{"_id":"6839511017caa8d1ed037a48","slug":"gukesh-won-a-thrilling-match-against-caruana-in-norway-chess-tournament-erigaisi-lost-to-carlsen-2025-05-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Norway Chess: नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में गुकेश ने कारुआना के खिलाफ रोमांचक मैच जीता, एरिगैसी कार्लसन से हारे","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
Norway Chess: नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में गुकेश ने कारुआना के खिलाफ रोमांचक मैच जीता, एरिगैसी कार्लसन से हारे
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, स्टावेंगर (नॉर्वे)
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 30 May 2025 12:02 PM IST
सार
कारुआना गुकेश के शानदार रक्षात्मक कौशल के सामने चार घंटे से अधिक समय तक चले रोमांचक मुकाबले को भुनाने में नाकाम रहे। मुकाबले का परिणाम हासिल करने के लिए ‘आर्मागेडन’ टाई-ब्रेक का इस्तेमाल किया गया।
विज्ञापन
एरिगैसी और गुकेश
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
मौजूदा विश्व चैंपियन भारत के डी गुकेश ने नॉर्वे शतरंज के ओपन’ वर्ग में अमेरिका के ग्रैंड मास्टर फैबियानो कारुआना के खिलाफ रोमांचक आर्मागेडन टाई-ब्रेक में जीत हासिल की लेकिन अर्जुन एरिगैसी को मैग्नस कार्लसन के कौशल के आगे हार का सामना करना पड़ा।
Trending Videos
कारुआना के खिलाफ मजबूत स्थिति में दिखे गुकेश
विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी कारुआना गुरुवार को अपना 19वां जन्मदिन मनाने वाले भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ चौथे दौर में मजबूत स्थिति में थे। वह हालांकि गुकेश के शानदार रक्षात्मक कौशल के सामने चार घंटे से अधिक समय तक चले रोमांचक मुकाबले को भुनाने में नाकाम रहे। मुकाबले का परिणाम हासिल करने के लिए ‘आर्मागेडन’ टाई-ब्रेक का इस्तेमाल किया गया।
विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी कारुआना गुरुवार को अपना 19वां जन्मदिन मनाने वाले भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ चौथे दौर में मजबूत स्थिति में थे। वह हालांकि गुकेश के शानदार रक्षात्मक कौशल के सामने चार घंटे से अधिक समय तक चले रोमांचक मुकाबले को भुनाने में नाकाम रहे। मुकाबले का परिणाम हासिल करने के लिए ‘आर्मागेडन’ टाई-ब्रेक का इस्तेमाल किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्लसन छह खिलाड़ियों में शीर्ष पर
सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन गुकेश और एरिगैसी दोनों अब छह खिलाड़ियों के बीच 4.5 अंकों के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर हैं। कार्लसन आठ अंकों के साथ शीर्ष पर है। उनके बाद कारुआना (सात अंक) और अमेरिका के ही हिकारू नाकामुरा (5.5 अंक) हैं। गुकेश सफेद मोहरों से खेल रहे थे और उन्हें ‘आर्मागेडन’ में तीन मिनट का बड़ा फायदा मिला था। इसमें सफेद मोहरों को 10 मिनट और काले मोहरों को सात मिनट मिलते हैं।
सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन गुकेश और एरिगैसी दोनों अब छह खिलाड़ियों के बीच 4.5 अंकों के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर हैं। कार्लसन आठ अंकों के साथ शीर्ष पर है। उनके बाद कारुआना (सात अंक) और अमेरिका के ही हिकारू नाकामुरा (5.5 अंक) हैं। गुकेश सफेद मोहरों से खेल रहे थे और उन्हें ‘आर्मागेडन’ में तीन मिनट का बड़ा फायदा मिला था। इसमें सफेद मोहरों को 10 मिनट और काले मोहरों को सात मिनट मिलते हैं।
गुकेश ने 1.5 अंक हासिल किए
क्लासिकल मुकाबले में मुश्किल स्थिति से बाहर आने के महज 15 मिनट के अंदर भारतीय खिलाड़ी ने कारुआना को मात देते हुए 1.5 अंक हासिल किए। क्लासिकल प्रारूप में जीत से खिलाड़ियों को इस डबल-राउंड रॉबिन प्रारूप टूर्नामेंट में तीन अंक मिलते हैं, जबकि ड्रॉ से उन्हें एक-एक अंक मिलता है। खिलाड़ियों को हालांकि जीत हासिल करने के लिए ‘आर्मगेडन’ टाई-ब्रेक खेलना होता है, जिसके विजेता को आधा अंक मिलता है।
क्लासिकल मुकाबले में मुश्किल स्थिति से बाहर आने के महज 15 मिनट के अंदर भारतीय खिलाड़ी ने कारुआना को मात देते हुए 1.5 अंक हासिल किए। क्लासिकल प्रारूप में जीत से खिलाड़ियों को इस डबल-राउंड रॉबिन प्रारूप टूर्नामेंट में तीन अंक मिलते हैं, जबकि ड्रॉ से उन्हें एक-एक अंक मिलता है। खिलाड़ियों को हालांकि जीत हासिल करने के लिए ‘आर्मगेडन’ टाई-ब्रेक खेलना होता है, जिसके विजेता को आधा अंक मिलता है।
गुकेश ने पिछले मैच में नाकामुरा को हराया था
पिछले मुकाबले में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी नाकामुरा के खिलाफ क्लासिकल दौर में शानदार जीत के बाद गुकेश ने दबाव में एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन किया। गुकेश ने बाद में कहा कि वह अपने जन्मदिन पर खेलना पसंद नहीं करते हैं, लेकिन इस मनोबल बढ़ाने वाली जीत को खुशी से स्वीकार करेंगे। उन्होंने कहा, 'मैं अपने अधिकांश जन्मदिन पर मुकाबला हार जाता हूं, इसलिए मुझे खुशी है कि क्लासिकल में ऐसा नहीं हुआ। जब मैं खेल रहा था तो मुझे अच्छा लग रहा था कि मैं पिछड़ रहा हूं, लेकिन मैंने खुद से कहा कि ‘फिर से ऐसा नहीं होना चाहिए।'
पिछले मुकाबले में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी नाकामुरा के खिलाफ क्लासिकल दौर में शानदार जीत के बाद गुकेश ने दबाव में एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन किया। गुकेश ने बाद में कहा कि वह अपने जन्मदिन पर खेलना पसंद नहीं करते हैं, लेकिन इस मनोबल बढ़ाने वाली जीत को खुशी से स्वीकार करेंगे। उन्होंने कहा, 'मैं अपने अधिकांश जन्मदिन पर मुकाबला हार जाता हूं, इसलिए मुझे खुशी है कि क्लासिकल में ऐसा नहीं हुआ। जब मैं खेल रहा था तो मुझे अच्छा लग रहा था कि मैं पिछड़ रहा हूं, लेकिन मैंने खुद से कहा कि ‘फिर से ऐसा नहीं होना चाहिए।'
कार्लसन ने एरिगैसी के खिलाफ रणनीतिक श्रेष्ठता दिखाई
विश्व के नंबर एक कार्लसन ने काले मोहरों से खेलते हुए भारत के दूसरे नंबर के खिलाड़ी एरिगैसी के खिलाफ अंतिम गेम में अपनी रणनीतिक श्रेष्ठता दिखाई और पूरे तीन पूर्ण अंक अर्जित किए। पिछले दो चरण में दो बार ‘आर्मागेडन गेम’ हारने वाले नॉर्वे के सुपरस्टार ने घरेलू दर्शकों के सामने इस जीत के साथ दमदार वापसी की। पिछले दौर में कारुआना से हारने के बाद एरिगैसी के लिए यह दो दिनों में दूसरा झटका था।
विश्व के नंबर एक कार्लसन ने काले मोहरों से खेलते हुए भारत के दूसरे नंबर के खिलाड़ी एरिगैसी के खिलाफ अंतिम गेम में अपनी रणनीतिक श्रेष्ठता दिखाई और पूरे तीन पूर्ण अंक अर्जित किए। पिछले दो चरण में दो बार ‘आर्मागेडन गेम’ हारने वाले नॉर्वे के सुपरस्टार ने घरेलू दर्शकों के सामने इस जीत के साथ दमदार वापसी की। पिछले दौर में कारुआना से हारने के बाद एरिगैसी के लिए यह दो दिनों में दूसरा झटका था।
महिला वर्ग में वैशाली को मिली जीत
महिला वर्ग में एक रोमांच से भरे दिन में भारत की आर. वैशाली ने ‘आर्मागेडन’ टाई-ब्रेक में यूक्रेन की अन्ना मुजीचुक को मात देकर महत्वपूर्ण आधा अंक अर्जित किया, जबकि विश्व चैंपियन वेनजुन जू ने कोनेरू हम्पी को हराया। भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी हम्पी तालिका में मुजीचुक के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। दोनों खिलाड़ियों के नाम सात-सात अंक है। वैशाली 3.5 अंकों के साथ छठे स्थान है।
महिला वर्ग में एक रोमांच से भरे दिन में भारत की आर. वैशाली ने ‘आर्मागेडन’ टाई-ब्रेक में यूक्रेन की अन्ना मुजीचुक को मात देकर महत्वपूर्ण आधा अंक अर्जित किया, जबकि विश्व चैंपियन वेनजुन जू ने कोनेरू हम्पी को हराया। भारत की शीर्ष महिला खिलाड़ी हम्पी तालिका में मुजीचुक के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। दोनों खिलाड़ियों के नाम सात-सात अंक है। वैशाली 3.5 अंकों के साथ छठे स्थान है।