सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Asian Games 2023: China nefarious act again, Arunachal Pradesh players stopped from going to Asian Games

Asian Games 2023: चीन की फिर नापाक हरकत, एशियाड में जाने से रोके गए अरुणाचल के खिलाड़ी, जानें पूरा मामला

हेमंत रस्तोगी, अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 21 Sep 2023 08:01 AM IST
विज्ञापन
सार

इससे पहले भी 26 जुलाई को विश्व यूनिवर्सिटी खेलों के लिए इन्हीं तीनों खिलाडिय़ों को चीन ने नत्थी वीजा जारी कर दिया था। इसके विरोध में भारत सरकार ने पूरी वूशु टीम को एयरपोर्ट से वापस बुला लिया था।

Asian Games 2023: China  nefarious act again, Arunachal Pradesh players stopped from going to Asian Games
इन खिलाड़ियों के साथ चीन पहले भी गलत कर चुका है - फोटो : सोशल मीडिया
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

चीन की एक और नापाक हरकत सामने आई है। उसने हांगझोऊ एशियाई खेलों के लिए अरुणाचल प्रदेश के तीन वूशु खिलाड़ियों को अंतिम क्षणों में वीजा नहीं दिया। भारतीय वूशु टीम बुधवार की रात नई दिल्ली से हांगझोऊ के लिए रवाना हो गई, लेकिन तीनों अरुणाचल प्रदेश के खिलाड़ी तेगा ओनिलु, लामगु मेपुंग और वांगसू न्येमान टीम के साथ नहीं जा पाए। बाकी टीम हांगझोऊ के लिए रवाना हो गई। खेल मंत्रालय और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) बुधवार को इन खिलाड़ियों के वीजा के प्रयास में लगे रहे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। एक खिलाड़ी को एयरपोर्ट से ही वापस लौटना पड़ा।
Trending Videos

इन्हीं को पहले भी जारी किया था नत्थी वीजा
इससे पहले भी 26 जुलाई को विश्व यूनिवर्सिटी खेलों के लिए इन्हीं तीनों खिलाडिय़ों को चीन ने नत्थी वीजा जारी कर दिया था। इसके विरोध में भारत सरकार ने पूरी वूशु टीम को एयरपोर्ट से वापस बुला लिया था। सूत्र बताते हैं कि खेल मंत्रालय, आईओए ने इन तीनों खिलाडिय़ों को वीजा जारी करने के लिए आयोजन समिति से बात की तो उनसे कहा गया कि इन खिलाडिय़ों को नत्थी वीजा जारी होगी। इसके लिए खेल मंत्रालय तैयार नहीं था।
विज्ञापन
विज्ञापन

वांग्सू को एयरपोर्ट पर बताया हांगकांग तक है वीजा
वांग्सू न्येमान को तो इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से वापस लौटना पड़ा। उनके पास एशियाई खेलों की आयोजन समिति से जारी एक्रिडिटेशन (मान्यता कार्ड) भी था। खिलाडिय़ों को एक्रिडिटेशन पर ही वीजा जारी किया गया है। वांगसू को एयरपोर्ट पर एयरलाइंस ने बताया कि वह केवल हांगकांग तक जा सकती हैं। उससे आगे का उनका वीजा नहीं है।

दो खिलाड़ियों का नहीं खुला ई मान्यता कार्ड
तेगा और मेपुंग के अलावा सूरज को एशियाई खेलों की आयोजन समिति ने ई एक्रिडिटेशन जारी किया था। जब इन खिलाड़ियों ने अपना एक्रिडिटेशन कंप्यूटर से निकालना चाहा तो सूरज का तो कार्ड आ गया, लेकिन तेगा और मेपुंग के कार्ड नहीं आए। सूत्र बताते हैं कि इन दोनों को कार्ड दिलाने के लिए भरसक प्रयास किए गए। तेगा, मेपुंग और वांग्सू के कोच प्रेमचंद्र ने अमर उजाला को बताया कि वीजा नहीं होने के चलते तीनों खिलाड़ी बुधवार को हांगझोऊ नहीं जा पाए हैं, लेकिन मंत्रालय और आईओए उन्हें बृहस्पतिवार को भेजने की कोशिश करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed