{"_id":"612a6d597fa1251d6166ef42","slug":"tokyo-paralympics-indians-in-action-on-august-29-paddler-bhavina-patel-eyes-historic-gold","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tokyo Paralympics: भाविना पर टिकीं देश की निगाहें, गोल्ड जीतने उतरेंगी, जानें आज का पूरा शेड्यूल ","category":{"title":"Other Sports","title_hn":"अन्य खेल","slug":"other-sports"}}
Tokyo Paralympics: भाविना पर टिकीं देश की निगाहें, गोल्ड जीतने उतरेंगी, जानें आज का पूरा शेड्यूल
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, टोक्यो
Published by: मुकेश कुमार झा
Updated Sun, 29 Aug 2021 03:10 AM IST
सार
टोक्यो पैरालंपिक में रविवार का दिन भारत के लिए बेहद खास है। टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना इतिहास कल रचने उतरेंगी। फाइनल में उनका मुकाबला स्वर्ण पदक के लिए होगा। इस मैच में भाविना का सामना चीन की ही झोउ यिंग से होगा।
विज्ञापन
टोक्यो पैरालंपिक 2021 भाविना पटेल
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
टोक्यो पेरालंपिक में भारत के लिए शनिवार का दिन बेहद खास रहा। टेबल टेनिस में भारतीय महिला पैरा एथलीट भाविना पटेल ने कमाल का प्रदर्शन किया। वह महिला एकल क्लास-4 वर्ग के फाइनल में अपनी जगह बनाई। भाविना पैरालंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं। 34 साल की भाविना ने सेमीफाइनल चीन की झांग मियाओ को 7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8 से मात दी। अब रविवार को भाविना इतिहास रचने उतरेंगी। फाइनल में उनका मुकाबला स्वर्ण पदक के लिए होगा। इस मैच में भाविना का सामना चीन की ही झोउ यिंग से होगा। इसके अलावा कई पदक वाले मैच हैं, सभी पर निगाहें रहेंगी। ऐसे में आइए जानते हैं 29 अगस्त यानी कल का पूरा कार्यक्रम और शेड्यूल...
Trending Videos
टेबल टेनिस
- महिला एकल क्लास 4 फाइनल - भाविना पटेल बनाम झोउ यिंग (चीन)
तीरंदाजी
- महिला व्यक्तिगत कंपाउंड (1/16 एलिमिनेशन) - ज्योति (स्पोर्ट क्लास स्टैंडिंग) बनाम केरी-लुईस लियोनार्ड (आयरलैंड), सुबह 6:55 बजे
- मिश्रित टीम कंपाउंड (1/8 एलिमिनेशन) - भारत (ज्योति बलियान और राकेश कुमार) बनाम थाईलैंड, सुबह 9:00 बजे
- मिश्रित टीम कंपाउंड (क्वार्टरफाइनल) - भारत बनाम तुर्की (प्री-क्वार्टरफाइनल जीतने पर), दोपहर 2:40 बजे
- मिश्रित टीम कंपाउंड (सेमीफाइनल) (ज्योति बलियान और राकेश कुमार) (क्वार्टरफाइनल जीतने पर), दोपहर 3:40 बजे
- मिश्रित टीम कंपाउंड (कांस्य पदक मैच), (ज्योति बलियान और राकेश कुमार), शाम 4:06 बजे
- मिश्रित टीम कंपाउंड (स्वर्ण पदक मैच), (ज्योति बलियान और राकेश कुमार), (सेमीफाइनल जीतने पर), शाम 4:26 बजे
विज्ञापन
विज्ञापन
एथलेटिक्स
- पुरुषों का डिस्कस थ्रो, एफ-52 फाइनल - विनोद कुमार, दोपहर 3:54 बजे
- पुरुषों की ऊंची कूद, टी-47 फाइनल - निषाद कुमार और राम पाल, दोपहर 3:58 बजे