{"_id":"61cdfd4db5137a0dab063926","slug":"corona-french-open-runner-up-pavlyuchenkova-corona-infected-suspected-of-playing-in-australian-open","type":"story","status":"publish","title_hn":"Corona: फ्रेंच ओपन की उपविजेता पाव्लुचेंकोवा कोरोना संक्रमित, ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने पर संदेह","category":{"title":"Sports","title_hn":"खेल","slug":"sports"}}
Corona: फ्रेंच ओपन की उपविजेता पाव्लुचेंकोवा कोरोना संक्रमित, ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने पर संदेह
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मेलबर्न
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 31 Dec 2021 12:11 AM IST
सार
रूस की इस 30 साल की खिलाड़ी ने कोरोना जांच में पॉजिटिव आने की पुष्टि करते हुए कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद मंगलवार से एकांतवास में हैं।
विज्ञापन
अनास्तासिया पाव्लुचेंकोवा
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
फ्रेंच ओपन की उपविजेता अनास्तासिया पाव्लुचेंकोवा कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। इससे उनके 17 जनवरी से शुरू होने वाले साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने पर संदेह है। रूस की इस 30 साल की खिलाड़ी ने कोरोना जांच में पॉजिटिव आने की पुष्टि करते हुए कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद मंगलवार से एकांतवास में हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- मेरा पूरी तरह से टीकाकरण (वैक्सीनेशन) हो गया है और मैं दुबई में सत्र की शुरुआत की तैयारी कर रही थी। हम हालांकि बहुत कठिन और अप्रत्याशित समय में जी रहे हैं।
अनास्तासिया ने कहा- अभी मैं पूरी तरह दूसरों से अलग, एक विशेष होटल में चिकित्सकों की निगरानी में सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रही हूं। वह अपने कॅरिअर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है 11वीं रैंकिंग पर हैं।
Trending Videos
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- मेरा पूरी तरह से टीकाकरण (वैक्सीनेशन) हो गया है और मैं दुबई में सत्र की शुरुआत की तैयारी कर रही थी। हम हालांकि बहुत कठिन और अप्रत्याशित समय में जी रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अनास्तासिया ने कहा- अभी मैं पूरी तरह दूसरों से अलग, एक विशेष होटल में चिकित्सकों की निगरानी में सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रही हूं। वह अपने कॅरिअर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में है 11वीं रैंकिंग पर हैं।