{"_id":"68845e3f6cbeb58a0e023daa","slug":"sports-update-anahat-wins-bronze-at-world-squash-junior-championships-atwal-finishes-tied-5h-at-senior-open-2025-07-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"अनहत ने विश्व स्क्वाश जूनियर चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता; अटवाल सीनियर ओपन में संयुक्त पांचवें स्थान पर","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
अनहत ने विश्व स्क्वाश जूनियर चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता; अटवाल सीनियर ओपन में संयुक्त पांचवें स्थान पर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sat, 26 Jul 2025 10:19 AM IST
सार
अगर अनहत जीत जातीं तो 2005 में जोशना चिनप्पा के ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद महिला व्यक्तिगत वर्ग में फाइनल में पहुंचने वाली केवल दूसरी भारतीय बन जातीं।
विज्ञापन
अनहत सिंह
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
युवा स्क्वाश खिलाड़ी अनहत सिंह शुक्रवार को कैरो में विश्व स्क्वाश जूनियर चैंपियनशिप के महिला एकल सेमीफाइनल में मिस्र की नाडिएन एलहमामी से हार गईं जिससे उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने कड़ी टक्कर दी लेकिन अंत में मिस्र की खिलाड़ी से 6-11, 12-14, 10-12 से हार गईं।
सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही 17 वर्षीय अनहत 2010 में दीपिका पल्लीकल के बाद टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं थीं। अगर वह जीत जातीं तो 2005 में जोशना चिनप्पा के ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद महिला व्यक्तिगत वर्ग में फाइनल में पहुंचने वाली केवल दूसरी भारतीय बन जातीं।
Trending Videos
सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही 17 वर्षीय अनहत 2010 में दीपिका पल्लीकल के बाद टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं थीं। अगर वह जीत जातीं तो 2005 में जोशना चिनप्पा के ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद महिला व्यक्तिगत वर्ग में फाइनल में पहुंचने वाली केवल दूसरी भारतीय बन जातीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अटवाल सीनियर ओपन में संयुक्त पांचवें स्थान पर
चैंपियंस टूर पीजीए में अपना दूसरा टूर्नामेंट खेल रहे भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल ने आईएसपीएस हांडा सीनियर ओपन के पहले दौर में तीन अंडर 67 का शानदार कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर बने हुए हैं। अटवाल ने इससे पहले यूएस सीनियर ओपन में भी कट हासिल किया था। भारत के दो अन्य गोल्फर ज्योति रंधावा (70) इवन पार के कार्ड से संयुक्त 42वें जबकि जीव मिल्खा सिंह (71) एक ओवर से संयुक्त 69वें स्थान पर बने हुए हैं। संयुक्त रूप से 70 स्थान पर रहने वाले गोल्फर कट हासिल करेंगे।
चैंपियंस टूर पीजीए में अपना दूसरा टूर्नामेंट खेल रहे भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल ने आईएसपीएस हांडा सीनियर ओपन के पहले दौर में तीन अंडर 67 का शानदार कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर बने हुए हैं। अटवाल ने इससे पहले यूएस सीनियर ओपन में भी कट हासिल किया था। भारत के दो अन्य गोल्फर ज्योति रंधावा (70) इवन पार के कार्ड से संयुक्त 42वें जबकि जीव मिल्खा सिंह (71) एक ओवर से संयुक्त 69वें स्थान पर बने हुए हैं। संयुक्त रूप से 70 स्थान पर रहने वाले गोल्फर कट हासिल करेंगे।