सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Sports News Banaras Cricket Club defeated by nine wickets Shivaay Club in final

Sports News: बनारस क्रिकेट क्लब को नाै विकेट से हराया, यादवेंद्र के शतक से शिवाय क्लब फाइनल में

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Wed, 23 Apr 2025 02:53 PM IST
विज्ञापन
सार

वाराणसी के प्रमुख स्थानों पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं। हाॅकी, क्रिकेट, हैंडबाॅल सहित विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। अतिथियों और दर्शकों ने खिलाड़ियों का प्रोत्साहत भी किया। खेल के बाद उन्हें सम्मान मिला।

Sports News Banaras Cricket Club defeated by nine wickets Shivaay Club in final
प्रतियोगिता के दाैरान विजेता टीम के खिलाड़ी। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

Sports News: चतुर्थ स्व. मोहनलाल और स्व. प्रेमा देवी स्मृति क्रिकेट का सेमीफाइनल मंगलवार को बीएचयू के एंफीथियेटर मैदान पर खेला गया। यादवेंद्र यादव के नाबाद शतकीय पारी से शिवाय एसीए क्लब की टीम, बनारस क्रिकेट क्लब को हराकर फाइनल में पहुंची। पहले बल्लेबाजी कर बनारस क्रिकेट क्लब 33 ओवर 5 गेंद पर सभी विकेट खोकर 163 रन बनाए।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिवाय एसीए क्लब टीम के ओपनर बल्लेबाज और कप्तान मानस चौबे ने तेज शुरुआत की। उन्होंने 33 गेंद खेलकर तीन चौकों की मदद से 33 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज यादवेंद्र यादव ने 56 गेंद खेलकर 13 चौके और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 120 रन बनाया। यह मैच शिवाय एसीए क्लब ने यह मैच 15 ओवर में ही नौ विकेट से जीत लिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

Sports News Banaras Cricket Club defeated by nine wickets Shivaay Club in final
कार्यशाला में माैजूद छात्र और छात्राएं। - फोटो : अमर उजाला

खेलने में लगी चोट को नजरअंदाज न करें
विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद (बीएचयू) खेल चोट रोकथाम और पुनर्वास कार्यशाला में खिलाड़ियों को चोट से बचाव और रोकथाम की जानकारी दी गई। क्रीड़ा परिषद के सेमीनार हॉल में तीन दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन आईएमएस बीएचयू के हृदय रोग विषेशज्ञ विकास अग्रवाल ने किया। 

कार्यशाला निदेशक डॉ. राजीव कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। कहा कि खेलने के दौरान लगने के चोट को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। यह आगे चलकर खिलाड़ी के लिए समस्या बन सकती है। आयोजन सचिव डॉ. कविता वर्मा ने बताया कि कार्यशाला में खेल से संबंधित 125 ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर डॉ. एसएस पांडेय, डॉ. खुर्शीद अहमद, डॉ. प्रदीप खालखो, डॉ. धीरेंद्र तिवारी, डॉ. रॉबिन सिंह मौजूद रहे। 

Sports News Banaras Cricket Club defeated by nine wickets Shivaay Club in final
विनय सिंह। - फोटो : अमर उजाला

अमरावती में होगी फेडरेशन कप कबड्डी प्रतियोगिता
भारतीय कबड्डी संघ की ओर से सीनियर फेडरेशन कप कबड्डी प्रतियोगिता आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती में 2-5 मई तक खेली जाएगी। जिला कबड्डी संघ के सचिव विनय सिंह ने बताया कि इसमें खेलने वाली यूपी टीम का चयन ट्रायल 29 अप्रैल को होगा। यूपी टीम का कोच अर्जुन सिंह बनाए गए हैं। वह 30 अप्रैल को टीम के साथ अमरावती रवाना होंगे। 

Sports News Banaras Cricket Club defeated by nine wickets Shivaay Club in final
जगदीप मधोक। - फोटो : अमर उजाला

शूटिंग में जगदीप मधोक ने जीता स्वर्ण
25वीं राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स की निशानेबाजी प्रतियोगिता में 58 वर्ष आयुवर्ग में वाराणसी के जगदीप मधोक ने स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने 10 मीटर पिस्टल की ओपेन स्पर्धा में सर्वाधिक अंक हासिल करते हुए स्वर्ण पदक जीता। यह प्रतियोगिता 19 से 26 तक हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेली गई। 

Sports News Banaras Cricket Club defeated by nine wickets Shivaay Club in final
प्रतियोगिता के लिए अभ्यास करतीं खिलाड़ी। - फोटो : अमर उजाला

हैंडबॉल में खेलेंगी चार टीमों की 48 खिलाड़ी
रानी लक्ष्मीबाई जिलास्तरीय आमंत्रण बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में चार टीमों की 48 खिलाड़ी खेलेंगी। बालिका वर्ग की खिलाड़ियों ने मंगलवार को अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। संयोजक उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष एके सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में चार बालिका टीमें राउंड रॉबिन लीग के आधार पर भिड़ेंगी।

सभी मैच बाबू आरएन सिंह स्पोर्ट्स काॅम्प्लेक्स परमानंदपुर में खेले जाएंगे। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ की संयुक्त सचिव विभव सिंह शाम पांच बजे उद्घाटन करेंगी। जिला हैंडबॉल संघ के सचिव डॉ. शम्स तबरेज रहेंगे। 

Sports News Banaras Cricket Club defeated by nine wickets Shivaay Club in final
खेल इंडिया के लिए कबड्डी का ट्रायल देते खिलाड़ी। - फोटो : अमर उजाला

कबड्डी : खेलो इंडिया यूथ गेम्स में खेलेंगे 12 खिलाड़ी
बिहार में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स में महिला कबड्डी टीम का चयन ट्रायल मंगलवार को सिगरा के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ। ट्रायल में 132 खिलाड़ी शामिल हुए। पहले राउंड में सभी खिलाड़ी,दूसरे राउंड में सिर्फ 29 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट हुए। 12 खिलाड़ी चयनित हुए जबकि तीन खिलाड़ी अतिरिक्त के रूप में चुने गए। उप क्रीड़ा अधिकारी अकरम महमूद ने बताया कि खिलाड़ी बिहार के लिए रवाना होंगे।  

खो-खो टीम का ट्रायल स्थगित: खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए खो-खो टीम का चयन ट्रायल मंगलवार को नहीं हो सका। अधिकारियों के मुताबिक अब यह ट्रायल अन्य तिथियों पर होगा। अगली तिथि और स्थान अभी तय नहीं हुआ है। खो-खो की महिला और पुरुष टीम का चयन ट्रायल लालपुर के डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में होना था। 

Sports News Banaras Cricket Club defeated by nine wickets Shivaay Club in final
यशवंत गिरि। - फोटो : अमर उजाला

राष्ट्रीय कुश्ती में काशी के यशवंत ने जीता कांस्य
राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में बरेका व्यायामशाला के कुश्ती खिलाड़ी यशवंत गिरि ने कांस्य पदक जीता है। अंडर 20 राष्ट्रीय जूनियर कुश्ती राजस्थान के कोटा में खेली गई। इसमें यूपी टीम में काशी का प्रतिनिधित्व करते हुए यशवंत गिरि ने पदक जीता है। इससे पूर्व महिला वर्ग के 62 किलो भारवर्ग फ्री स्टाइल में वाराणसी की कशिश यादव कांस्य पदक जीत चुकी हैं। 

जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता 27 को
जिला एथलेटिक्स संघ की ओर से 27 अप्रैल को वार्षिक जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता होगी। मुनारी के एसबीएस स्पोर्ट्स एकेडमी के खेल मैदान पर खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं। जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रमेश कुमार यादव ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।

जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 16 वर्ष से कम उम्र के बालक और बालिकाएं हिस्सा ले सकते हैं। दौड़, कूद और भाला फेंक जैसी स्पर्धाएं होंगी। सचिव ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी 15 से 18 जून तक आंध्र प्रदेश में 20वीं राष्ट्रीय इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता में जिले का  प्रतिनिधित्व करेंगे। 

Sports News Banaras Cricket Club defeated by nine wickets Shivaay Club in final
परिवार के साथ चंद्रमोहन। - फोटो : अमर उजाला

कोरियाई प्रशिक्षक से प्रशिक्षण लेने बेटे के साथ कानपुर से पहुंचे पति और पत्नी
तीन दिवसीय निशुल्क ताइक्वांडो प्रशिक्षण में कोरियाई प्रशिक्षक से प्रशिक्षण लेने के लिए कानपुर से एक परिवार आया। चार साल के बेटे, चंद्रमाेहन सक्सेना और पत्नी राखी सक्सेना ने एक साथ प्रशिक्षण लिया।जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव सत्यवर्धन सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन 117 प्रशिक्षकों में से 59 ने हिस्सा लिया।

परिवार को खेल के नए नियमों की जानकारी दी गई। पति के साथ प्रशिक्षण लेने पहुंची राखी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में लागू होने वाले कई नियमों में बदलाव हुए है, लेकिन इसकी जानकारी शिविर में आकर मिली। प्रशिक्षु चंद्रमोहन ने बताया कि पहले खिलाड़ी के गिरने पर, बॉर्डर लाइन क्रॉस करने पर कोई कार्रवाई नहीं होती थी। अब बार-बार गिरने पर खिलाड़ी को बाहर कर दिया जाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Sports news in Hindi related to live update of Sports News, live scores and more cricket news etc. Stay updated with us for all breaking news from Sports and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed