{"_id":"64b41e92decb9852f507e2d9","slug":"shooting-shubham-and-sanyam-made-a-golden-start-in-junior-world-shooting-finished-first-2023-07-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shooting: जूनियर विश्व निशानेबाजी में शुभम और सैनयम ने दिलाई स्वर्णिम शुुरुआत, पहले स्थान पर रहे","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
Shooting: जूनियर विश्व निशानेबाजी में शुभम और सैनयम ने दिलाई स्वर्णिम शुुरुआत, पहले स्थान पर रहे
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sun, 16 Jul 2023 10:15 PM IST
सार
शुभम का यह जूनियर स्तर पर पहला स्वर्ण पदक है, जबकि सैनयम ने पिछले महीने सुहल में हुए जूनियर विश्वकप में जीत हासिल की थी। प्रतियोगिता के पहले दिन भारत ने दांव पर लगे दोनों स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
विज्ञापन
शुभम और सैनयम
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
निशानेबाजों शुभम बिस्ला और सैनयम ने कोरिया के चोंगवान में चल रही अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व जूनियर चैंपियनशिप में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में स्वर्णिम शुरुआत की। भारतीय निशानेबाजों ने 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीते।
शुभम का यह जूनियर स्तर पर पहला स्वर्ण पदक है, जबकि सैनयम ने पिछले महीने सुहल में हुए जूनियर विश्वकप में जीत हासिल की थी। प्रतियोगिता के पहले दिन भारत ने दांव पर लगे दोनों स्वर्ण पदक अपने नाम किए। शुभम ने एयर पिस्टल फाइनल में 244.6 अंक के साथ चीन की बु शुआईहेंग (244.6 अंक) को पीछे छोड़ दिया।
कोरिया के किम कैंगहयुन ने कांस्य पदक (218.2 अंक) अपने नाम किया। क्वालिफाइंग में शुभम 578 का स्कोर करते हुए दूसरे स्थान पर रहे थे जबकि बू ने 585 का स्कोर किया था। अमित शर्मा (576) और सागर भार्गव (575) भी अंतिम आठ में रहने में सफल रहे। अमित फाइनल में पांचवें और सागर चौथे स्थान पर रहे।
सैनयम ने महिला वर्ग में 242.2 अंक लेकर कोरिया की ओ यी जिन (239.4 अंक) को पछाड़ दिया। सैनयम ने क्वालिफिकेशन में 576 का स्कोर किया। वह क्वालिफिकेशन में पांचवें स्थान पर रहीं जबकि उर्वा चौधरी इसी स्कोर के साथ छठे स्थान पर रहीं। फाइनल में उर्वा 198.1 के साथ चौथे स्थान पर रहकर नजदीकी अंतर से पदक से वंचित रह गईं।
Trending Videos
शुभम का यह जूनियर स्तर पर पहला स्वर्ण पदक है, जबकि सैनयम ने पिछले महीने सुहल में हुए जूनियर विश्वकप में जीत हासिल की थी। प्रतियोगिता के पहले दिन भारत ने दांव पर लगे दोनों स्वर्ण पदक अपने नाम किए। शुभम ने एयर पिस्टल फाइनल में 244.6 अंक के साथ चीन की बु शुआईहेंग (244.6 अंक) को पीछे छोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोरिया के किम कैंगहयुन ने कांस्य पदक (218.2 अंक) अपने नाम किया। क्वालिफाइंग में शुभम 578 का स्कोर करते हुए दूसरे स्थान पर रहे थे जबकि बू ने 585 का स्कोर किया था। अमित शर्मा (576) और सागर भार्गव (575) भी अंतिम आठ में रहने में सफल रहे। अमित फाइनल में पांचवें और सागर चौथे स्थान पर रहे।
सैनयम ने महिला वर्ग में 242.2 अंक लेकर कोरिया की ओ यी जिन (239.4 अंक) को पछाड़ दिया। सैनयम ने क्वालिफिकेशन में 576 का स्कोर किया। वह क्वालिफिकेशन में पांचवें स्थान पर रहीं जबकि उर्वा चौधरी इसी स्कोर के साथ छठे स्थान पर रहीं। फाइनल में उर्वा 198.1 के साथ चौथे स्थान पर रहकर नजदीकी अंतर से पदक से वंचित रह गईं।