सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Paris Olympics: Indian archers' psychologist reached Paris late, is this the reason for poor performance?

Paris Olympics 2024: देर से पेरिस पहुंचीं भारतीय तीरंदाजों की मनोवैज्ञानिक, क्या खराब प्रदर्शन की यह रही वजह?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, पेरिस Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sun, 04 Aug 2024 09:39 AM IST
सार

पेरिस ओलंपिक में तीरंदाजी स्पर्धा में भारत का अभियान महिला एकल में दीपिका कुमारी और भजन कौर की हार के साथ खत्म हो गया।

विज्ञापन
Paris Olympics: Indian archers' psychologist reached Paris late, is this the reason for poor performance?
पेरिस ओलंपिक 2024 - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पेरिस ओलंपिक में भारतीय तीरंदाजों के लिए नियुक्त मनोवैज्ञानिक भारतीय टीम को सिर्फ 48 घंटे का समय ही दे सकीं। हालांकि, मिश्रित स्पर्धा में भारतीय तीरंदाज पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचे और आने वाले समय में बेहतर प्रदर्शन के वादे के साथ अपने अभियान का समापन किया।
Trending Videos

Paris Olympics: Indian archers' psychologist reached Paris late, is this the reason for poor performance?
धीरज बोम्मादेवरा - फोटो : PTI
पेरिस ओलंपिक में तीरंदाजी स्पर्धा में भारत का अभियान महिला एकल में दीपिका कुमारी और भजन कौर की हार के साथ खत्म हो गया। बर्मिघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 में पदक जीतने वाली टेबल टेनिस टीम के साथ रही गायत्री वर्तक को पेरिस ओलंपिक के लिये भारतीय तीरंदाजी टीम का खेल मनोवैज्ञानिक नियुक्त किया गया था, लेकिन अज्ञात कारणों से उन्हें वीजा दो दिन पहले ही मिला और वह शुक्रवार को सुबह ही यहां पहुंची और सीधे स्पर्धा स्थल पर पहुंची जहां धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत मिश्रित युगल मुकाबला खेल रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

Paris Olympics: Indian archers' psychologist reached Paris late, is this the reason for poor performance?
धीरज बोम्मादेवरा-अंकिता भकत - फोटो : PTI
भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा ने कहा, 'हमने अपनी ओर से पूरी कोशिश की और हमारे अधिकारी विदेश मंत्रालय तथा फ्रेंच दूतावास के संपर्क में थे, लेकिन यह हो नहीं सका।' वीजा मसलों के कारण वर्तन पिछले महीने तीरंदाजों को एक भी सत्र नहीं दे सकी। उन्होंने कहा, 'मैं कल ही पहुंची और सीधे मैदान पर गई । मैं उनसे मैदान पर ही मिली। पिछले एक महीने से मैं उनके साथ नहीं थी तो कोई आफलाइन सत्र हो ही नहीं सका।'

Paris Olympics: Indian archers' psychologist reached Paris late, is this the reason for poor performance?
तीरंदाज भजन कौर। - फोटो : संवाद
शनिवार को भारत की भजन कौर महिला एकल तीरंदाजी में शूट ऑफ में इंडोनेशिया की चारू निशा दया नंदा से हार गईं। पांच सेट के बाद स्कोर 5-5 से बराबर रहने के बाद मैच शूट ऑफ में पहुंचा। बुल्स आई, यानी बीच से जिस निशानेबाज की तीर जितने दूर रहेगी वह हार जाएगी। चारू निशा ने नौ पर तीर साधा तो भजन की तीर आठ पर जाकर लगी और वह बाहर हो गईं। अंतिम आठ यानी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बढ़त लेने के बावजूद दीपिका को हार का सामना करना पड़ा।

Paris Olympics: Indian archers' psychologist reached Paris late, is this the reason for poor performance?
दीपिका कुमारी - फोटो : PTI
दीपिका ने पहला सेट 28-26 से अपने नाम किया था, जबकि कोरिया की सू योन ने दूसरे सेट में दीपिका को 28-25 से मात दी। इसके बाद तीसरा सेट दीपिका ने 29-28 के अंतर से जीता, जबकि सू योन ने चौथे सेट में फिर वापसी की और 29-27 से सेट जीतकर स्कोर 4-4 से बराबर कर दिया। निर्णायक सेट में दीपिका पिछड़ गईं और सू योन ने 29-27 से इस सेट को अपने नाम कर दीपिका को 6-4 के अंतर से हराया। इस तरह दीपिका का सफर क्वार्टर फाइनल में ही समाप्त हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed