Tokyo Paralympics: भारत को मिले तीन पदक, थंगवेलु, शरद और सिंहराज बने पदकवीर
टोक्यो पैरालंपिक के सातवें दिन यानी आज भारत को फिर से कई पदक मिले। दिन की शुरुआत में सिंहराज ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में कांस्य पदक जीता। इसके बाद पुरुषों की ऊंची कूद की टी-63 स्पर्धा में मरियप्पन थंगवेलु और शरद कुमार ने रजत और कांस्य पदक अपने नाम किए।
विस्तार
टोक्यो पैरालंपिक के सातवें दिन यानी आज भारत को फिर से कई पदक मिले। दिन की शुरुआत में सिंहराज ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में कांस्य पदक जीता। इसके बाद पुरुषों की ऊंची कूद की टी-63 स्पर्धा में मरियप्पन थंगवेलु और शरद कुमार ने रजत और कांस्य पदक अपने नाम किए। इसके साथ ही भारत के पदकों की संख्या बढ़कर 10 पहुंच गई है। इससे पहले सोमवार को भी भारत को दो स्वर्ण समेत कुल पांच मेडल मिले थे।
बात करें अन्य मुकाबलों की तो आज मनीष नरवाल ने खिताबी मुकाबले में निराश किया और वह दूसरे राउंड में बाहर हो गए। इससे पहले महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत की रुबीना फ्रांसिस फाइनल की रेस से बाहर हो गईं। वह 128.5 अंकों के साथ फाइनल में सातवें स्थान पर रहीं। जबकि, तीरंदाज राकेश कुमार पुरुषों की व्यक्तिगत स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार गए। वहीं, महिला टेबल टेनिस में भाविना पटेल और सोनल पटेल वाली भारतीय टीम को चीन की झोउ यिंग और झांग बियान ने सीधे सेटों में मात दी।
पुरुष ऊंची कूद टी-63 फाइनल
पुरुषों की ऊंची कूद की टी-63 स्पर्धा के फाइनल में भारत के मरियप्पन थंगवेलु और शरद कुमार ने पदक अपने नाम किए। रियो मरियप्पन ने रजत पदक तो शरद कुमार ने कांस्य पदक जीता। हालांकि रियो 2016 के कांस्य पदक विजेता वरुण भाटी 1.80 मीटर की बाधा को पार करने में असफल रहे और पदक नहीं जीत पाए।
Just as at Rio 2016, #IND have 2️⃣ athletes in the podium places in Men's High Jump T63 Final! 🔥🔥
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) August 31, 2021
Mariyappan Thangavelu and Sharad Kumar have won #Silver and #Bronze medals respectively in, taking 🇮🇳's medal tally into double figures! 😍#Tokyo2020 #Paralympics #ParaAthletics pic.twitter.com/iwhcvwN9rN
रुबीना ने किया निराश
भारत की रुबीना फ्रांसिस ने टोक्यो पैरालंपिक्स में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में निराश किया। वह फाइऩल में 128.5 अंके साथ सातवें स्थान रहीं। इससे पहले क्वालीफिकेशन राउंड में उन्होंने दमदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी।
#Tokyo2020 #Paralympics #Shooting #RubinaFrancis has been eliminated after the second round of the elimination stage. Total Score- 128.5.
— Sports For All (@sfanow) August 31, 2021
She finishes the final in 7th place. #Cheer4India #AbJeetegaIndia #Praise4Para #SheIsGold
भाग्यश्री ने किया निराश
महिलाओं की शॉटपुट स्पर्धा में भारत की भाग्यश्री जाधव ने निराश किया। उनका बेस्ट थ्रो सात मीटर का रहा। लेकिन तीन ऐसी और खिलाड़ी रहीं जिन्होंने उनके इस रिकॉर्ड से आगे निकलीं। इस तरह भाग्यश्री पदक की रेस बाहर हो गईं।
Bhagyashri Jadhav finished in 7th place in Women's Shot Put - F34. Commendable feat by @J_bhagyashri_ who has given her PERSONAL BEST performance of 7mtrs at #Tokyo2020 #Paralympics, beating her own previous distance by a huge margin. #Praise4Para #ProudParalympian #ParaAthletics pic.twitter.com/qbHFjnCNff
— Paralympic India 🇮🇳 #Cheer4India 🏅 #Praise4Para (@ParalympicIndia) August 31, 2021
फाइनल में क्वालीफाई करने से चूकीं सिमरन
महिलाओं की 100 मीटर टी-13 रेस में सिमरन शर्मा पांचवें स्थान पर रहीं। जिसका मतलब वह फाइनल में क्वालीफाई करने से चूक गईं। उन्होंने यह दूरी 12.69 सेकेंड में पूरी की। यह उनके सीजन का बेस्ट प्रदर्शन है। लेकिन दुर्भाग्वश वह क्वालीफाई नहीं कर सकीं।
#Tokyo2020 #Paralympics #Athletics #SimranSharma finishes in 5th place in the Women's 100m T-13 Heats, which means that she misses out on qualification to the finals. Sprint completed in 12.69 seconds, her season best. #SheIsGold #Cheer4India #Praise4Para #AbJeetegaIndia
— Sports For All (@sfanow) August 31, 2021
क्वार्टर फाइनल में तीरंदाज राकेश कुमार हारे
#Tokyo2020 #Paralympics #Archery
— Sports For All (@sfanow) August 31, 2021
So close for #RakeshKumar! Despite getting 29 from 30 points in the last set, he was unable to close the gap on #Xiliang and unfortunately bows out at the quarterfinal stage of the event.
🇮🇳143-145🇨🇳#Praise4Para #Cheer4India #AbJeetegaIndia
महिला टेबल टेनिस टीम इवेंट में भारत को झटका
टोक्यो पैरालंपिक में टेबल टेनिस की क्लास-4 और 5 टीम इवेंट में भारत को झटका लगा है। भारतीय जोड़ी भाविना पटेल और सोनल पटेल को चीन की झोउ यिंग और झांग बियान ने सीधे सेटों में मात दी। भारतीय टीम को चीन ने 11-2, 11-4, 11-2 से हराया।
#Tokyo2020 #Paralympics #TableTennis
— Sports For All (@sfanow) August 31, 2021
China advance through to the semi-final of the Class 4 & 5 #paratabletennis event as they beat #TeamIndia's @BhavinaPatel6 & #SonalPatel in straight games. 11-2 in the final set
🇮🇳0-3🇨🇳#SheIsGold #AbJeetegaIndia #Cheer4India #Praise4Para
सिंहराज ने शूटिंग में जीता कांस्य, मनीष ने किया निराश
टोक्यो पैरालंपिक में भारत के सिेंहराज अडाना ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा एसएच-1 के फाइनल में कांस्य पदक जीत लिया। उन्होंने यह पदक 216.8 अंकों के साथ अपनी झोली में डाला। जबकि पदक के दावेदार मनीष नरवाल फाइनल मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए। वह दूसरे राउंड में बाहर हो गए थे।
It’s Bronze for Singhraj at #Tokyo2020
— SAI Media (@Media_SAI) August 31, 2021
Singhraj clinches 🥉 in P1 Men's 10m Air Pistol SH1 final with 216.8 points
With this, 🇮🇳’s medal tally stands at 8, highest ever at any #Paralympics
Thank you for making #IND proud
Way to go Champ!!#Cheer4India#Praise4Para pic.twitter.com/4AQzg3VrHW