सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Football ›   Cristiano Ronaldo Sets New Goalscoring Record as Hungary Denies Portugal Early World Cup Berth

FIFA World Cup: क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बनाया क्वालिफायर्स का नया रिकॉर्ड, हंगरी ने पुर्तगाल का इंतजार बढ़ाया

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लिस्बन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 15 Oct 2025 12:16 PM IST
विज्ञापन
सार

पहले हाफ के इंजरी टाइम में रोनाल्डो ने एक और शानदार गोल करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया। यह उनका 50वें क्वालिफायर मैच में 41वां गोल था। यह एक ऐसा आंकड़ा है जिसे कोई भी पुरुष फुटबॉलर छू नहीं पाया है।

Cristiano Ronaldo Sets New Goalscoring Record as Hungary Denies Portugal Early World Cup Berth
रोनाल्डो (फाइल फोटो) - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पुर्तगाल के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक बार फिर इतिहास रच दिया। 40 साल की उम्र में भी रोनाल्डो ने दिखा दिया कि उनका गोल करने का जुनून अब भी बरकरार है। उन्होंने मंगलवार को हंगरी के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड कप 2026 क्वालिफायर में दो गोल दागे, जिससे उन्होंने एक नया विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया।
Trending Videos


रोनाल्डो अब विश्व कप क्वालिफायर में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 22वें मिनट में करीब से गोल दागकर फीफा विश्व कप क्वालिफायर्स में 40वां गोल पूरा किया, जिससे उन्होंने ग्वाटेमाला के पूर्व स्टार कार्लोस रूइज को पीछे छोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


Cristiano Ronaldo Sets New Goalscoring Record as Hungary Denies Portugal Early World Cup Berth
रोनाल्डो (फाइल फोटो) - फोटो : ANI
रोनाल्डो का रिकॉर्ड बढ़ा 41 गोल तक
पहले हाफ के इंजरी टाइम में रोनाल्डो ने एक और शानदार गोल करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया। यह उनका 50वें क्वालिफायर मैच में 41वां गोल था। यह एक ऐसा आंकड़ा है जिसे कोई भी पुरुष फुटबॉलर छू नहीं पाया है। इसके साथ ही रोनाल्डो के अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल गोलों की संख्या 143 हो गईस, जो कि पुरुष अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सबसे अधिक है। रोनाल्डो के नाम अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल के कुछ सबसे बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज हैं।
  • इतिहास में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय गोल: 133
  • पुरुष राष्ट्रीय टीम के लिए सर्वाधिक मैच: 215+
  • यूरोपीय चैंपियनशिप के इतिहास में सर्वाधिक गोल: 14

रोनाल्डो के नाम अब पुरुष अंतरराष्ट्रीय मैचों में रिकॉर्ड 143 गोल हो गए हैं। फीफा विश्व कप क्वालिफायर में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची हम आपको दिखा रहे हैं। रोनाल्डो से ज्यादा मैच खेलने के बावजूद, मेसी इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने अर्जेंटीना के लिए 72 विश्व कप क्वालिफाइंग मैचों में 36 गोल किए हैं।

फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी
  1. क्रिस्टियानो रोनाल्डो: 51 मैचों में 41 गोल
  2. कार्लोस रूइज: 47 मैचों में 39 गोल
  3. लियोनेल मेसी: 72 मैचों में 36 गोल
  4. अली डेई: 51 मैचों में 35 गोल
  5. रॉबर्ट लेवांदॉस्की: 42 मैचों में 33 गोल
  6. क्रिस वुड: 31 मैचों में 29 गोल
  7. सरदार अजमौन: 41 मैचों में 29 गोल
  8. एडिन जेको: 42 मैचों में 29 गोल
  9. लुइस सुआरेज: 64 मैचों में 29 गोल
  10. करीम बाघेरी: 29 मैचों में 28 गोल

Cristiano Ronaldo Sets New Goalscoring Record as Hungary Denies Portugal Early World Cup Berth
रोनाल्डो (फाइल फोटो) - फोटो : ANI
हंगरी ने आखिरी मिनट में बराबरी की
रोनाल्डो को 78वें मिनट में मैदान से बाहर बुलाया गया, जब पुर्तगाल 2-1 से आगे था। लेकिन मैच के इंजरी टाइम में डोमिनिक स्जोबोस्लाई ने हंगरी के लिए गोल दाग दिया और मुकाबला 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ। इस परिणाम ने पुर्तगाल को जल्दी वर्ल्ड कप क्वालिफिकेशन हासिल करने से रोक दिया। अगर पुर्तगाल यह मैच जीत जाता, तो वह दो मैच शेष रहते ही 2026 विश्व कप का टिकट पक्का कर सकता था।

Cristiano Ronaldo Sets New Goalscoring Record as Hungary Denies Portugal Early World Cup Berth
रोनाल्डो (फाइल फोटो) - फोटो : ANI
ग्रुप एफ में पुर्तगाल अब भी शीर्ष पर
हालांकि ड्रॉ के बावजूद पुर्तगाल की स्थिति अभी भी मजबूत है। टीम ग्रुप एफ में दूसरे स्थान पर मौजूद हंगरी से पांच अंकों की बढ़त बनाए हुए है। पुर्तगाल के पास अब भी अगले दो मैचों में जीत दर्ज कर वर्ल्ड कप 2026 के लिए सीधी एंट्री लेने का मौका है।

Cristiano Ronaldo Sets New Goalscoring Record as Hungary Denies Portugal Early World Cup Berth
रोनाल्डो (फाइल फोटो) - फोटो : ANI
रोनाल्डो की उम्र सिर्फ एक संख्या
40 साल की उम्र में रोनाल्डो का यह प्रदर्शन दुनिया को याद दिलाता है कि वह अब भी फुटबॉल के सबसे समर्पित एथलीटों में से एक हैं। अल नस्र क्लब के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे रोनाल्डो ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी साबित किया कि उम्र चाहे जो भी हो, जुनून और फिटनेस से सब कुछ संभव है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed