सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Other Sports ›   Tokyo Paralympic 2021 PM Narendra Modi interacts with 54-member Paralympic contingent ahead of the Games to be held from 24th August-5th September 2021

Paralympic 2021: पीएम नरेंद्र मोदी ने एथलीटों का बढ़ाया हौसला , कहा- इस बार भारत पैरालंपिक खेलों में रचेगा इतिहास

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: ओम. प्रकाश Updated Tue, 17 Aug 2021 11:36 AM IST
सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरालंपिक खेलों में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने खिलाड़ियो से बात करते हुए कहा कि आपके उत्साह से पता चल रहा है कि भारत इन खेलों में इतिहास रचेगा। 

विज्ञापन
Tokyo Paralympic 2021 PM Narendra Modi interacts with 54-member Paralympic contingent ahead of the Games to be held from 24th August-5th September 2021
पैरालंपिक एथलीटों को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी - फोटो : twitter@ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पैरालंपिक खेलों में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक में भाग लेने वाले एथलीटों का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे। इन खेलों में भारत का 54 सदस्यीय दल भाग ले रहा है। टोक्यो पैरालंपिक्स का आयोजन 24 अगस्त से 5 सितंबर 2021 के बीच होगा।

इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने देश भर के एथलीटों को अपना समर्थन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। खेल मंत्री ने कहा, आपका प्रोत्साहन युवाओं को खेलों को अपनाने और  उनमें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

इस दरम्यान प्रधानमंत्री से बात करते हुए पैरा तीरंदाज राकेश कुमार ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे दुर्घटना के बाद तमाम नाउम्मीदियों के उबरकरर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। 


पैरा एथलीटों से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, आप सब से बात करके मेरा विश्वास बढ़ गया है, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि भारत इस बार पैरालंपिक खेलों में इतिहास रचने जा रहा है। मैं सभी खिलाड़ियों और सभी कोच को सफलता के लिए ढ़ेरों शुभकामनाएं देता हूं। पीएम ने आगे कहा, मैं देख रहा हूं कि आपका आत्मबल और कुछ हासिल करके दिखाने की आपकी इच्छाशक्ति असीम है। 

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, आप सबने यहां तक का मुकाम हासिल किया आप असली चैंपियन हैं, आपने जिंदगी के खेल में संकट को मात दी है, एक खिलाड़ी होने के नाते आपकी जीत महत्वपूर्ण है। पीएम मोदी के मुताबिक, मैं बार-बार कहता हूं कि नई सोच का भारत आज अपने खिलाड़ियों पर पदक जीतने का दबाव नहीं डालता, बस आपको शत प्रतिशत योगदान देना है। 

युवा मामले और खेल मंत्रालय के मुताबिक, 9 अलग खेल के 54 पैरा एथलीट देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए टोक्यो जाएंगे। पैरालंपिक खेलों में यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा दल है। भारतीय एथलीट अपने अभियान की शुरुआत 27 अगस्त को पुरुष और महिला तीरंदाजी स्पर्धा से करेगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed