सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Other Sports ›   Tokyo Olympics India Players Tokyo Paralympics: Know how much Olympic and Paralympic players are paid for their performance in the Games what is Prize for Gold Silver and Bronze Medals Winner

Tokyo Paralympics 2021: सिर्फ एक मेडल और सर्टिफिकेट के लिए पसीना बहाते हैं खिलाड़ी, इनाम में नहीं मिलता एक भी रुपया, जानें क्यों

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, टोक्यो Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र Updated Wed, 08 Sep 2021 09:52 AM IST
सार
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के प्रावधानों के मुताबिक, ओलंपिक में टॉप-3 विजेता खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल से नवाजा जाता है। वहीं, टॉप-8 खिलाड़ियों को डिप्लोमा दिया जाता है। दरअसल, ओलंपिक के संस्थापक खेलों को शिक्षा का हिस्सा मानते थे।
विज्ञापन
loader
Tokyo Olympics India Players Tokyo Paralympics: Know how much Olympic and Paralympic players are paid for their performance in the Games what is Prize for Gold Silver and Bronze Medals Winner
ओलंपिक में जीतने वाले खिलाड़ियों को सिर्फ पदक और सर्टिफिकेट ही दिया जाता है। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

जापान के टोक्यो में इस साल हुए ओलंपिक और पैरालंपिक गेम्स में भारतीय दल ने अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। टीम को ओलंपिक में एक गोल्ड समेत सात मेडल्स मिले, जबकि पैरालंपिक टीम ने पिछले सारे रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए 19 मेडल हासिल किए। इनमें पिछले 53 साल के कुल मेडल्स से भी ज्यादा गोल्ड (5), सिल्वर (8) और ब्रॉन्ज (6) शामिल रहे। मेडल्स के लिए इतना पसीना बहाने पर जहां केंद्र और राज्य सरकार के साथ कई संस्थानों ने खिलाड़ियों पर इनामों की बारिश कर दी। ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल भी उठा कि आखिर ओलंपिक गेम्स के आयोजनकर्ता प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को इनाम में क्या देता है? वहीं, स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र के अलावा आयोजकों के तरफ से इनाम में क्या-क्या दिया जाता है?



करीब 15 हजार एथलीट्स ने लिया था हिस्सा

गौरतलब है कि टोक्यो ओलंपिक गेम्स में करीब 11 हजार एथलीट्स ने हिस्सा लिया, जबकि पैरालंपिक में 4 हजार एथलीट्स पहुंचे। लेकिन अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ के नियमों के मुताबिक, गेम्स में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के साथ-साथ मेडल विजेताओं को भी कोई इनामी राशि देने का प्रावधान नहीं है। टॉप-3 परफॉर्मर्स को आईओसी की तरफ से मेडल और सर्टिफिकेट तो मिलता है, लेकिन कोई रकम नहीं दी जाती। वहीं, टॉप-8 खिलाड़ियों को सिर्फ डिप्लोमा दिया जाता है। यानी हर चार साल में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ी जमकर पसीना बहाते हैं, लेकिन कई इवेंट्स में उनका खेल दिखाकर पैसे कमाने वाले आयोजनकर्ता और आईओसी उन्हें कमाई से एक ढेला भी नहीं देते। 

कहां-कहां से होती है आईओसी की कमाई?

न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के अनुमान के मुताबिक, इस बार टिकटों की बिक्री न होने की वजह से आयोजनकर्ताओं को खासा नुकसान भी हुआ है। हालांकि, इसके बावजूद अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ ने टेलीविजन और सैटेलाइट राइट्स बेचकर करीब 3 से 4 अरब डॉलर की कमाई की है। अगर अमेरिकी ब्रॉडकास्टर्स की बात करें तो 2021 से लेकर 2032 तक होने वाले गेम्स के लिए एनबीसी नेटवर्क ने 7.65 अरब डॉलर (करीब 56 हजार 201 करोड़ रुपए) चुकाए हैं। यानी सालाना के 14 करोड़ रुपए से भी ज्यादा। 

वहीं, भारत में सिर्फ 2020 के ओलंपिक ब्रॉडकास्ट के लिए सोनी नेटवर्क को 1.2 करोड़ डॉलर्स (करीब 88 करोड़ रुपए) चुकाने पड़े। हालांकि, 2016 में स्टार स्पोर्ट्स ने रियो ओलंपिक के अधिकारों के लिए 2 करोड़ डॉलर (तब करीब 120 करोड़ रुपए) चुकाए थे। 

ओलंपिक में क्यों नहीं है खिलाड़ियों को इनामी राशि देने का प्रावधान?

आधुनिक ओलंपिक की शुरुआत करने वाले पियरे बैरन डी कूबर्टिन पर अंग्रेजी स्कूलों का काफी प्रभाव था। यहां पढ़ने वाले अधिकतर लोग अभिजात वर्ग से आने वाले थे, जहां खेलों को जीवन और शिक्षा का हिस्सा करार दिया जाता था। इसलिए जब कूबर्टिन ने ओलंपिक की शुरुआत कराई तो इससे इनामी राशि या आर्थिक मदद को दूर रखने की कोशिश की। इतना ही नहीं कमाई के लिए खेलने वाले प्रोफेशनल्स के भी ओलंपिक में हिस्सा लेने पर पाबंदी थी। ओलंपिक को सिर्फ अनुभवहीन या अव्यवसायी खिलाड़ियों के लिए ही खोला गया था। लेकिन 1990 के बाद ओलंपिक गेम्स में प्रोफेशनल खिलाड़ियों को भी मौके दिए जाने लगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

Next Article

Election

Followed