{"_id":"6108605adba2d322970c9a1d","slug":"barshim-from-qatar-and-tamberi-from-italy-share-olympic-high-jump-gold","type":"story","status":"publish","title_hn":"मिसाल: कतर के मुताज एसा बार्शिम और इटली के गियानमार्को तांबेरी को ऊंची कूद में संयुक्त गोल्ड","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
मिसाल: कतर के मुताज एसा बार्शिम और इटली के गियानमार्को तांबेरी को ऊंची कूद में संयुक्त गोल्ड
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Jeet Kumar
Updated Tue, 03 Aug 2021 02:45 AM IST
सार
- 2.39 मीटर के ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ने के लिए दोनों ने किए तीन-तीन प्रयास
- फाइनल मुकाबले में मुताज और तांबरी दोनों ने लगाई 2.37 मीटर ऊंची कूद
विज्ञापन
Tokyo Olympic
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
ओलंपिक 2020 में खेल भावना की अद्भुत मिसाल पेश की गई। ट्रैक एंड फील्ड इवेंट के दौरान रविवार को पुरुषों की ऊंची कूद प्रतियोगिता में कतर के मुताज एसा बार्शिम और इटली के गियानमार्को तांबेरी ने गोल्ड मेडल साझा किया।
Trending Videos
फाइनल मुकाबले में मुताज और तांबरी दोनों ने 2.37 मीटर ऊंची कूद लगाई। इसके बाद 2.39 मीटर के ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ने के लिए दोनों ने तीन-तीन प्रयास किए। लेकिन असफल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पर ओलंपिक अधिकारी ने दोनों को जंप ऑफ के बारे में बताया। कहा कि इसमें जो जीतेगा, वह गोल्ड का हकदार होगा। इस पर कतर के बार्शिम ने पूछा कि क्या दोनों को गोल्ड मेडल मिल सकता है। अधिकारी ने हामी भर दी। उधर बार्शिम और तांबरी इशारों में सहमति जताई और एक-दूसरे को गले लग गए।
तांबरी के लिए यह बहुत खुशी का मौका था क्योंकि 2016 ओलंपिक में उनकी एड़ी में गंभीर चोट लगी थी। बड़ी मुश्किल से उन्होंने वापसी की थी। मेडल की घोषणा के बाद वह ट्रैक पर खुशी से लोटने और चिल्लाने लगे। उन्होंने कहा कि यह सपने जैसा है। उधर बार्शिम ने कहा कि तांबरी और वह साथ खेलते हैं। वह उनका करीबी दोस्त भी है। यह सच्ची खेल भावना है।