{"_id":"5d8f313b8ebc3e93ae3f3760","slug":"korea-open-indian-shuttler-parupalli-kashyap-losses-to-kento-momota","type":"story","status":"publish","title_hn":"कोरिया ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त, सेमीफाइनल में पारुपल्ली को नंबर एक खिलाड़ी मोमोता ने हराया","category":{"title":"Badminton","title_hn":"बैडमिंटन","slug":"badminton"}}
कोरिया ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त, सेमीफाइनल में पारुपल्ली को नंबर एक खिलाड़ी मोमोता ने हराया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: Rajeev Rai
Updated Sat, 28 Sep 2019 03:38 PM IST
विज्ञापन

पारुपल्ली कश्यप
- फोटो : social media
विज्ञापन
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप को कोरिया ओपन के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। शनिवार को यहां विश्व के नंबर एक जापानी खिलाड़ी केंटो मोमोता ने कश्यप को सीधे सेटों में 21-13 और 21-15 से हराया। 40 मिनट तक चले खेल में मोमोता पूरी तरह से कश्यप पर हावी रही और उन्हें एक भी मौका नहीं दिया।

Trending Videos
इस हार के साथ कश्यप का कोरिया ओपन विश्व टूर सुपर 500 के पुरूष एकल का सफर समाप्त हो गया। हैदराबाद के 33 साल के खिलाड़ी कश्यप के दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मोमोता से हारने के बाद भारत की चुनौती भी खत्म हो गई। सिंधु, साइना, प्रणीत के बहार होने के बाद कश्यप टूर्नामेंट में एकमात्र भारतीय बचे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन