{"_id":"5d5fff168ebc3e01702cf23e","slug":"saina-nehwal-and-parupalli-kashyap-unhappy-with-umpiring-in-bwf-world-championship","type":"story","status":"publish","title_hn":"विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर में साइना को मिली हार, अंपायरिंग पर उठाए सवाल","category":{"title":"Badminton","title_hn":"बैडमिंटन","slug":"badminton"}}
विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर में साइना को मिली हार, अंपायरिंग पर उठाए सवाल
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: Rajeev Rai
Updated Fri, 23 Aug 2019 08:28 PM IST
विज्ञापन

saina nehwal
विज्ञापन
दो बार की पदक विजेता साइना नेहवाल बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में हार कर बाहर हो गई। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता आठवीं वरीय साइना को तीसरे दौर में डेनमार्क की 12वीं वरीय मिया ब्लिचफेल्ट के हाथोें एक घंटे 12 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15,25-27, 12-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। साइना ने जकार्ता में 2015 में रजत और ग्लास्गो में 2017 में कांस्य पदक जीता था। हार के बाद साइना ने विश्व चैंपियनशिप में निम्न स्तरीय अंपायरिंग पर भी सवाल उठाए। मैच के दौरान आमतौर पर कोर्ट के बाहर बैठने वाले उनके पति और भारतीय खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप ने भी इस करीबी हार के बाद अंपायरिंग पर निराशा व्यक्त की।

Trending Videos
साइना ने कहा ‘मुझे अभी तक विश्वास नहीं हो रहा कि अंपायर ने दूसरे गेम में दो बार मैच पॉइंट को मेरे हक में नहीं दिया। अंपायर ने मुझे दूसरे गेम के मध्य में कहा लाइन अंपायर को अपना काम करने दें। मुझे यह समझ नहीं आया की अंपायर मैच पॉइंट के फैसले को कैसे पलट सकते हैं। बेहद ही खराब।’
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं साइना के पति और भारतीय खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप ने कहा ‘खराब अंपायरिंग के कारण दो मैच पॉइंट छीन लिए गए और कई गलत फैसले दिए गए। यह अविश्वसनीय है कि विश्व चैंपियनशिप में कई कोर्ट पर रिव्यू (अंपायर निर्णय समीक्षा प्रणाली) की सुविधा मौजूद नहीं है। हमारे खेल में कब सुधार आएगा? निराशाजनक।’