{"_id":"60521a61d83a3a6fc0788170","slug":"all-england-badminton-championship-kidambi-srikanth-parupalli-kashyap-loses-in-first-round","type":"story","status":"publish","title_hn":"ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप: 38 मिनट में जीती सिंधु, अश्विनी-सिक्की ने भी पहली बाधा पार की","category":{"title":"Badminton","title_hn":"बैडमिंटन","slug":"badminton"}}
ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप: 38 मिनट में जीती सिंधु, अश्विनी-सिक्की ने भी पहली बाधा पार की
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: मुकेश कुमार झा
Updated Thu, 18 Mar 2021 05:18 AM IST
विज्ञापन

किदांबी श्रीकांत
विज्ञापन
विश्व चैंपयिन पीवी सिंधु ने और अश्विनी पोनप्पा व एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीत के साथ शानदार शुरूआत की। ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने अनुशासित प्रदर्शन करते हुए मलयेशिया की सोनिया चिया को 38 मिनट में 21-11, 21-17 से हराया। पांचवीं वरीयता प्राप्त सिंधु का सामना अब डेनमार्क की लाइन क्रिस्टोफर्सन से होगा।

Trending Videos
अश्विनी और सिक्की की जोड़ी ने थाईलैंड की बेनयापा ऐमसार्ड और नुंताकर्ण ऐमसार्ड की जोड़ी को 30 मिनट में 21-14, 21-12 से बाहर का रास्ता दिखा दिया। अश्विनी-सिक्की की जोड़ी का सामना बुल्गारिया की गैब्रिएला स्टोएवा और स्टेफानी स्टोएवा की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मात्र 19 मिनट में जीती सात्विक-चिराग की जोड़ी
सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी भी दूसरे दौर में पहुंच गई। सात्विक-चिराग की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने इंग्लैंड के निखार गर्ग और भारत के अनिरूद्ध मायेकर को मात्र 19 मिनट में 21-7, 21-10 से हराया। अगले दौर में भारतीय जोड़ी का सामना डेनमार्क के किम अस्ट्रूप और एंडर्स स्कारूप रास्मुसेन से होगा।
श्रीकांत व कश्यप हारे
आठवें वरीयता प्राप्त श्रीकांत को आयरलैंड के गैर वरीयता प्राप्त एनगुयेन नहाट से 11-21, 21-15, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा। यह मैच पूरे एक घंटे तक चला जिसमें आयरलैंड के खिलाड़ी ने दूसरा गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी की। राष्ट्रमंडल खेलो के पूर्व चैंपियन कश्यप को जापान के शीर्ष वरीय केंतो मोमोता से 42 मिनट तक चले मुकाबले में 13-21, 20-22 से पराजय मिली। एम आर अर्जुन व ध्रुव कपिला और जाकामपुडी मेघना और पूर्विशा एस राम की जोड़ी भी पहले ही दौर में हार गई।