-runners-eyes-on-gulveer-sanjeevani-2025-12-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"10वें टाटा स्टील वर्ल्ड 25केः भारतीय एलीट धावकों में होगी कांटे की टक्कर, गुलवीर और संजीवनी पर रहेंगी नजरें","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
10वें टाटा स्टील वर्ल्ड 25केः भारतीय एलीट धावकों में होगी कांटे की टक्कर, गुलवीर और संजीवनी पर रहेंगी नजरें
एन. अर्जुन, कोलकाता
Published by: Mayank Tripathi
Updated Fri, 19 Dec 2025 10:54 PM IST
सार
इस ऐतिहासिक 10वें संस्करण में दुनिया के कई शीर्ष अंतरराष्ट्रीय एथलीट भी हिस्सा ले रहे हैं। कुल 1,42,214 अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि वाली इस रेस में पुरुष और महिला वर्ग के लिए समान पुरस्कार रखे गए हैं।
विज्ञापन
10वें टाटा स्टील वर्ल्ड 25के
- फोटो : अमर उजाला
-
- 1
-
Link Copied
विज्ञापन
विस्तार
दुनिया की सबसे तेज 25 किलोमीटर रोड रेस में शामिल 10वें टाटा स्टील वर्ल्ड 25के कोलकाता में इस बार भारतीय एलीट धावकों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा। 10,000 मीटर और 5,000 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक गुलवीर सिंह और महिला वर्ग की गत विजेता संजीवनी जाधव इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में एक बार फिर खिताब बचाने के इरादे से उतरेंगी। यह दौड़ रविवार, 21 दिसंबर को आयोजित होगी।
इस ऐतिहासिक 10वें संस्करण में दुनिया के कई शीर्ष अंतरराष्ट्रीय एथलीट भी हिस्सा ले रहे हैं। कुल 1,42,214 अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि वाली इस रेस में पुरुष और महिला वर्ग के लिए समान पुरस्कार रखे गए हैं। शीर्ष तीन स्थान पाने वाले एथलीटों को क्रमशः तीन लाख, ढाई लाख और दो लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी। इसके अलावा इवेंट रिकॉर्ड तोड़ने पर एक लाख रुपये का अतिरिक्त बोनस भी दिया जाएगा।
23 हजार से अधिक धावक लेंगे हिस्सा
इस बार टाटा स्टील वर्ल्ड 25के कोलकाता में 23 हजार से अधिक धावकों ने पंजीकरण कराया है। यह प्रतियोगिता दुनिया की पहली वर्ल्ड एथलेटिक्स गोल्ड लेबल 25के रोड रेस है, जो भारतीय लंबी दूरी के धावकों को अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करती रही है।
गुलवीर सिंह बोले- रिकॉर्ड नहीं, बेहतर प्रदर्शन पर नजर
पुरुष वर्ग में अगुवाई कर रहे गुलवीर सिंह, जो मौजूदा भारतीय एलीट चैंपियन और इवेंट रिकॉर्ड धारक हैं, ने कहा कि उन पर किसी तरह का दबाव नहीं है। उन्होंने कहा, मेरा लक्ष्य पिछले साल से बेहतर करना है। मैं रिकॉर्ड से ज्यादा अपने प्रदर्शन और देश के लिए पदक जीतने पर ध्यान दे रहा हूं। पूर्व विजेता और कई बार के राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता सावन बरवाल ने कहा कि कड़ी प्रतिस्पर्धा उन्हें अपनी सीमाएं पहचानने और बेहतर करने की प्रेरणा देती है। उनके अनुसार, रोड रेस ट्रैक पर मजबूती देने में अहम भूमिका निभाती हैं।
महिला वर्ग में भी कांटे की टक्कर
महिला वर्ग में गत विजेता संजीवनी जाधव एक बार फिर खिताब बचाने उतरेंगी। दो बार की टाटा स्टील वर्ल्ड 25के विजेता संजीवनी शानदार फॉर्म में हैं। संजीवनी ने कहा, “गत विजेता के रूप में लौटना मेरे लिए दबाव नहीं, बल्कि प्रेरणा है। इस बार मेरा लक्ष्य नया इवेंट रिकॉर्ड बनाना है। उनकी राह में सबसे बड़ी चुनौती वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन 2025 की भारतीय विजेता सीमा पेश करेंगी। सीमा ने कहा कि उनकी तैयारी अच्छी रही है और अनुभवी धावकों के साथ दौड़ना उनके लिए सीखने का बड़ा मौका है।
