{"_id":"6471ea8504247845c6091d07","slug":"epl-manchester-united-get-champions-league-ticket-beat-chelsea-4-1-to-make-it-to-top-four-teams-2023-05-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"EPL: मैनचेस्टर यूनाइटेड को मिला चैंपियंस लीग का टिकट, चेल्सी को 4-1 से हराकर शीर्ष चार टीमों में बनाई जगह","category":{"title":"Football","title_hn":"फुटबॉल","slug":"football"}}
EPL: मैनचेस्टर यूनाइटेड को मिला चैंपियंस लीग का टिकट, चेल्सी को 4-1 से हराकर शीर्ष चार टीमों में बनाई जगह
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sat, 27 May 2023 05:03 PM IST
विज्ञापन
सार
डच कोच एरिक टेन हेग की कोचिंग में यूनाइटेड ने सत्र की शुरुआत में क्रिस्टियानो रोनाल्डो विवाद से उबरते हुए ईपीएल की शीर्ष चार टीमों में जगह पक्की कर ली है।

मैनचेस्टर यूनाइटेड
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos
विस्तार
मैनचेस्टर यूनाइटेड ने दो साल बाद फिर से चैंपियंस लीग के लिए क्वालिफाई कर लिया है। यूनाइटेड ने चेल्सी को 4-1 से हराकर इंग्लिश प्रीमियर लीग की शीर्ष चार टीमों में जगह पक्की कर ली। चैंपियंस लीग का टिकट हासिल करने के लिए ईपीएल की शीर्ष चार टीमों में शामिल होना जरूरी था। मैनेचेस्टर को सिर्फ ड्रॉ खेलने की जरूरत थी, लेकिन केशमीरो और ब्रूनो फर्नांडीज के शानदार प्रदर्शन की बदौलत यूनाइटेड ने अपने घरेलू मैदान ओल्ड ट्रैफर्ड पर शानदार जीत हासिल की।
कोच टेन हेग ने बताया सफल सत्र
डच कोच एरिक टेन हेग की कोचिंग में यूनाइटेड ने सत्र की शुरुआत में क्रिस्टियानो रोनाल्डो विवाद से उबरते हुए ईपीएल की शीर्ष चार टीमों में जगह पक्की कर ली है। मैनचेस्टर इस जीत के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है, लेकिन उसे और चौथे स्थान पर मौजूद न्यूकैसल को अभी एक-एक मैच खेलना है। टेन हैग ने जीत के बाद कहा कि यह हमारे लिए सफल सत्र रहा है, लेकिन सत्र अभी खत्म नहीं हुआ है। यूनाइटेड को वेंबले में तीन जून को ईपीएल विजेता मैनचेस्टर सिटी के साथ एफए कप का फाइनल भी खेलना है।
बदलाव के दौर से गुजर रहा है मैनचेस्टर यूनाइटेड
टेन हैग फरवरी में यूनाइटेड को 2017 के बाद उसकी पहली ट्रॉफी लीग कप के रूप में जिता चुके हैं। 20 बार ईपीएल का खिताब जीत चुके यूनाइटेड सर एलेक्स फर्ग्यूसन के जाने के बाद बदलाव के दौर से गुजर रहा है। तब से क्लब डेविड मोयेज, लुई वान गाल, जोस मोरीन्हो, ओल गनर साल्सकर जैसे मैनेजरों को बाहर का रास्ता दिखा चुका है। एजाक्स एम्सटर्डम के पूर्व कोच टेन हैग ने इसी सत्र में टीम की कमान संभाली है। यूनाइटेड तीन बार चैंपियंस लीग का भी खिताब जीत चुका है। अंतिम बार उसे 2007-08 में जीत मिली थी।
छठे मिनट में केशमीरो ने दिलाई बढ़त
यूनाइटेड को छठे ही मिनट में ब्राजीली मिडफील्डर केशमीरो ने हेडर के जरिए गोल कर बढ़त दिला दी। क्रिस्टियन एरिक्सन के क्रास पर केशमीरो ने हेडर जमाया। पहला हाफ के इंजुरी टाइम में एंथोनी मार्शल ने जाडेन सांको के पास पर गोल किया। दूसरे हाफ में यूनाइटेड के लिए ब्रूनो फर्नांडीज ने पेनाल्टी पर और चोटिल हो गए एंटोनी की जगह पर मार्कस रशफोर्ड ने चौथा गोल किया। चेल्सी के लिए 89वें मिनट में जेआओ फेलिक्स ने सांत्वना देने वाला गोल किया। चेल्सी के लिए पिछले 10 मैचों में यह आठवीं हार रही। एंटोनी को खेल के 29वें मिनट में चोट लगी। वह मैदान के बाहर चले गए। एफए कप के फाइनल में उनका खेलना मुश्किल लग रहा है।
विज्ञापन
Trending Videos
कोच टेन हेग ने बताया सफल सत्र
डच कोच एरिक टेन हेग की कोचिंग में यूनाइटेड ने सत्र की शुरुआत में क्रिस्टियानो रोनाल्डो विवाद से उबरते हुए ईपीएल की शीर्ष चार टीमों में जगह पक्की कर ली है। मैनचेस्टर इस जीत के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गया है, लेकिन उसे और चौथे स्थान पर मौजूद न्यूकैसल को अभी एक-एक मैच खेलना है। टेन हैग ने जीत के बाद कहा कि यह हमारे लिए सफल सत्र रहा है, लेकिन सत्र अभी खत्म नहीं हुआ है। यूनाइटेड को वेंबले में तीन जून को ईपीएल विजेता मैनचेस्टर सिटी के साथ एफए कप का फाइनल भी खेलना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बदलाव के दौर से गुजर रहा है मैनचेस्टर यूनाइटेड
टेन हैग फरवरी में यूनाइटेड को 2017 के बाद उसकी पहली ट्रॉफी लीग कप के रूप में जिता चुके हैं। 20 बार ईपीएल का खिताब जीत चुके यूनाइटेड सर एलेक्स फर्ग्यूसन के जाने के बाद बदलाव के दौर से गुजर रहा है। तब से क्लब डेविड मोयेज, लुई वान गाल, जोस मोरीन्हो, ओल गनर साल्सकर जैसे मैनेजरों को बाहर का रास्ता दिखा चुका है। एजाक्स एम्सटर्डम के पूर्व कोच टेन हैग ने इसी सत्र में टीम की कमान संभाली है। यूनाइटेड तीन बार चैंपियंस लीग का भी खिताब जीत चुका है। अंतिम बार उसे 2007-08 में जीत मिली थी।
छठे मिनट में केशमीरो ने दिलाई बढ़त
यूनाइटेड को छठे ही मिनट में ब्राजीली मिडफील्डर केशमीरो ने हेडर के जरिए गोल कर बढ़त दिला दी। क्रिस्टियन एरिक्सन के क्रास पर केशमीरो ने हेडर जमाया। पहला हाफ के इंजुरी टाइम में एंथोनी मार्शल ने जाडेन सांको के पास पर गोल किया। दूसरे हाफ में यूनाइटेड के लिए ब्रूनो फर्नांडीज ने पेनाल्टी पर और चोटिल हो गए एंटोनी की जगह पर मार्कस रशफोर्ड ने चौथा गोल किया। चेल्सी के लिए 89वें मिनट में जेआओ फेलिक्स ने सांत्वना देने वाला गोल किया। चेल्सी के लिए पिछले 10 मैचों में यह आठवीं हार रही। एंटोनी को खेल के 29वें मिनट में चोट लगी। वह मैदान के बाहर चले गए। एफए कप के फाइनल में उनका खेलना मुश्किल लग रहा है।