सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Coach told injured Mirabai Chanu to leave competition, she refused, dream of Asian Games medal not fulfilled

Asian Games: चोटिल मीराबाई चानू से कोच ने कहा छोड़ दो कंपटीशन तो कर दिया मना, नहीं पूरा हुआ एशियाड पदक का सपना

हेमंत रस्तोगी, अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sun, 01 Oct 2023 11:06 PM IST
सार

कंपटीशन शुरू होने से ठीक पहले मीरा जब वार्मअप एरिया में अभ्यास कर रही थीं, तभी उनकी दांई जांघ से जोर की आवाज आई, जिसे कोच ने भी सुना। मीरा दर्द से कराहने लगीं। कोच समझ गए की बड़ी इंजुरी हो गई है। उन्होंने मीरा से कहा कंपटीशन छोड़ देते हैं, लेकिन मीरा ने मना कर दिया।

विज्ञापन
Coach told injured Mirabai Chanu to leave competition, she refused, dream of Asian Games medal not fulfilled
मीराबाई चानू गिर गईं - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एशियाड के लिए हांगझोऊ रवाना होने से 10 दिन पहले तक मीराबाई चानू को लेकर कोच विजय शर्मा और टीम प्रबंधन तनाव में था। डॉ. एरोन हार्शिग से इलाज कराकर अमेरिका से लौटने के बाद मीरा की बाईं जांघ में खिचाव आ गया था। बावजूद इसके इलाज के साथ मीरा ने तैयारियां जारी रखीं। हांगझोऊ पहुंचने के बाद विजय ने मीरा से कहा कि 198 से 200 किलो वजन पर उनका कांस्य पदक आ सकता है। मीरा इस वजन को उठाने को लेकर आश्वस्त थीं।
Trending Videos


उन्हें विश्वास था कि उनका एशियाड पदक जीतने का सपना पूरा होगा, लेकिन शनिवार को ऐसा नहीं हुआ। कंपटीशन शुरू होने से ठीक पहले मीरा जब वार्मअप एरिया में अभ्यास कर रही थीं, तभी उनकी दांई जांघ से जोर की आवाज आई, जिसे कोच ने भी सुना। मीरा दर्द से कराहने लगीं। कोच समझ गए की बड़ी इंजुरी हो गई है। उन्होंने मीरा से कहा कंपटीशन छोड़ देते हैं, लेकिन मीरा ने मना कर दिया। उन्होंने कहा कि सर, सिर्फ एशियाड का पदक नहीं जीता है, इसके लिए यहां पूरा जोर लगाऊंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


Asian Games 2023: Mirabai Chanu Falls On Her Back While Trying To Lift 117  Kg, Finishes A Painful 4th
 

अंतिम क्षणों में बदलनी पड़ी रणनीति
आनन-फानन में विजय को रणनीति बदलनी पड़ी। मीरा को स्नैच में 86 किलो से शुरुआत करानी थी। उन्होंने तुरंत भार घटाकर 83 किलो कर दिया। मीरा ने दर्द के बीच इसे भी उठाया, लेकिन अगले दो प्रयासों में वह 86 किलो नहीं उठा सकीं। विजय कहते हैं कि उन्होंने कभी मीरा को इतने कम वजन से शुरुआत नहीं कराई, लेकिन मीरा कंपटीशन छोडऩे को राजी नहीं थीं। 83 किलो उठाने के बाद भी उन्होंने मीरा से कंपटीशन छोडऩे को कहा, लेकिन वह तैयार नहीं थीं।

चोटिल जांघ भार सहन नहीं कर पाई
क्लीन एंड जर्क में जब उन्होंने पहले प्रयास में 108 किलो वजन उठाया तो उन्होंने भी सोचा कि पदक के लिए प्रयास करते हैं। उन्होंने मीरा को 117 का वजन दिया। अगर वह यह वजन उठा लेतीं तो उनका कांस्य आ जाता, लेकिन मीरा की जांघ इतना भार सहन नहीं कर पाई। तीसरे प्रयास में जब वह गिर पड़ीं तो विजय मीरा को प्लेटफार्म से गोद में उठाकर वार्म एरिया में लाए। मीरा 2018 का एशियाड भी चोट के चलते नहीं खेल पाई थीं।

Mirabai Chanu's Asian Games campaign ends in heartbreak, finishes 4th
 

चोट है गंभीर
भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के अध्यक्ष सहदेव यादव बताते हैं कि मीरा की चोट गंभीर है। उन्होंने इस बारे में साई से बात की और मीरा को तत्काल मुंबई में डॉ. दिनशा पारदीवाला के पास भेजने का फैसला लिया गया। मीरा कोच विजय के साथ रविवार को सुबह मुंबई के लिए रवाना होंगी। वहां देखा जाएगा कि मीरा के टियर-1 या टियर-2 ग्रेड की चोट है। मीरा ने कुल 191 किलो भार उठाया और वह चौथे स्थान पर रहीं। उत्तर कोरिया की सोंगगुम ने 216 किलो वजन उठाकर विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण जीता, जबकि चीन की जियांग हुईहुआ 213 किलो के साथ दूसरे और थाईलैंड की सुखचरोन थान्याथोन 199 किलो के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed