Tokyo Paralympics: खेल दिवस बना भारत के लिए खास, देश की झोली में दो रजत समेत आए तीन मेडल
टोक्यो पैरालंपिक में महिला टेबल टेनिस स्पर्धा के क्लास 4 फाइनल मुकाबले में भाविना पटेल ने रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया। वहीं, पुरुषों की ऊंची कूद टी-47 स्पर्धा के फाइनल में निषाद कुमार ने रजत पदक जीता। इसके कुछ ही देर के बाद पुरुषों की डिस्कस थ्रो एफ-52 फाइनल स्पर्धा में विनोद कुमार ने कांस्य पदक अपने नाम किया। इसी के साथ एक दिन में भारत के खाते में तीन पदक आए।
विस्तार
टोक्यो पैरालंपिक में महिला टेबल टेनिस क्लास 4 फाइनल मुकाबले में भारत की भाविना पटेल को हार का सामना करना पड़ा। खिताबी मुकाबले में उन्हें चीन की खिलाड़ी झोउ यिंग सीधे सेटों में 3-0 से हरा दिया। झोउ यिंग ने पैरालंपिक में तीसरी बार गोल्ड मेडल जीता है। इस हार के बाद भाविना पटेल को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। भाविना ने सेमीफाइनल में झांग मियाओ को हराकर फाइनल तक का सफर तय किया था। भाविना पटेल देश की पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी थी जो पैरालंपिक्स में फाइनल तक पहुंचीं। वहीं, पुरुषों की ऊंची कूद स्पर्धा में निषाद कुमार ने रजत पदक जीता। इसके कुछ ही देर के बाद पुरुषों की डिस्कस थ्रो एफ-52 फाइनल स्पर्धा में विनोद कुमार ने कांस्य पदक जीतकर देश की झोली तीसरा पदक डाला।
भाविना की हुई 'चांदी'
टोक्यो पैरालंपिंक में महिला टेबल टेनिस क्लास 4 फाइनल मुकाबले में भारत की भाविना पटेल को हार का सामना करना पड़ा। खिताबी मुकाबले में उन्हें चीन की खिलाड़ी झोउ यिंग सीधे सेटों में 3-0 से हरा दिया। झोउ यिंग पैरालंपिक्स खेलों में तीसरी बार गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहीं। इससे पहले उन्होंने 2008 और 2012 पैरालंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।
There you have it!!! 🥈✨🇮🇳@BhavinaPatel6 wins the first medal of #Tokyo2020 @Paralympics for #IND !!!🏓
— Paralympic India 🇮🇳 #Cheer4India 🏅 #Praise4Para (@ParalympicIndia) August 29, 2021
On our #NationalSportsDay 🎉#BhavinaPatel #silvermedal 🥈 #Praise4Para #Paralympics #UnitedByEmotion @Media_SAI @narendramodi @ianuragthakur @NisithPramanik @KirenRijiju pic.twitter.com/5yk4knCstg
पुरुषों की ऊंची कूद स्पर्धा में निषाद कुमार ने जीता सिल्वर
पुरुषों की ऊंची कूद टी-47 स्पर्धा के फाइनल में निषाद कुमार ने 2.06 मीटर की छलांग लगाकर रजत पदक अपने नाम किया। इसके साथ ही उन्होंने एशियाई रिकॉर्ड बनाया और दूसरे स्थान पर रहे।निषाद के इस सिल्वर के साथ भारत की झोली में दूसरा मेडल आ गया। बता दें कि निषाद ने 2.02 मीटर की छलांग लगाकर पदक की उम्मीद जगा दी थी। इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल अमेरिका के रोडरिक टाउनसेंड ने जीता है। उन्होंने 2.15 मीटर की छलांग लगाई। वहीं, अमेरिका के डलास वाइज को भी रजत पदक दिया गया क्योंकि उन्होंने और निषाद दोनों ने समान 2.06 मीटर की छलांग लगाई। उधर, राम पाल पहले प्रयास में 1.98 मीटर की छलांग नहीं लगा सके। वह तीनों प्रयास में ऐसा करने में विफल रहे। दूसरे प्रयास में राम पाल ने 1.94 मीटर की छलांग लगाई जो उनका व्यक्तिगत बेस्ट स्कोर रहा। वह पांचवें स्थान पर रहे।
Nishad jumps to glory 🥈 !
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) August 29, 2021
Congratulations Champ @nishad_hj !
We’ve just won 🇮🇳 2nd medal
at #Tokyo2020 #Paralympics !
• High Jump T47 Final
• 2.06m jump which equals Asian Record set by him in 2021#Praise4Para #Cheer4India pic.twitter.com/mkXvu3kFEg
डिस्कस थ्रो में विनोद कुमार ने जीता ब्रॉन्ज
पुरुषों की डिस्कस थ्रो एफ-52 फाइनल स्पर्धा में विनोद कुमार ने 19.91 का थ्रो कर कांस्य पदक अपने नाम किया। इसी के साथ एक दिन में भारत के खाते में तीन पदक आए।
Vinod Kumar - Remember the name 🤩
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) August 29, 2021
It's a #Bronze for #IND as his best throw of 19.91m in the Men's Discus Throw F52 final earns the nation their THIRD medal of the day.
P.S - He also set a new Asian record! 🔥#Tokyo2020 #Paralympics #ParaAthletics pic.twitter.com/jv92vZgBDQ
ज्योति और राकेश की जोड़ी को क्वार्टरफाइनल में मिली हार
टोक्यो पैरालंपिक में तीरंदाजी के मिश्रित टीम कंपाउंड इवेंट के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में भारत के राकेश कुमार और ज्योति बालियान को हार का सामना करना पड़ा। तुर्की की ओजनूर क्योर और बुलेंट कोरकमज की जोड़ी ने भारतीय टीम को 153-151 से हराया।
#IND's Jyoti Balyan and Rakesh Kumar are stopped in their tracks by #TUR's Oznur Cure and Bulent Korkmaz, who beat them 153-151 in the #ParaArchery Mixed Team quarterfinals!#Tokyo2020 #Paralympics
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) August 29, 2021
ज्योति बालियान ने किया निराश
महिला व्यक्तिगत कंपाउंड तीरंदाजी के 1/16 एलिमिनेशन मैच में भारत की ज्योति बालियान ने निराश किया। उन्हें आयरलैंड की केरी लुईस लियोनार्ड ने 141-137 के अंतर से हराया
#IND Jyoti Balyan goes down 137-141 against #IRL Louise K Leonard in the Compound Open 1/16 Elimination match
— SAI Media (@Media_SAI) August 29, 2021
She will compete next with Rakesh Kumar in Mixed Team Compound 1/8 Elimination event at 9 am (IST) today.#Cheer4India #Praise4Para #Tokyo2020
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.