{"_id":"68ef1517957e4ccf2108497a","slug":"trump-threatens-to-move-world-cup-games-from-boston-though-fifa-decides-the-sites-2025-10-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"FIFA World Cup: 'बोस्टन से वर्ल्ड कप मैच हटा सकते हैं', ट्रंप की चेतावनी, बोले- लेकिन फैसला फीफा का होगा","category":{"title":"Football","title_hn":"फुटबॉल","slug":"football"}}
FIFA World Cup: 'बोस्टन से वर्ल्ड कप मैच हटा सकते हैं', ट्रंप की चेतावनी, बोले- लेकिन फैसला फीफा का होगा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, न्यूयॉर्क
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 15 Oct 2025 08:59 AM IST
विज्ञापन
सार
ट्रंप के इस बयान से राजनीतिक और खेल जगत दोनों में हलचल मच गई है। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि फीफा के अनुबंध और लॉजिस्टिक कारणों से अब किसी भी शहर को हटाना लगभग असंभव है, खासकर जब टूर्नामेंट की शुरुआत में अब केवल आठ महीने बचे हैं।

राष्ट्रपति ट्रंप को फीफा विश्व कप ट्रॉफी दिखाते इंफेंटिनो
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को चेतावनी दी कि वह अगले साल बोस्टन में खेले जाने वाले फीफा वर्ल्ड कप मैचों को कहीं और शिफ्ट कर सकते हैं। ट्रंप ने दावा किया कि बोस्टन के कुछ हिस्सों में हालिया अशांति के चलते कब्जा हो गया है। बोस्टन 2026 फीफा वर्ल्ड कप में सात मैचों की मेजबानी करने वाला है। यह टूर्नामेंट अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।

Trending Videos
मेयर मिशेल वू पर निशाना
ट्रंप से जब बोस्टन की मेयर मिशेल वू के बारे में पूछा गया, जो डेमोक्रेटिक पार्टी से हैं, तो उन्होंने कहा, 'वह बुद्धिमान हैं लेकिन कट्टर वामपंथी। हम ये मैच उनसे छीन सकते हैं। मुझे बोस्टन के लोग पसंद हैं और मुझे पता है कि सभी मैच हाउसफुल होंगे, लेकिन आपकी मेयर अच्छी नहीं हैं।' ट्रंप ने यह भी दावा किया कि 'प्रदर्शनकारी बोस्टन के हिस्सों पर कब्जा कर रहे हैं।' हालांकि उन्होंने कोई ठोस उदाहरण नहीं दिया। उन्होंने आगे कहा, 'हम उन्हें दो सेकंड में वापस पा सकते हैं।' मेयर वू के कार्यालय ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
ट्रंप से जब बोस्टन की मेयर मिशेल वू के बारे में पूछा गया, जो डेमोक्रेटिक पार्टी से हैं, तो उन्होंने कहा, 'वह बुद्धिमान हैं लेकिन कट्टर वामपंथी। हम ये मैच उनसे छीन सकते हैं। मुझे बोस्टन के लोग पसंद हैं और मुझे पता है कि सभी मैच हाउसफुल होंगे, लेकिन आपकी मेयर अच्छी नहीं हैं।' ट्रंप ने यह भी दावा किया कि 'प्रदर्शनकारी बोस्टन के हिस्सों पर कब्जा कर रहे हैं।' हालांकि उन्होंने कोई ठोस उदाहरण नहीं दिया। उन्होंने आगे कहा, 'हम उन्हें दो सेकंड में वापस पा सकते हैं।' मेयर वू के कार्यालय ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालिया प्रदर्शन और हिंसा
ट्रंप की यह टिप्पणी उस समय आई जब उन्होंने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से मुलाकात की। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं था कि वे किन घटनाओं का जिक्र कर रहे थे। दरअसल, इसी महीने बोस्टन कॉमन में हुए एक प्रो-पैलेस्टाइन प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई थी, जिसमें चार पुलिस अधिकारी घायल हुए और कई गिरफ्तारियां हुईं।
ट्रंप की यह टिप्पणी उस समय आई जब उन्होंने अर्जेंटीना के राष्ट्रपति से मुलाकात की। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं था कि वे किन घटनाओं का जिक्र कर रहे थे। दरअसल, इसी महीने बोस्टन कॉमन में हुए एक प्रो-पैलेस्टाइन प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई थी, जिसमें चार पुलिस अधिकारी घायल हुए और कई गिरफ्तारियां हुईं।
