Paralympic 2021: पीएम नरेंद्र मोदी ने एथलीटों का बढ़ाया हौसला , कहा- इस बार भारत पैरालंपिक खेलों में रचेगा इतिहास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरालंपिक खेलों में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने खिलाड़ियो से बात करते हुए कहा कि आपके उत्साह से पता चल रहा है कि भारत इन खेलों में इतिहास रचेगा।
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पैरालंपिक खेलों में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक में भाग लेने वाले एथलीटों का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहे। इन खेलों में भारत का 54 सदस्यीय दल भाग ले रहा है। टोक्यो पैरालंपिक्स का आयोजन 24 अगस्त से 5 सितंबर 2021 के बीच होगा।
इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने देश भर के एथलीटों को अपना समर्थन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। खेल मंत्री ने कहा, आपका प्रोत्साहन युवाओं को खेलों को अपनाने और उनमें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा।
Prime Minister Narendra Modi interacts with 54-member Paralympic contingent ahead of the Games, to be held from 24th August-5th September, 2021 pic.twitter.com/ewCI2CIImO
— ANI (@ANI) August 17, 2021
इस दरम्यान प्रधानमंत्री से बात करते हुए पैरा तीरंदाज राकेश कुमार ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे दुर्घटना के बाद तमाम नाउम्मीदियों के उबरकरर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है।
पैरा एथलीटों से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, आप सब से बात करके मेरा विश्वास बढ़ गया है, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि भारत इस बार पैरालंपिक खेलों में इतिहास रचने जा रहा है। मैं सभी खिलाड़ियों और सभी कोच को सफलता के लिए ढ़ेरों शुभकामनाएं देता हूं। पीएम ने आगे कहा, मैं देख रहा हूं कि आपका आत्मबल और कुछ हासिल करके दिखाने की आपकी इच्छाशक्ति असीम है।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, आप सबने यहां तक का मुकाम हासिल किया आप असली चैंपियन हैं, आपने जिंदगी के खेल में संकट को मात दी है, एक खिलाड़ी होने के नाते आपकी जीत महत्वपूर्ण है। पीएम मोदी के मुताबिक, मैं बार-बार कहता हूं कि नई सोच का भारत आज अपने खिलाड़ियों पर पदक जीतने का दबाव नहीं डालता, बस आपको शत प्रतिशत योगदान देना है।
युवा मामले और खेल मंत्रालय के मुताबिक, 9 अलग खेल के 54 पैरा एथलीट देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए टोक्यो जाएंगे। पैरालंपिक खेलों में यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा दल है। भारतीय एथलीट अपने अभियान की शुरुआत 27 अगस्त को पुरुष और महिला तीरंदाजी स्पर्धा से करेगा।