Tokyo Paralympics: चांदी जीतने वाली भाविना पर शुरू हुई धनवर्षा, गुजरात सरकार देगी तीन करोड़ का नकद इनाम
भाविना की जीत के बाद अब उनपर इनामों की बारिश भी होने लगी है। गुजरात सरकार ने उन्हें तीन करोड़ रूपये का नकद पुरुस्कार देने का एलान किया है।
विस्तार
टोक्यो पैरालंपिक 2020 में भारत की झोली में पहला पदक आ चुका है। भाविना पटेल ने पैरा टेबल टेनिस के क्लास 4 स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया। भाविना को खिताबी मुकाबले में चीन की नंबर एक खिलाड़ी के हाथों हार का सामना करना पड़ा। हार के बावजूद भाविना ने रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया। भाविना के पदक जीतने पर उन्हें हर तरफ से बधाईया मिल रही हैं।
भाविना फाइनल में स्वर्ण पदक जीते से चूक गईं। खिताबी मुकाबले में उन्हें चीन की झोउ यिंग ने 3-0 से मात दी। चीनी खिलाड़ी ने यह मैच 11-7, 11-5, 11-6 के अंतर से जीता। झोउ यिंग शुरुआत से ही भारतीय एथलीट पर बढ़त बनाने में सफल रहीं। इसके बाद भाविना ने कई बार वापसी करने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुईं। फाइनल हारने के बावजूद भारतीय टेबिल टेनिस खिलाड़ी भाविना ने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।
भाविना की जीत के बाद अब उनपर इनामों की बारिश भी होने लगी है। गुजरात सरकार ने उन्हें तीन करोड़ रूपये का नकद पुरुस्कार देने का एलान किया है। राज्य सरकार की तरफ से जारी ट्वीट में कहा गया, 'सीएम विजय रुपाणी ने मेहसाणा जिले की पैरा पेडलर भाविना पटेल को दिव्यांग खेल रत्न प्रोत्साहन पुरुस्कार योजना का तहत तीन करोड़ रूपये का नकद इनाम देने का एलान किया है।'
CM Shri @vijayrupanibjp announces a cash prize of ₹ 3 crore for Bhavina Patel, a para-paddler from Mehsana district, under the State Govt's 'Divyang Khel Ratna Protsahan Puraskar Yojana' for her historic achievement at the #TokyoParalympics
— CMO Gujarat (@CMOGuj) August 29, 2021
इससे पहले टेबल टेनिस ऑफ इंडिया के प्रेसीडेंट और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भाविना पटेल के टोक्यो पैरालंपिक में रजत पदक जीतने पर 31 लाख रुपये का पुरस्कार देने का एलान किया है।
Table Tennis Federation of India (TTFI) will give Rs 31 lakhs to Bhavina Patel for winning a Silver medal at Paralympic Games: TTFI President and Haryana Deputy CM Dushyant Chautala pic.twitter.com/5mXPZXjaJM
— ANI (@ANI) August 29, 2021