सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Olympic medalist Lovlina Borgohain will also change weight category, will reduce weight like Vinesh Phogat

Lovlina Borgohain: विनेश की तरह ओलंपिक के लिए वजन घटाएंगी लवलीना बोरगोहेन? मुक्केबाजी में नए फैसले ने चौंकाया

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 10 Apr 2025 05:06 PM IST
सार

आईओसी ने बुधवार को ओलंपिक 2028 के लिए कार्यक्रम और खिलाड़ियों के कोटा की घोषणा की। नए बदलाव के कारण लवलीना को या तो 70 किग्रा तक नीचे जाना होगा या 80 किग्रा से अधिक वजन वर्ग में अपना भाग्य आजमाना होगा। लवलीना आईओसी के फैसले से हैरान हैं।

विज्ञापन
Olympic medalist Lovlina Borgohain will also change weight category, will reduce weight like Vinesh Phogat
लवलीना और विनेश - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

टोक्यो ओलंपिक में भारत को मुक्केबाजी में पदक दिलाने वाली भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन भी अब अपने भारवर्ग में बदलाव करने पर विचार कर रही हैं। उन्होंने अपना वजन वर्ग घटाने का सोचा है। वह 75 किग्रा भार वर्ग की जगह 70 किग्रा वर्ग में जाने पर विचार कर रही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने 2028 में लॉस एंजिलिस में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए उनके मौजूदा 75 किग्रा भार वर्ग को खत्म कर दिया है। इससे पहले 2024 पेरिस ओलंपिक में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने भी भारवर्ग में बदलाव कर अपने नियमित वजन से कम वजन वाले भारवर्ग में हिस्सा लिया था। बाद में उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया था और उन्हें फाइनल में पहुंचने के बावजूद पदक से हाथ धोना पड़ा था। उन्होंने फाइनल वाले दिन वजन घटाने की काफी कोशिश की थी, लेकिन नहीं घटा सकी थीं।
Trending Videos

Olympic medalist Lovlina Borgohain will also change weight category, will reduce weight like Vinesh Phogat
विनेश फोगाट - फोटो : ANI
आईओसी ने किए हैं बड़े बदलाव
आईओसी ने बुधवार को ओलंपिक 2028 के लिए कार्यक्रम और खिलाड़ियों के कोटा की घोषणा की। नए बदलाव के कारण लवलीना को या तो 70 किग्रा तक नीचे जाना होगा या 80 किग्रा से अधिक वजन वर्ग में अपना भाग्य आजमाना होगा। इस फैसले से खुद लवलीना भी हैरान हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'यह मेरे लिए बिल्कुल नई जानकारी है। यह काफी चौंकाने वाली है। मुझे लगता है कि मुझे 70 किग्रा तक नीचे जाना होगा क्योंकि मेरे लिए 80 किग्रा से अधिक तक जाना मुश्किल होगा।'
विज्ञापन
विज्ञापन

Olympic medalist Lovlina Borgohain will also change weight category, will reduce weight like Vinesh Phogat
लवलीना - फोटो : PTI
लवलीना की कोच भी फैसले से हैरान
उनकी निजी कोच प्रणामिका बोरा भी इस घटनाक्रम से हैरान दिखीं। उन्होंने कहा कि फिटनेस और चिकित्सा मूल्यांकन के बाद ही नए वजन वर्ग को लेकरअंतिम फैसला किया जाएगा। बोरा ने कहा, 'मैं इस खबर से हैरान हूं। अभी किसी फैसले पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। वह 70 और 80 दोनों वजन वर्गों में लड़ सकती हैं, लेकिन हमें इस पर फैसला करने से पहले कुछ परीक्षण करने होंगे।'

Olympic medalist Lovlina Borgohain will also change weight category, will reduce weight like Vinesh Phogat
लवलीना - फोटो : ANI
लवलीना का प्राकृतिक वजन 74 किलोग्राम
मौजूदा समय में बोरगोहेन का प्राकृतिक वजन 74 किलोग्राम है। बोरा ने कहा कि बहुत अधिक वजन कम करने से ताकत में कमी आ सकती है। पेरिस ओलंपिक के लिए बोरगोहेन के साथ यात्रा करने वाली बोरा ने कहा, 'फिलहाल उसका प्राकृतिक वजन 74 किलोग्राम है और बहुत अधिक वजन कम करने से उसकी ताकत कम हो सकती है। इसलिए हम देखेंगे कि उसे किस चीज से अधिक फायदा मिलता है।'

Olympic medalist Lovlina Borgohain will also change weight category, will reduce weight like Vinesh Phogat
लवलीना - फोटो : ANI
मुक्केबाजी 2028 ओलंपिक में शामिल
मुक्केबाजी को पिछले महीने ही 2028 ओलंपिक में शामिल करने की पुष्टि की गई थी। मुक्केबाजी में पहली बार पुरुषों और महिलाओं की समान संख्या (प्रत्येक में सात) शामिल होंगी। नई ओलंपिक महिला श्रेणियों में 51 किग्रा (फ्लाईवेट), 54 किग्रा (बैंथमवेट), 57 किग्रा (फेदरवेट), 60 किग्रा (लाइटवेट), 65 किग्रा (वेल्टरवेट), 70 किग्रा (लाइट मिडिलवेट) और 80 किग्रा से अधिक (हैवीवेट) शामिल हैं। ओलंपिक के लिए पुरुषों की नई वजन श्रेणियां 55 किग्रा (बैंथमवेट), 60 किग्रा (लाइटवेट), 65 किग्रा (वेल्टरवेट), 70 किग्रा (लाइट मिडिलवेट), 80 किग्रा (लाइट हैवीवेट), 90 किग्रा (हैवीवेट) और 90 किग्रा से अधिक (सुपर हैवीवेट) हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed