{"_id":"62177666433a6865ba63fd57","slug":"mexican-open-2022-novak-djokovic-and-rafael-nadal-says-alexander-zverev-punishment-correct-and-deserved","type":"story","status":"publish","title_hn":"Alexander Zverev Controversy: टोक्यो ओलंपिक चैंपियन ज्वेरेव हुए मेक्सिकन ओपन से बाहर, जोकोविच और नडाल ने फैसले का किया समर्थन","category":{"title":"Tennis","title_hn":"टेनिस","slug":"tennis"}}
Alexander Zverev Controversy: टोक्यो ओलंपिक चैंपियन ज्वेरेव हुए मेक्सिकन ओपन से बाहर, जोकोविच और नडाल ने फैसले का किया समर्थन
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Thu, 24 Feb 2022 05:43 PM IST
विज्ञापन
सार
टोक्यो ओलंपिक चैंपियन और दुनिया के तीसरे नंबर के जर्मनी के खिलाड़ी एलेग्जेंडर ज्वेरव मेक्सिकन ओपन से बाहर हो चुके हैं। 24 वर्षीय ज्वेरव को बुधवार को चेयर अंपायर के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने और हिंसक होने के लिए टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया गया।

एलेक्जेंडर ज्वेरेव
- फोटो : social media
विस्तार
टोक्यो ओलंपिक चैंपियन और दुनिया के तीसरे नंबर के जर्मनी के खिलाड़ी एलेग्जेंडर ज्वेरव मेक्सिकन ओपन से बाहर हो चुके हैं। 24 वर्षीय ज्वेरव को बुधवार को चेयर अंपायर के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने और हिंसक होने के लिए टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया गया। गत चैंपियन ज्वेरव ने युगल स्पर्धा के प्री-क्वार्टरफाइनल में हार के बाद अंपायर पर अपनी भड़ास निकाली।
विज्ञापन

Trending Videos
उन्होंने मैच के बाद पहले तो चेयर अंपायर के चेयर पर कई बार रैकेट से मारा और फिर अधिकारी को अपशब्द कहे। उन्हें उनके इस बर्ताव का खामियाजा भुगतना पड़ा। ज्वेरव ने मैच के बाद अपनी हरकत के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी। लेकिन मैच के बाद एटीपी टूर्नामेंट के आयोजकों ने एकल स्पर्धा में दूसरे वरीय और गत चैंपियन को बाहर कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
The incident that got Alexander Zverev kicked out of the Mexican Open 😳 pic.twitter.com/cemoq7cghb
— Eurosport (@eurosport) February 23, 2022
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और दिग्गज राफेल नडाल ने ज्वेरव के खिलाफ आयोजकों के फैसले का समर्थन किया है। जोकोविच जो खुद भी अंपायर की तरफ गैर इरादतन गेंद मारने के लिए यूएस ओपन 2022 से बाहर हो गए थे। उन्होंने कहा कि मैच के दौरान और खेल की प्रतिस्पर्धा की वजह से कई बार खिलाड़ी अपना होश खो बैठते हैं। हालांकि, उसने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी ली है लेकिन मैं उसकी हरकत का समर्थन नहीं करता हूं।