सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Other Sports ›   Chennai Grand Masters: Kemer remains on top of the table, draws match against Erigaisi, know the whole matter

Chennai Grand Masters: केमर तालिका में शीर्ष पर बरकरार, एरिगैसी से बाजी कराई ड्रॉ, जानें पूरा मामला

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 13 Aug 2025 09:35 AM IST
सार

अमेरिका के 22 साल के ग्रैंडमास्टर अवंडर लियांग ने उभरते हुए खिलाड़ियों के मुकाबले में भारत के 18 साल के प्रणव वी को ड्रॉ पर रोक दिया।

विज्ञापन
Chennai Grand Masters: Kemer remains on top of the table, draws match against Erigaisi, know the whole matter
अर्जुन एरिगैसी - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय  ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी ने मंगलवार को यहां चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के छठे दौर के मुकाबले में तालिका में शीर्ष पर चल रहे  विंसेंट केमर को बराबरी पर रोका। इस ड्रॉ बाजी के बाद जर्मनी के ग्रैंडमास्टर केमर ने मास्टर्स वर्ग की तालिका में एक अंक की बढ़त के साथ शीर्ष पर बरकरार है। एरिगैसी उनसे पीछे हैं।
Trending Videos


अमेरिका के 22 साल के ग्रैंडमास्टर अवंडर लियांग ने उभरते हुए खिलाड़ियों के मुकाबले में भारत के 18 साल के प्रणव वी को ड्रॉ पर रोक दिया। टूर्नामेंट में अब तक अजेय केमर ने एरिगैसी के खिलाफ आक्रामक शुरुआत कर दबदबा बनाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने शानदार रक्षण से उन्हें हावी नहीं होने दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


मास्टर्स वर्ग में विदित गुजराती और अनीश गिरी की बाजी ड्रॉ रही जबकि जॉर्डन वैन फोरेस्ट ने निहाल सरीन के खिलाफ काले मोहरों से खेलते हुए शानदार जीत हासिल की। कार्तिकेयन मुरली ने भी रे रॉबसन के साथ ड्रॉ खेला। चैलेंजर्स वर्ग में एम प्रणीश तालिका में शीर्ष पर चल रहे अभिमन्यु पुराणिक के अजेय क्रम को रोकने में सफल रहे। इससे  खिताब के लिए एकतरफा दिख रही दौड़ अब तीन खिलाड़ियों के रोमांचक मुकाबले में बदल गई।

इस जीत से प्रणीश, अभिमन्यु के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर आ गए हैं।  आर्यन चोपड़ा पर जीत के बाद लियोन ल्यूक मेंडोंका भी इन दोनों के साथ तालिका में शीर्ष पर है। महिला ग्रैंडमास्टर के मुकाबले में जीएम हरिका द्रोणावल्ली ने हमवतन वैशाली रमेशबाबू को हराया, जबकि अधिबान भास्करन ने दीप्तायन घोष को मात देकर रैंकिंग में सुधार किया।

 पीए इनियान और हर्षवर्धन जी बी के बीच का मैच ड्रॉ रहा। एक करोड़ रुपये की इनामी राशि वाले चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स का यह तीसरा सत्र है। इसमें मास्टर्स और चैलेंजर्स वर्ग में 10-10 खिलाड़ी राउंड रॉबिन प्रारूप में खेलते है।  मास्टर्स वर्ग के विजेता को 25 लाख रुपये जबकि चैलेंजर्स वर्ग के विजेता को सात लाख रुपये और 2026 मास्टर्स में स्थान मिलता है। यह टूर्नामेंट फिडे (शतरंज की वैश्विक संचालक) अंक भी प्रदान करता है, जिसमें मास्टर्स चैंपियन को कैंडिडेट्स क्वालिफिकेशन (2026  के लिए 24.5 अंक मिलते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed