सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Mirabai Chanu Olympic ticket confirmed, despite adverse circumstances, she played in the World Cup and lifted

Mirabai: मीराबाई चानू का ओलंपिक टिकट पक्का, विपरीत परिस्थतियों के बावजूद विश्व कप में खेलीं

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, फुकेट (थाईलैंड)। Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 01 Apr 2024 11:34 PM IST
सार

मीरा ने रणनीति के मुताबिक काफी कम वजन से शुरुआत करते हुए कुल 184 किलो वजन उठाया और पांच लिफ्ट पास कीं। हालांकि वह ग्रुप बी में तीसरे स्थान पर रहीं। पेरिस के टिकट के लिए मीरा का इस टूर्नामेंट में भाग लेना अनिवार्य था।

विज्ञापन
Mirabai Chanu Olympic ticket confirmed, despite adverse circumstances, she played in the World Cup and lifted
मीराबाई चानू - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हांगझोऊ एशियाई खेलों में बुरी तरह चोटिल होने के बाद पुनर्वास के दौर से गुजरीं मीराबाई चानू ने सोमवार को विश्वकप में वापसी कर पेरिस ओलंपिक का टिकट पक्का कर लिया। मीरा ने बीते वर्ष अक्तूबर में हुए एशियाई खेलों के बाद पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय आयोजन में वजन उठाया। मीरा ने रणनीति के मुताबिक काफी कम वजन से शुरुआत करते हुए कुल 184 किलो वजन उठाया और पांच लिफ्ट पास कीं। हालांकि वह ग्रुप बी में तीसरे स्थान पर रहीं। पेरिस के टिकट के लिए मीरा का इस टूर्नामेंट में भाग लेना अनिवार्य था।
Trending Videos


रणनीति के मुताबिक कम वजन उठाया
यहां खेलना अनिवार्य नहीं होता तो मीरा विश्वकप में नहीं खेलतीं। उन्होंने अमेरिका से अपनी चोट का इलाज कराने के बाद कुछ सप्ताह पूर्व वजन उठाना शुरू किया है। कोच विजय शर्मा की रणनीति के मुताबिक उन्हें एकदम से ज्यादा वजन उठाने के लिए नहीं दिया जा सकता। विजय ने बताया सब कुछ रणनीति के मुताबिक हुआ और वह मीरा के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं। मीरा का सर्वश्रेष्ठ 205 किलो है, लेकिन उन्हें स्नैच में 75, 79, 81 किलो और क्लीन एंड जर्क में 98, 103, 106 वजन दिया गया। उन्होंने 106 वजन भी उठाया, लेकिन इसे अयोग्य करार दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस माह होगी ओलंपिक टिकट की घोषणा
मीरा का कहना है कि वापसी के बाद उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। उनका लक्ष्य पेरिस ओलंपिक के लिए स्थान सुरक्षित करना था, जो उन्होंने कर लिया है। अब उनका सारा ध्यान ओलंपिक की तैयारियों पर है। अंतरराष्ट्रीय संघ की पेरिस ओलंपिक क्वालिफिकेशन रैंकिंग में मीरा इस वक्त दूसरे स्थान पर हैं। शीर्ष 10 को पेरिस का टिकट मिलेगा। अप्रैल माह में दोबारा रैंकिंग जारी होने पर मीरा के ओलंपिक क्वालिफिकेशन की आधिकारिक घोषणा होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed