{"_id":"5db027458ebc3e01463f5541","slug":"french-open-2019-live-updates-day-2","type":"story","status":"publish","title_hn":"फ्रेंच ओपनः साइना और सात्विक-चिराग की जोड़ी प्री-क्वार्टरफाइनल में, समीर-कश्यप और श्रीकांत बाहर","category":{"title":"Badminton","title_hn":"बैडमिंटन","slug":"badminton"}}
फ्रेंच ओपनः साइना और सात्विक-चिराग की जोड़ी प्री-क्वार्टरफाइनल में, समीर-कश्यप और श्रीकांत बाहर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंशुल तलमले
Updated Wed, 23 Oct 2019 11:14 PM IST
विज्ञापन

साइना नेहवाल
- फोटो : pti
विज्ञापन
भारत के किदाम्बी श्रीकांत और पारुपल्ली कश्यप फ्रेंच ओपन बैडमिंटन के पहले दौर से हारकर बाहर हो गए। श्रीकांत को चीनी ताइपे के दूसरी वरीयता प्राप्त चोउ तियेन चेन ने 15-21, 21-7, 21-14 से हराया। वहीं कश्यप हॉन्ग कॉन्ग के एंग का लोंग एंगस से 11-21, 9-21 से हार गए।

Trending Videos
भारत के समीर वर्मा को जापान के केंता निशिमोतो ने 20-22, 21-18, 21-18 से हराया। अब पुरुष एकल वर्ग में एकमात्र भारतीय शुभंकर डे बचे हैं, जो दूसरे दौर में इंडोनेशिया के शेसार हिरेन आर से खेलेंगे। मिश्रित युगल के पहले दौर में भारत के सात्विक साइराज रांकिरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा और प्रणाव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी हारकर बाहर हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
रांकिरेड्डी और पोनप्पा को चौथी वरीयता प्राप्त कोरिया के सियो सियुंग जाए और चाए युजुंग ने 21-17, 21-18 से हराया। वहीं चोपड़ा और रेड्डी को इंग्लैंड के क्रिस एडकाक और गैब्रियल एडकाक ने 21-13, 21-18 से मात दी।
वहीं, मेंस डबल मुकाबले में सात्विक साइराज रांकिरेड्डी और चिराग सेठी की जोड़ी ने नीदरलैंड्स की जेली मास और रॉबिन ताबेलिंग की जोड़ी को दो सेटों में 21-16, 21-14 हराकर इस इवेंट के प्री क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की कर ली है।
दिन के आखिरी मुकाबले में महिला एकल में साइना नेेेहवाल नेे हांगकांग की खिलाड़ी को 23-21, 21-17 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुँच गईं।