{"_id":"655d741c2b5535f14a020e8a","slug":"asian-para-archery-sheetal-rakesh-pair-in-the-final-indian-archers-made-it-to-the-final-of-eight-categories-2023-11-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Asian Para Archery: शीतल-राकेश की जोड़ी फाइनल में, भारतीय तीरंदाजों ने आठ वर्गों के फाइनल में बनाई जगह","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
Asian Para Archery: शीतल-राकेश की जोड़ी फाइनल में, भारतीय तीरंदाजों ने आठ वर्गों के फाइनल में बनाई जगह
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बैंकॉक।
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 22 Nov 2023 08:53 AM IST
सार
माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड तीरंदाजी अकादमी, जम्मू के शीतल देवी और राकेश कुमार ने मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में फिलीपीन को 155-139 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
विज्ञापन
शीतल और राकेश
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
एशियाई पैरा तीरंदाजी चैंपियनशिप में भारतीय तीरंदाजों ने इतिहास रचते हुए पहली बार रिकर्व और कंपाउंड के आठ वर्गों के फाइनल में जगह बना ली। बिना भुजाओं की तीरंदाज शीतल देवी और राकेश कुमार ने मंगलवार को भी शानदार प्रदर्शन किया। दोनों तीरंदाजों ने कंपाउंड मिश्रित टीम युगल के फाइनल में प्रवेश किया। राकेश ने इसके बाद सूरज सिंह के साथ मिलकर कंपाउंड ओपन युगल के फाइनल में भी जगह बनाई। आठों फाइनल बुधवार को खेले जाएंगे।
राकेश-सूरज की जोड़ी ने मलयेशिया को हराया
माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड तीरंदाजी अकादमी, जम्मू के शीतल देवी और राकेश कुमार ने मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में फिलीपीन को 155-139 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। शीतल और राकेश इससे पहले सोमवार को महिला और पुरुष एकल के फाइनल में भी जगह बना चुके हैं। राकेश ने इसके बाद सूरज सिंह के साथ पुरुष युगल के मुकाबले में मलयेशियाई जोड़ी को कड़े संघर्ष में 154-153 से पराजित किया। डब्ल्यू 1 युगल के सेमीफाइनल में आदिल मोहम्मद और नवीन दलाल ने कजाखस्तान को 128-118 से हराकर जीत हासिल की, जबकि महिला रिकर्व ओपन युगल के सेमीफाइनल में भारत ने थाईलैंड को 6-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
Trending Videos
राकेश-सूरज की जोड़ी ने मलयेशिया को हराया
माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड तीरंदाजी अकादमी, जम्मू के शीतल देवी और राकेश कुमार ने मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में फिलीपीन को 155-139 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। शीतल और राकेश इससे पहले सोमवार को महिला और पुरुष एकल के फाइनल में भी जगह बना चुके हैं। राकेश ने इसके बाद सूरज सिंह के साथ पुरुष युगल के मुकाबले में मलयेशियाई जोड़ी को कड़े संघर्ष में 154-153 से पराजित किया। डब्ल्यू 1 युगल के सेमीफाइनल में आदिल मोहम्मद और नवीन दलाल ने कजाखस्तान को 128-118 से हराकर जीत हासिल की, जबकि महिला रिकर्व ओपन युगल के सेमीफाइनल में भारत ने थाईलैंड को 6-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
विज्ञापन
विज्ञापन