{"_id":"5dc3b81a8ebc3e5b2a71b80c","slug":"china-open-2019-updates-of-p-kashyap-ponnappa-sai-praneeth-satwiksairaj-rankireddy-shetty","type":"story","status":"publish","title_hn":"सात्विक-चिराग की जोड़ी चीन ओपन के क्वार्टरफाइनल में, कश्यप-प्रणीत पोनप्पा सभी हारे","category":{"title":"Badminton","title_hn":"बैडमिंटन","slug":"badminton"}}
सात्विक-चिराग की जोड़ी चीन ओपन के क्वार्टरफाइनल में, कश्यप-प्रणीत पोनप्पा सभी हारे
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंशुल तलमले
Updated Thu, 07 Nov 2019 04:30 PM IST
विज्ञापन

सात्विक-चिराग की जोड़ी
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
चीन ओपन में गुरुवार को भारतीय खिलाड़ियों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद युगल दौर में एक मात्र खुशखबरी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने सुनाई। दोनों ने जापानी जोड़ी को 21-18, 21-23 और 21-11 से मात देते हुए क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले परूपल्ली कश्यप और बी साई प्रणीत दोनों पुरुष एकल स्पर्धा के दूसरे दौर से बाहर हो गए।

Trending Videos
प्रणीत ने डेनमार्क के चौथे वरीय एंडर्स एंटोनसेन के खिलाफ एक घंटे 24 मिनट तक चुनौती पेश की, लेकिन 11वीं रैंकिंग पर काबिज भारतीय को 20-22, 22-20, 21-16 से हार का मुंह देखना पड़ा। इससे पहले कश्यप डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन से सीधे गेम में हारकर बाहर हुए। विश्व रैंकिंग में 25वें स्थान पर काबिज कश्यप को सातवीं वरीयता प्राप्त एक्सेलसेन ने महज 43 मिनट में 21-13, 21-19 से हराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस साल कश्यप दूसरी बार एक्सेलसेन से हारे हैं। उन्हें मार्च में इंडिया ओपन में भी इसी प्रतिद्वंद्वी ने हराया था। पूर्व राष्ट्रमंडल खेल चैंपियन कश्यप इंडिया ओपन और कोरिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे। सत्विसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी का सफर भी समाप्त हो गया।
गैरवरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी को दक्षिण कोरिया के सियो सेयुंग जाए और चाये युजुंग की पांचवीं वरीय जोड़ी से 21-23, 16-21 से पराजय मिली। सिंधु और साइना जैसी दिग्गज पहले दौर में ही बाहर हो चुकी हैं।