चाय दुकानदार रमेश कुमार की 11 वर्षीय बेटी पूजा कुमारी कानपुर शहर की एकमात्र ऐसी खिलाड़ी है, जिनका चयन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए यूपी टीम में हुआ है। पूजा 27 से 30 जनवरी तक तेलंगाना में होने वाली नेशनल सब जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी और कानपुर का प्रतिनिधित्व करेंगी। पूजा 22 किलो भार वर्ग की प्रतिस्पर्धा में अपना प्रदर्शन दिखाएंगी।
सिविल लाइंस निवासी रमेश कुमार परमट मंदिर के बाहर झोपड़ी बनाकर अपनी पत्नी फूलमती देवी, बड़ी बेटी पुष्पलता, छोटी बेटी पूजा कुमारी व बेटे आकाश कुमार के साथ रहते हैं। झोपड़ी में ही चाय की दुकान खोलकर परिवार चला रहे हैं।
{"_id":"5c3d644abdec22735a793795","slug":"tea-seller-s-daughter-got-selected-in-national-taekwondo-championship","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"चाय वाले की बेटी नेशनल ताइक्वांडो में चयनित, पढ़िए संघर्ष की कहानी","category":{"title":"Local Sports","title_hn":"स्थानीय खेल","slug":"local-sports"}}
चाय वाले की बेटी नेशनल ताइक्वांडो में चयनित, पढ़िए संघर्ष की कहानी
पुलकित तिवारी, अमर उजाला, कानपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Tue, 15 Jan 2019 02:33 PM IST
विज्ञापन

demo

Trending Videos

demo
पूजा वर्तमान में सिविल लाइंस स्थित कानपुर नर्सरी पब्लिक स्कूल में कक्षा 4 की छात्रा हैं। पूजा ने 2014 में ग्रीनपार्क में ताइक्वांडो की ट्रेनिंग लेना शुरू किया था। मात्र 4 साल की मेहनत व लगन की बदौलत पूजा ने कम उम्र में ही मंडल स्तर से राष्ट्र स्तर तक का सफर तय किया है।
सरकार की उपेक्षाओं का शिकार होने के बाद भी पूजा ने गरीबी से लड़कर अपने शहर के लिए कई मैडल जीते हैं। पूजा ने बताया कि ग्रीनपार्क से कुछ लड़के सफेद ड्रेस पहन कर निकलते थे, तो वह उन्हें देखा करती थी। उस ड्रेस से प्रभावित होकर पूजा ने भी ताइक्वांडो सीखना शुरू किया और आज वह राष्ट्र स्तर की खिलाड़ी बन गई है।
सरकार की उपेक्षाओं का शिकार होने के बाद भी पूजा ने गरीबी से लड़कर अपने शहर के लिए कई मैडल जीते हैं। पूजा ने बताया कि ग्रीनपार्क से कुछ लड़के सफेद ड्रेस पहन कर निकलते थे, तो वह उन्हें देखा करती थी। उस ड्रेस से प्रभावित होकर पूजा ने भी ताइक्वांडो सीखना शुरू किया और आज वह राष्ट्र स्तर की खिलाड़ी बन गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

demo
बिना डाइट दिए ही रोशन कर रही नाम
पूजा के पिता रमेश ने कहा कि परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि हम बेटी को भरपूर डाइट दे सकें। इसके बाद भी बेटी की लगन कम नहीं हुई। उसने कभी हार नहीं मानी। कोच सुशांत बेटी को फ्री में अभ्यास कराते हैं और समय समय पर उसकी आर्थिक रूप से हरसंभव मदद भी करते हैं। इसी वजह से बेटी शहर के बाहर होने वाली प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर शहर के लिए पदक ला रही है।
पूजा के पिता रमेश ने कहा कि परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि हम बेटी को भरपूर डाइट दे सकें। इसके बाद भी बेटी की लगन कम नहीं हुई। उसने कभी हार नहीं मानी। कोच सुशांत बेटी को फ्री में अभ्यास कराते हैं और समय समय पर उसकी आर्थिक रूप से हरसंभव मदद भी करते हैं। इसी वजह से बेटी शहर के बाहर होने वाली प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर शहर के लिए पदक ला रही है।

demo
मकान कच्चे और इरादे पक्के
कोच सुशांत ने कहा कि पूजा का मकान कच्चा है, मगर उसके इरादे पक्के हैं। शुरू से ही उसने खेल के प्रति अपना रुझान रखा और हर प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर पदकों पर कब्जा किया है। यदि ऐसे बच्चों को कोई प्रायोजक मिल जाए, तो ये एक दिन देश का भी नाम रोशन करेंगे।
कोच सुशांत ने कहा कि पूजा का मकान कच्चा है, मगर उसके इरादे पक्के हैं। शुरू से ही उसने खेल के प्रति अपना रुझान रखा और हर प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर पदकों पर कब्जा किया है। यदि ऐसे बच्चों को कोई प्रायोजक मिल जाए, तो ये एक दिन देश का भी नाम रोशन करेंगे।
विज्ञापन

demo
ऐसा रहा सफर
- 2015 में ग्रीनपार्क में हुई मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
- दिसंबर 2016 में कानपुर में हुई मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता।
- जनवरी 2017 में बाल भवन में हुई मंडल स्तर प्रतियोगिता प्रथम स्थान प्राप्त किया।
- मई 2017 में जयपुर में हुई भगवान महावीर ओपेन नेशनल प्रतियोगिता में रजत पदक जीता।
- जुलाई 2017 में कानपुर में हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता।
- नवंबर 2017 में बरेली में हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रजत पदक जीता।
- दिसंबर 2017 में कानपुर में हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता।
- जून 2018 में जयपुर में हुई महावीर ओपेन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में रजत पदक जीता।
- दिसंबर 2018 में हुई जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता।
- 2015 में ग्रीनपार्क में हुई मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
- दिसंबर 2016 में कानपुर में हुई मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता।
- जनवरी 2017 में बाल भवन में हुई मंडल स्तर प्रतियोगिता प्रथम स्थान प्राप्त किया।
- मई 2017 में जयपुर में हुई भगवान महावीर ओपेन नेशनल प्रतियोगिता में रजत पदक जीता।
- जुलाई 2017 में कानपुर में हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता।
- नवंबर 2017 में बरेली में हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रजत पदक जीता।
- दिसंबर 2017 में कानपुर में हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता।
- जून 2018 में जयपुर में हुई महावीर ओपेन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में रजत पदक जीता।
- दिसंबर 2018 में हुई जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता।