Paralympics: खेल दिवस पर हौसलों के पैरालंपिक खेलों का आगाज, अनूठे उद्घाटन समारोह में दिखा खिलाड़ियों का जज्बा
- अनूठे उद्घाटन समारोह में दिव्यांग खिलाड़ियों का जिंदगी से हार नहीं मानने का जज्बा लंबी उड़ान भरते दिखा
- ऐतिहासिक प्लेस डे ला कॉनकोर्ड पर भारतीय दल की अगुवाई सुमित अंतिल और भाग्यश्री जाधव ने की
विस्तार
समारोह के निर्देशक वही थॉमस जॉली थे, जिन्होंने सीन नदीं के मुहाने पर पेरिस ओलंपिक के ऐतिहासिक उद्घाटन समारोह की पटकथा लिखी थी। फ्रेंच पैरा तैराक थियो कूरिन टैक्सी से समारोह स्थल पहुंचे। कनाडा के पियानिस्ट चिली गोंजालेज ने 140 नृत्यकों के साथ समारोह की शुरुआत की। इसके बाद प्लेस डे ला कॉनकोर्ड फ्रांस के झंडे के रंगों नीले, सफेद और लाल में रंग गया। इस समारोह को देखने के लिए 50 हजार दर्शक जुटे। इनमें 15 हजार दर्शकों को मुफ्त में पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर समारोह में प्रवेश दिया गया।
पेरिस पैरलंपिक उद्घाटन समारोह की कुछ तस्वीरें (Photo Credit- Paralympic Games)
इन खेलों में शारीरिक, दृष्टिबाधित और बौद्धिक अक्षमता वाले 44 सौ खिलाड़ी 22 खेलों में शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय दल को शुभकामना संदेश देते हुए कहा- 140 करोड़ भारतीय पेरिस पैरालंपिक में हमारे दल को शुभकामनाएं देते हैं। प्रत्येक एथलीट का साहस और दृढ़संकल्प पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
5 French Athlete have lit the Cauldron of The Paralympics Games and Games are now Open.#Paralympics2024 #Paris2024 pic.twitter.com/zazEoneysr
— Paralympics 2024 Updates (@Badminton7799) August 28, 2024
Christine and the Queens ensured the Opening Ceremony got underway in style!#Paralympics pic.twitter.com/TIdGvR7GBI
— Paralympic Games (@Paralympics) August 28, 2024
💙🤍❤️#Paralympics pic.twitter.com/NI3X4c0P09
— Paralympic Games (@Paralympics) August 28, 2024
Paris is ready.
— Paralympic Games (@Paralympics) August 28, 2024
The athletes are ready.
The Phryges are ready.
Are YOU ready?.... pic.twitter.com/dfzFVOaMSr
पैरालंपिक के 17वें संस्करण के लिए अब तक बीस लाख टिकटों की बिक्री हो चुकी है। इनमें से आधी टिकटें तो एक महीने के अंदर बिकी हैं। उद्घाटन समारोह से चंद घंटों पहले आयोजकों ने यह जानकारी दी। साथ ही उम्मीद जताई कि इस बार अच्छी खासी बिक्री होने की संभावना है। अभी भी पांच लाख टिकटें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (आईपीसी) के आंकड़ों के अनुसार रिकॉर्ड टिकट बिक्री लंदन पैरालंपिक में हुई थी जब 27 लाख टिकट बिके थे। तब लगभग 97 प्रतिशत बिक्री हुई थी।
बीजिंग पैरालंपिक में 18 लाख से ज्यादा टिकटें बेची गई थी, इनमें से 16 लाख से ज्यादा स्कूलों में वितरित की गई। जबकि रियो पैरालंपिक में 21 लाख टिकटें बिकी थीं। पेरिस 2024 आयोजन समिति के अध्यक्ष टोनी एसटेनगुइट ने कहा कि हम अभी कई दिन बिक्री जारी रखेंगे। आईपीसी के प्रवक्ता क्रेग स्पेंस ने कहा कि हम अंतिम दिन, अंतिम घंटे तक टिकटें बेचना जारी रखेंगे। अंतिम अवसर को भी भुनाएंगे। हमें उम्मीद है कि हम रियो डि जेनेरियो की 21 लाख की बिक्री को पीछे छोड़ देंगे।