{"_id":"61612a6a8ebc3edae237e0b1","slug":"indian-wells-2021-us-open-champ-emma-raducanu-loses-in-2-sets-at-bnp-paribas-open-against-aliaksandra-sasnovich","type":"story","status":"publish","title_hn":"इंडियन वेल्स 2021: यूएस ओपन चैंपियन रादुकानु दूसरे दौर में हारीं, अलिकसांद्रा ने सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से दी मात","category":{"title":"Tennis","title_hn":"टेनिस","slug":"tennis"}}
इंडियन वेल्स 2021: यूएस ओपन चैंपियन रादुकानु दूसरे दौर में हारीं, अलिकसांद्रा ने सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से दी मात
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कैलिफोर्निया
Published by: ओम. प्रकाश
Updated Sat, 09 Oct 2021 11:06 AM IST
विज्ञापन
सार
ब्रिटेन की उभरती टेनिस खिलाड़ी एमा रादुकानु को बीएनपी परिबास ओपन के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें बेलारूस की अलिकसांद्रा सासनोविच ने सीधे सेट में हराया। अमेरिका ओपन में लगातार बिना कोई सेट गंवाए 10 मैच जीतने वाली रादुकानु की यह पहली हार है।

एमा रादुकानु
- फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बीते महीने अमेरिकी ओपन में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीतने वाली ब्रिटेन की टेनिस खिलाड़ी एमा रादुकानु का विजयी अभियान इंडियन वेल्स बीएनपी परिबास ओपन में थम गया। इस स्पर्धा के दूसरे दौर में उन्हें बेलारूस की अलिकसांद्रा सासनोविच ने सीधे सेट में हराया। यूएस ओपन में एक भी सेट न हारने वाली रादुकानु पहली बार लगातार दो सेट हारी हैं। अलिकसांद्रा ने इस मुकाबले में उन्हें 6-2, 6-4 से शिकस्त दी। इस हार के बाद रादुकानु का लगातार 10 मैच जीतने का विजय रथ भी थम गया। दक्षिणी कैलिफोर्निया में खेले जाने वाले इंडियन वेल्स ओपन में उन्हें एटीपी और डब्ल्यूटीए की ओर से वाइल्ड कार्ड मिला था।
विज्ञापन

Trending Videos
ऐसा रहा मुकाबला
दुनिया की 100वेीं रैंक कि खिलाड़ी बेलारूस की सासनोविच बीते महीने यूएस ओपन के महिला डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंची थीं। जबकि 18 वर्षीया रादुकानु ने हैरतअंगेज प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता था। सासनोविच ने इस मुकाबले में पहला सेट आधे घंटे में अपने नाम किया। 3-1 की बढ़त लेने के बाद उन्हें सर्विस ब्रेक मिला जिसके बाद उन्होंने अपनी सर्विस गंवाए बिना 5-2 की बढ़त कर ली। सासनोविच ने पहला सेट 6-2 से जीता।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरे सेट में भी भारी पड़ीं सासनोविच
ब्रिटेन की खिलाड़ी रादुकानु ने दूसरे सेट में वापसी करते हुए 4-2 की बढ़त बनाई। लेकिन सासनोविच ने पांचवीं बार उनकी सर्विस ब्रेक की और 5-4 की बढ़त बना ली। इसके बाद रादुकानु को वापसी करने का कोई मौका नहीं मिला। बेलारूस की खिलाड़ी ने दूसरा सेट 6-4 से जीतकर एमा की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।