फीफा का अधिकार क्षेत्र
ट्रंप पहले भी संकेत दे चुके हैं कि वे कुछ शहरों को असुरक्षित” घोषित कर सकते हैं और 104 मैचों वाले फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी योजना में बदलाव कर सकते हैं। यह योजना 2022 में फीफा द्वारा तय की गई थी और इसमें अमेरिका के 11 शहरों (जैसे न्यूयॉर्क, लॉस एंजिलिस, सैन फ्रांसिस्को), मेक्सिको के तीन और कनाडा के दो शहर शामिल हैं।
हालांकि, विशेषज्ञों के अनुसार ट्रंप ऐसा नहीं कर सकते, क्योंकि वर्ल्ड कप की मेजबानी का अधिकार फीफा के पास है, न कि अमेरिकी सरकार के पास। फीफा के उपाध्यक्ष विक्टर मोंटाग्लियानी ने लंदन में एक खेल व्यवसाय सम्मेलन के दौरान कहा, 'यह फीफा का टूर्नामेंट है, फीफा का अधिकार क्षेत्र है, और निर्णय भी फीफा ही लेता है।'
ट्रंप पहले भी संकेत दे चुके हैं कि वे कुछ शहरों को असुरक्षित” घोषित कर सकते हैं और 104 मैचों वाले फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी योजना में बदलाव कर सकते हैं। यह योजना 2022 में फीफा द्वारा तय की गई थी और इसमें अमेरिका के 11 शहरों (जैसे न्यूयॉर्क, लॉस एंजिलिस, सैन फ्रांसिस्को), मेक्सिको के तीन और कनाडा के दो शहर शामिल हैं।
हालांकि, विशेषज्ञों के अनुसार ट्रंप ऐसा नहीं कर सकते, क्योंकि वर्ल्ड कप की मेजबानी का अधिकार फीफा के पास है, न कि अमेरिकी सरकार के पास। फीफा के उपाध्यक्ष विक्टर मोंटाग्लियानी ने लंदन में एक खेल व्यवसाय सम्मेलन के दौरान कहा, 'यह फीफा का टूर्नामेंट है, फीफा का अधिकार क्षेत्र है, और निर्णय भी फीफा ही लेता है।'
'मैं गियानी से बात करूंगा: ट्रंप'
इसके बावजूद, ट्रंप ने कहा, 'अगर मुझे लगे कि कोई शहर अच्छा काम नहीं कर रहा या वहां सुरक्षा की स्थिति खराब है, तो मैं गियानी (फीफा प्रमुख) को फोन करूंगा और कहूंगा कि मैचों को किसी दूसरे स्थान पर शिफ्ट करें और वह ऐसा कर देंगे।' उन्होंने फीफा अध्यक्ष गियानी इंफेंटिनो को शानदार व्यक्ति बताया और कहा कि वह शायद ऐसा करने से खुश न हों, लेकिन बहुत आसानी से कर सकते हैं।
इसके बावजूद, ट्रंप ने कहा, 'अगर मुझे लगे कि कोई शहर अच्छा काम नहीं कर रहा या वहां सुरक्षा की स्थिति खराब है, तो मैं गियानी (फीफा प्रमुख) को फोन करूंगा और कहूंगा कि मैचों को किसी दूसरे स्थान पर शिफ्ट करें और वह ऐसा कर देंगे।' उन्होंने फीफा अध्यक्ष गियानी इंफेंटिनो को शानदार व्यक्ति बताया और कहा कि वह शायद ऐसा करने से खुश न हों, लेकिन बहुत आसानी से कर सकते हैं।
प्रशासन की हालिया कार्रवाई
ट्रंप प्रशासन ने हाल ही में वॉशिंगटन और मेम्फिस में नेशनल गार्ड तैनात किए हैं। वहीं, शिकागो और पोर्टलैंड में ऐसा करने के प्रयास कानूनी विवादों में उलझ गए हैं। ट्रंप के इस बयान से राजनीतिक और खेल जगत दोनों में हलचल मच गई है। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि फीफा के अनुबंध और लॉजिस्टिक कारणों से अब किसी भी शहर को हटाना लगभग असंभव है, खासकर जब टूर्नामेंट की शुरुआत में अब केवल आठ महीने बचे हैं।
ट्रंप प्रशासन ने हाल ही में वॉशिंगटन और मेम्फिस में नेशनल गार्ड तैनात किए हैं। वहीं, शिकागो और पोर्टलैंड में ऐसा करने के प्रयास कानूनी विवादों में उलझ गए हैं। ट्रंप के इस बयान से राजनीतिक और खेल जगत दोनों में हलचल मच गई है। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि फीफा के अनुबंध और लॉजिस्टिक कारणों से अब किसी भी शहर को हटाना लगभग असंभव है, खासकर जब टूर्नामेंट की शुरुआत में अब केवल आठ महीने बचे हैं।