{"_id":"61ea9512b8ae747cda14e582","slug":"australian-open-2022-reigning-champion-naomi-osaka-crashes-out-in-3rd-round-with-defeat-to-anisimova","type":"story","status":"publish","title_hn":"Australian Open 2022: गत चैंपियन नाओमी ओसाका हुईं उलटफेर का शिकार, बार्टी और नडाल चौथे दौर में पहुंचे","category":{"title":"Tennis","title_hn":"टेनिस","slug":"tennis"}}
Australian Open 2022: गत चैंपियन नाओमी ओसाका हुईं उलटफेर का शिकार, बार्टी और नडाल चौथे दौर में पहुंचे
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Fri, 21 Jan 2022 08:15 PM IST
विज्ञापन
सार
स्पेनिश दिग्गज और छठे वरीय राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2022 के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है। महिलाओं के एकल स्पर्धा में गत विजेता नाओमी ओसाका को उलटफेर का शिकार होना पड़ा।

Naomi Osaka
- फोटो : social Media
विस्तार
स्पेनिश दिग्गज और छठे वरीय राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2022 के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है। शुक्रवार को उन्होंने तीसरे दौर के मुकाबले में रूस के करेन खाचानोव को 6-3, 6-2, 3-6, 6-1 से हराया। रिकॉर्ड 21वें ग्रैंडस्लैम की तलाश में नडाल ने 15वीं बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के अंतिम-16 के दौर में जगह बनाई।
विज्ञापन

Trending Videos
महिलाओं के एकल स्पर्धा में गत विजेता नाओमी ओसाका को उलटफेर का शिकार होना पड़ा। जापान की स्टार खिलाड़ी को तीसरे दौर के मुकाबले में अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा के हाथों 4-6, 6-3, 7-6 (10-5) से हार का सामना करना पड़ा। चार बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन ओसाका की शुरुआत अच्छी रही और उन्होंने पहला सेट अपने नाम किया लेकिन उसके बाद दुनिया की 60वीं रैंक वाली अनिसिमोवा ने जोरदार वापसी की और लगातार दो सेट जीतकर टूर्नामेंट का बड़ा उलटफेर किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला वर्ग के अन्य मुकाबले में शीर्ष वरीय एश्ले बार्टी ने अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए चौथे दौर में प्रवेश किया। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने तीसरे दौर में इटली की कैमिला जियोर्जिया को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हराया। बार्टी ने इस सत्र में अभी तक एक भी सेट नहीं गंवाया है। बार्टी का अब अगला मुकाबला अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा से होगा।
पुरुष वर्ग के मुकाबले में जर्मनी के एलेग्जेंडर ज्वेरेव ने चौथे दौर में अपनी जगह पक्की की। दुनिया के तीसरे नंबर के ज्वेरेव ने तीसरे दौर के मुकाबले में रोमानियाई क्वालीफायर राडू अल्बोट को 6-3 6-4 6-4 से पटखनी दी। ज्वेरेव को अब अगले दौर में कनाडा के डेनिस शापोवालोव से चुनौती मिलेगी।
इसके अलावा दुनिया के सातवें नंबर के इटली के खिलाड़ी मेटेयो बेरेटिनी को संघर्षपूर्ण मुकाबले में जीत मिली। बेरेटिनी ने स्पेन के युवा खिलाड़ी कार्लोस कार्लोस एलकराज को 6-2 7-6(3) 4-6 2-6 7-6 से हराकर चौथे दौर में बनाई।