{"_id":"5d8c66fc8ebc3e93c3159aaa","slug":"korea-open-2019-p-kashyap-advances-to-mens-singles-quarterfinal","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरिया ओपन 2019: क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे कश्यप, कहां तक जाएगी आखिरी भारतीय उम्मीद","category":{"title":"Badminton","title_hn":"बैडमिंटन","slug":"badminton"}}
कोरिया ओपन 2019: क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे कश्यप, कहां तक जाएगी आखिरी भारतीय उम्मीद
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: अंशुल तलमले
Updated Thu, 26 Sep 2019 12:51 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी. कश्यप ने गुरुवार को यहां जारी कोरिया ओपन सुपर 500 टूर्नमेंट के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली है। कश्यप ने तीन गेम तक चले दूसरे दौर के रोमांचक मुकाबले में मलयेशिया के लिएव डैरेन को 21-17, 11-21, 21-12 से पराजित किया।
डैरेन ने पहले दौर के अपने मैच में चीन के दिग्गज खिलाड़ी लिन डैन को मात दी थी। अंतिम 8 में 33 वर्षीय कश्यप का सामना डेनमार्क के जॉन ओ जोर्गेन्शन और इंडोनेशिया के सिनिसूका गिनटिंग के बीच होने वाले राउंड ऑफ 16 के मुकाबले के विजेता से होगा।
कश्यप बुधवार को एकल वर्ग में जीत दर्ज करने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी थे। महिला एकल वर्ग में पीवी सिंधु, सायना नेहवाल और पुरुष एकल वर्ग में बी साई प्रणीत पहले दौर का मुकाबला हारकर टूर्नमेंट से बाहर हो चुके हैं। पहले दौर के मैच में कश्यप ने चीनी ताइपे के लू चिया हूंग को सीधे गेमों में 21-16, 21-16 से मात दी थी।
डैरेन ने पहले दौर के अपने मैच में चीन के दिग्गज खिलाड़ी लिन डैन को मात दी थी। अंतिम 8 में 33 वर्षीय कश्यप का सामना डेनमार्क के जॉन ओ जोर्गेन्शन और इंडोनेशिया के सिनिसूका गिनटिंग के बीच होने वाले राउंड ऑफ 16 के मुकाबले के विजेता से होगा।
कश्यप बुधवार को एकल वर्ग में जीत दर्ज करने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी थे। महिला एकल वर्ग में पीवी सिंधु, सायना नेहवाल और पुरुष एकल वर्ग में बी साई प्रणीत पहले दौर का मुकाबला हारकर टूर्नमेंट से बाहर हो चुके हैं। पहले दौर के मैच में कश्यप ने चीनी ताइपे के लू चिया हूंग को सीधे गेमों में 21-16, 21-16 से मात दी थी।

Trending Videos
डैरेन ने पहले दौर के अपने मैच में चीन के दिग्गज खिलाड़ी लिन डैन को मात दी थी। अंतिम 8 में 33 वर्षीय कश्यप का सामना डेनमार्क के जॉन ओ जोर्गेन्शन और इंडोनेशिया के सिनिसूका गिनटिंग के बीच होने वाले राउंड ऑफ 16 के मुकाबले के विजेता से होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कश्यप बुधवार को एकल वर्ग में जीत दर्ज करने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी थे। महिला एकल वर्ग में पीवी सिंधु, सायना नेहवाल और पुरुष एकल वर्ग में बी साई प्रणीत पहले दौर का मुकाबला हारकर टूर्नमेंट से बाहर हो चुके हैं। पहले दौर के मैच में कश्यप ने चीनी ताइपे के लू चिया हूंग को सीधे गेमों में 21-16, 21-16 से मात दी थी।
डैरेन ने पहले दौर के अपने मैच में चीन के दिग्गज खिलाड़ी लिन डैन को मात दी थी। अंतिम 8 में 33 वर्षीय कश्यप का सामना डेनमार्क के जॉन ओ जोर्गेन्शन और इंडोनेशिया के सिनिसूका गिनटिंग के बीच होने वाले राउंड ऑफ 16 के मुकाबले के विजेता से होगा।
कश्यप बुधवार को एकल वर्ग में जीत दर्ज करने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी थे। महिला एकल वर्ग में पीवी सिंधु, सायना नेहवाल और पुरुष एकल वर्ग में बी साई प्रणीत पहले दौर का मुकाबला हारकर टूर्नमेंट से बाहर हो चुके हैं। पहले दौर के मैच में कश्यप ने चीनी ताइपे के लू चिया हूंग को सीधे गेमों में 21-16, 21-16 से मात दी थी।