Tokyo Paralympics: पीएम नरेंद्र मोदी ने की भाविना से बात, कहा- आपने रजत पदक जीत इतिहास रचा
टोक्यो पैरालंपिक में भाविना पटेल के रजत पदक जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने पैरालंपिक खेलों में इतिहास रचा है।
विस्तार
टोक्यो पैरालांपिक में महिला सिंगल्स टेबल टेनिस स्पर्धा क्लास 4 स्पर्धा में भाविना पटेल के रजत पदक जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी जमकर तारीफ की है। इस दौरान पीएम मोदी ने भाविना से बात भी की। प्रधानमंत्री ने उनकी इस उपलब्धि को ऐतिहासिक बताया है।
भाविना के सिल्वर मेडल जीतने के बाद पीएम मोदी ने उनसे बात की और उन्हें पदक जीतने पर बधाई दी, उन्होंने उनके प्रयासों की सराहना की, भाविना पटेल से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने टोक्यो पैरालंपिक में इतिहास रचा है। प्रधानमंत्री ने उन्हें भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए भी शुभकामनाएं दीं।
PM Modi spoke to #BhavinaPatel and congratulated her on winning the Paralympics Silver medal.
PM lauded her efforts and told her that she has scripted history. He wished her the very best for her future endeavours.
(file photos) pic.twitter.com/pQOT88JUyc — ANI (@ANI) August 29, 2021
भाविना ने देश को समर्पित किया पदक
भाविना पटेल ने टोक्यो पैरालंपकि में जीते अपने रजत पदक देश को समर्पित किया है। उन्होंने कहा मैं अपना पदक देश को समर्पित करती हूं, मैं अपने कोच, परिवार और दोस्तों को लगातार समर्थन के लिए धन्यवाद देती हूं। फाइनल मुकाबले के बारे में उन्होंने कहा, आज में थोड़ा नर्वस थी, मैं मैच के दौरान अपनी सही रणनीति नहीं बना सकी, अगली बार मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी, मैं इस बात से बेहद खुश हूं की भारत ने पैरालंपिक खेलों में सिल्वर मेडल जीता है।
फाइनल में चीन की खिलाडी से हारीं भाविनाI dedicate this Silver medal to my country. I want to thank my coach, family members and friends for their constant support: Para-paddler #BhavinaPatel
— ANI (@ANI) August 29, 2021
She won a Silver medal after losing the Women's singles class 4 final at Tokyo Paralympics pic.twitter.com/eugqO6oig4
खिताबी मुकाबले में चीन की झोउ यिंग ने भाविना पटेल को 3-0 से हराय। चीनी खिलाड़ी ने यह मैच 11-7, 11-5, 11-6 के अंतर से जीता। झोउ यिंग शुरुआत से ही भारतीय एथलीट पर बढ़त बनाने में सफल रहीं। इसके बाद भाविना ने कई बार वापसी करने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुईं। फाइनल हारने के बावजूद भारतीय टेबिल टेनिस खिलाड़ी भाविना ने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।