मजबूत भारतीय एलीट फील्ड से बढ़ा रोमांच
पुरुष और महिला दोनों वर्गों में राष्ट्रीय चैंपियन, अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता, नए प्रतिभाशाली धावक और अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं। ऐसे में 10वें टाटा स्टील वर्ल्ड 25के कोलकाता में भारतीय एलीट वर्ग की दौड़ रोमांच, प्रतिस्पर्धा और उच्च स्तर के प्रदर्शन से भरपूर रहने की उम्मीद है।
Trending Videos
इस ऐतिहासिक 10वें संस्करण में दुनिया के कई शीर्ष अंतरराष्ट्रीय एथलीट भी हिस्सा ले रहे हैं। कुल 1,42,214 अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि वाली इस रेस में पुरुष और महिला वर्ग के लिए समान पुरस्कार रखे गए हैं। शीर्ष तीन स्थान पाने वाले एथलीटों को क्रमशः तीन लाख, ढाई लाख और दो लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिलेगी। इसके अलावा इवेंट रिकॉर्ड तोड़ने पर एक लाख रुपये का अतिरिक्त बोनस भी दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
23 हजार से अधिक धावक लेंगे हिस्सा
इस बार टाटा स्टील वर्ल्ड 25के कोलकाता में 23 हजार से अधिक धावकों ने पंजीकरण कराया है। यह प्रतियोगिता दुनिया की पहली वर्ल्ड एथलेटिक्स गोल्ड लेबल 25के रोड रेस है, जो भारतीय लंबी दूरी के धावकों को अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करती रही है।
गुलवीर सिंह बोले- रिकॉर्ड नहीं, बेहतर प्रदर्शन पर नजर
पुरुष वर्ग में अगुवाई कर रहे गुलवीर सिंह, जो मौजूदा भारतीय एलीट चैंपियन और इवेंट रिकॉर्ड धारक हैं, ने कहा कि उन पर किसी तरह का दबाव नहीं है। उन्होंने कहा, मेरा लक्ष्य पिछले साल से बेहतर करना है। मैं रिकॉर्ड से ज्यादा अपने प्रदर्शन और देश के लिए पदक जीतने पर ध्यान दे रहा हूं। पूर्व विजेता और कई बार के राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता सावन बरवाल ने कहा कि कड़ी प्रतिस्पर्धा उन्हें अपनी सीमाएं पहचानने और बेहतर करने की प्रेरणा देती है। उनके अनुसार, रोड रेस ट्रैक पर मजबूती देने में अहम भूमिका निभाती हैं।
महिला वर्ग में भी कांटे की टक्कर
महिला वर्ग में गत विजेता संजीवनी जाधव एक बार फिर खिताब बचाने उतरेंगी। दो बार की टाटा स्टील वर्ल्ड 25के विजेता संजीवनी शानदार फॉर्म में हैं। संजीवनी ने कहा, “गत विजेता के रूप में लौटना मेरे लिए दबाव नहीं, बल्कि प्रेरणा है। इस बार मेरा लक्ष्य नया इवेंट रिकॉर्ड बनाना है। उनकी राह में सबसे बड़ी चुनौती वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन 2025 की भारतीय विजेता सीमा पेश करेंगी। सीमा ने कहा कि उनकी तैयारी अच्छी रही है और अनुभवी धावकों के साथ दौड़ना उनके लिए सीखने का बड़ा मौका है।
मजबूत भारतीय एलीट फील्ड से बढ़ा रोमांच
पुरुष और महिला दोनों वर्गों में राष्ट्रीय चैंपियन, अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता, नए प्रतिभाशाली धावक और अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं। ऐसे में 10वें टाटा स्टील वर्ल्ड 25के कोलकाता में भारतीय एलीट वर्ग की दौड़ रोमांच, प्रतिस्पर्धा और उच्च स्तर के प्रदर्शन से भरपूर रहने की उम्मीद है।