{"_id":"61c60c9aafdb2b5f653dcad5","slug":"pro-kabaddi-league-2021-dabang-delhi-beat-u-mumba-31-27-in-pro-kabaddi-naveen-s-strong-performance","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pro Kabaddi League 2021: प्रो कबड्डी में दबंग दिल्ली ने दी यु मुम्बा को 31-27 से मात, नवीन का दमदार प्रदर्शन","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
Pro Kabaddi League 2021: प्रो कबड्डी में दबंग दिल्ली ने दी यु मुम्बा को 31-27 से मात, नवीन का दमदार प्रदर्शन
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बेंगलुरु
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 24 Dec 2021 11:38 PM IST
सार
नवीन ने इसके बाद कई सफल रेड किए जिससे दूसरे हाफ के 10वें मिनट में मुंबई की टीम ऑल आउट हो गयी और स्कोर 20-20 से बराबर हो गया।
विज्ञापन
दबंग दिल्ली vs यू मुम्बा
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
रेडर नवीन कुमार के 17 अंक के दम पर दबंग दिल्ली केसी ने प्रो कबड्डी लीग के करीबी मुकाबले में यु मुंबा को 31-27 से शिकस्त दी। दोनों टीमों के डिफेंडरों ने शुरुआत में शानदार खेल दिखाया, जिससे रेडर्स को ज्यादा मौके नहीं मिले।
शुरुआती 10 मिनट के बाद खेल पांच-पांच अंकों की बराबरी पर था लेकिन पहले हाफ की समाप्ति पर मुंबई ने 12-10 की बढ़त हासिल कर ली थी। अभिषेक सिंह और अजीत कुमार जैसे रेडर्स की अगुवाई में मुंबई ने दूसरे हाफ की शुरुआत में अपनी बढ़त को 19-10 कर ली।
नवीन ने इसके बाद कई सफल रेड किए जिससे दूसरे हाफ के 10वें मिनट में मुंबई की टीम ऑल आउट हो गयी और स्कोर 20-20 से बराबर हो गया। उन्होंने इसके बाद अपना सुपर 10 पूरा किया और फिर तीन अंकों वाले सुपर रेड के दम पर मैच को यू मुंबा की पहुंच से दूर कर दिया।
Trending Videos
शुरुआती 10 मिनट के बाद खेल पांच-पांच अंकों की बराबरी पर था लेकिन पहले हाफ की समाप्ति पर मुंबई ने 12-10 की बढ़त हासिल कर ली थी। अभिषेक सिंह और अजीत कुमार जैसे रेडर्स की अगुवाई में मुंबई ने दूसरे हाफ की शुरुआत में अपनी बढ़त को 19-10 कर ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
नवीन ने इसके बाद कई सफल रेड किए जिससे दूसरे हाफ के 10वें मिनट में मुंबई की टीम ऑल आउट हो गयी और स्कोर 20-20 से बराबर हो गया। उन्होंने इसके बाद अपना सुपर 10 पूरा किया और फिर तीन अंकों वाले सुपर रेड के दम पर मैच को यू मुंबा की पहुंच से दूर कर दिया।