सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Sports ›   Sports Minister Anurag Thakur in Rajya Sabha on sexual allegations by wrestlers; following measures advised

Anurag Thakur: केंद्रीय खेल मंत्री ने राज्यसभा में दिया जवाब, महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों पर यह बोले

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Thu, 20 Jul 2023 05:58 PM IST
सार

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इसके बाद विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया समेत कई पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया था।

विज्ञापन
Sports Minister Anurag Thakur in Rajya Sabha on sexual allegations by wrestlers; following measures advised
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पहलवानों द्वारा यौन शोषण के आरोपों पर राज्यसभा में एक लिखित जवाब में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सरकार द्वारा उठाए गए कई कदमों के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि ऐसी किसी भी घटना को रोकने के लिए और महिला एथलीट्स को सुरक्षित महसूस कराने के लिए कई निर्देश दिए गए हैं। 
Trending Videos

ये कदम उठाने के निर्देश दिए गए

खेल मंत्री ने बताया कि घरेलू/अंतरराष्ट्रीय शिविरों के दौरान महिला एथलीट्स के साथ किसी भी दल में महिला कोच का होना अनिवार्य होगा। इसके अलावा एक अनुपालन अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। उनकी जिम्मेदारी होगी कि वह यह सुनिश्चित करें कि खेलों में यौन उत्पीड़न की रोकथाम पर एसओपी के अनुसार दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है या नहीं। अनुपालन अधिकारी एथलीट्स और अन्य लोगों के साथ नियमित रूप से बात करेंगे और वह सभी राष्ट्रीय कोचिंग शिविरों और विदेशी टूर्नामेंट्स में साथ रहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

खेल मंत्री ने बताया कि प्री-कैंप संवेदीकरण मॉड्यूल को किसी भी राष्ट्रीय कोचिंग शिविर और विदेशी टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले सभी एथलीटों, कोचों और सहायक कर्मचारियों को एक साथ प्रस्तुत किया जाना चाहिए। साथ ही संबंधित एनएसएफ द्वारा राष्ट्रीय कोचिंग शिविरों में महिला कोच/सहायक स्टाफ की ताकत बढ़ाने पर भी ध्यान दिया जाना शामिल है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इसके बाद विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया समेत कई पहलवानों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया था। इसके बाद पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ मामला दर्ज किया था। फिलहाल उसकी जांच जारी है। 

गुरुवार को यौन उत्पीड़न मामले में भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह और महासंघ के सहायक सचिव विनोद तोमर सिंह को नियमित जमानत दे दी है। कोर्ट ने बृजभूषण शरण सिंह को सशर्त जमानत दी है। बिना कोर्ट की मंजूरी के भाजपा सांसद विदेश नहीं जा सकेंगे। शिकायतकर्ताओं को कोई प्रलोभन और धमकी नहीं देने के भी कोर्ट ने निर्देश दिए हैं। साथ ही कोर्ट ने कहा कि सभी शर्तों का कड़ाई से पालन किया जाए। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed