सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Other Sports ›   coronavirus: other countries are asking information about playing China from Wrestling Federation

कुश्ती संघ से दूसरे देश चीन के खेलने को लेकर मांग रहे जानकारी

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली Published by: मुकेश कुमार झा Updated Sat, 15 Feb 2020 07:31 AM IST
विज्ञापन
coronavirus: other countries are asking information about playing China from Wrestling Federation
रेसलिंग (सांकेतिक चित्र) - फोटो : social Media
विज्ञापन

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में खेलने आ रहे देशों में कोरोना वायरस का डर घर करने लग पड़ा है। चैंपियनशिप में खेलने वाले देशों में यह जानकारी महत्वपूर्ण हो गई है कि इसमें चीन भाग ले रहा है या  नहीं। वाकई यह सच्चाई है कि भारतीय कुश्ती संघ को पिछले कुछ दिनों से रोजाना चीन के एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में खेलने को लेकर फोन आ रहे हैं। देश केवल यही जानकारी मांग रहे हैं कि चीन इस चैंपियनशिप में खेल रहा है या नहीं। कुश्ती संघ का यही जवाब होता है कि उन्हें अब तक वीजा जारी नहीं हुआ, लेकिन कोशिशें जारी हैं।

Trending Videos


मिडिल ईस्ट देश हैं सर्वाधिक चिंतित
कुश्ती संघ के एक अधिकारी के मुताबिक उनसे रोजाना कई देश चीन के खेलने को लेकर जानकारी मांग रहे हैं। हालांकि चीनी पहलवानों को अब तक वीजा जारी नहीं हुआ है। चीनी दल को तय कार्यक्रम के अनुसार 16 फरवरी को दिल्ली आना है। जिस तरह से देश चीन के बारे में जानकारी मांग रहे हैं उससे साफ है कि ज्यादातर देश चीनी पहलवानों से खेलने से बचना चाह रहे हैं। सर्वाधिक चिंता मध्य पूर्व एशिया के देशों में है। सीरिया, जार्डन, कुवैत जैसे देश कुश्ती संघ को कई बार फोन कर चुके हैं। उत्तर कोरिया के बाद तुर्कमेनिस्तान ने भी चैंपियनशिप से नाम वापस ले लिया। उनकी सरकार ने चैंपियनशिप में खेलने को मंजूरी नहीं दी।
विज्ञापन
विज्ञापन


चीन को वीजा मिलना होता जा रहा मुश्किल
कुश्ती की सर्वोच्च अंतरराष्ट्रीय संस्था यूडब्लडब्लू ने चीन और पाकिस्तान को वीजा दिए जाने के बारे में कुश्ती संघ को सख्ती से कह रखा है, लेकिन जिस तरह की स्थितियां बनी हैं उसमें चीन को वीजा मिलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। चीन की टीम को 16 को पहुंचना है और शनिवार को बीजिंग में भारतीय दूतावास बंद रहेगा। चीन को अब तक स्वास्थ्य और विदेश मंत्रालय की भी हरी झंडी नहीं मिल है। चीन को वीजा जारी नहीं किए जाने की स्थिति में कुश्ती संघ को यूडब्लूडब्लू और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक परिषद की कार्रवाई का शिकार होना पड़ सकता है। वीजा का मामला कितना  गंभीर हो चुका है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भारतीय ओलंपिक संघ ने कुश्ती संघ पर इस मामले में दबाव बनाया हुआ है। कुश्ती संघ के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को खेल सचिव राधेश्याम जुलानिया से मुलाकात पाकिस्तान, चीन को वीजा जारी किए जाने की गुहार लगाई है। पाकिस्तान को विदेश मंत्रालय की ओर से हरी झंडी मिल गई है। उनके पांच पहलवानों को सोमवार तक वीजा मिलने की उम्मीद है। पाकिस्तानी पहलवानों को 20 फरवरी को आना है।

पाक को हरी झंडी 
संघ के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को खेल सचिव राधेश्याम जुलानिया से मुलाकात पाकिस्तान और चीन को वीजा जारी करने की गुहार लगाई है। पाकिस्तान को विदेश मंत्रालय की ओर से हरी झंडी मिल गई है। उनके पांच पहलवानों को सोमवार तक वीजा मिलने की उम्मीद है। पाकिस्तानी पहलवानों को 20 फरवरी को आना है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed