{"_id":"6219274ca4ed28668a39b774","slug":"tokyo-olympics-champion-alexander-zverev-fined-40000-dollar-for-hitting-umpire-chair-multiple-times","type":"story","status":"publish","title_hn":"Alexander Zverev Controversy: अंपायर की कुर्सी पर रैकेट मारने वाले ज्वेरेव पर बड़ा जुर्माना, रैंकिंग अंक भी कटे","category":{"title":"Tennis","title_hn":"टेनिस","slug":"tennis"}}
Alexander Zverev Controversy: अंपायर की कुर्सी पर रैकेट मारने वाले ज्वेरेव पर बड़ा जुर्माना, रैंकिंग अंक भी कटे
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Sat, 26 Feb 2022 12:30 AM IST
विज्ञापन
सार
टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता एलेक्जेंडर ज्वेरेव पर मैक्सिकन ओपन में युगल मैच गंवाने के बाद अंपायर की कुर्सी पर रैकेट मारने के कारण पुरुषों के पेशेवर टेनिस टूर (एटीपी) ने 40 हजार डॉलर (करीब 30 लाख रु) का जुर्माना लगाया है।

एलेक्जेंडर ज्वेरेव
- फोटो : social media
विस्तार
टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता एलेक्जेंडर ज्वेरेव पर मैक्सिकन ओपन में युगल मैच गंवाने के बाद अंपायर की कुर्सी पर रैकेट मारने के कारण पुरुषों के पेशेवर टेनिस टूर (एटीपी) ने 40 हजार डॉलर (करीब 30 लाख रु) का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा उनकी 30 हजार डॉलर से अधिक की पुरस्कार राशि और सभी रैंकिंग अंक भी काट लिए गए हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
एटीपी ने इसके साथ ही घोषणा की कि वह इस घटना की आगे की जानकारी लेकर समीक्षा करेगा। एटीपी ने कहा कि ज्वेरेव पर अपशब्दों का उपयोग करने और खेल भावना के विपरीत व्यवहार करने के लिए जुर्माना लगाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या था मामला?
टोक्यो ओलंपिक चैंपियन और दुनिया के तीसरे नंबर के जर्मनी के खिलाड़ी एलेग्जेंडर ज्वेरव को बुधवार को चेयर अंपायर के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने और हिंसक होने के लिए टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया गया। गत चैंपियन ज्वेरव ने युगल स्पर्धा के प्री-क्वार्टरफाइनल में हार के बाद अंपायर पर अपनी भड़ास निकाली थी। उन्होंने मैच के बाद पहले तो चेयर अंपायर के चेयर पर कई बार रैकेट से मारा और फिर अधिकारी को अपशब्द कहे। उन्हें उनके इस बर्ताव का खामियाजा भुगतना पड़ा। ज्वेरव ने मैच के बाद अपनी हरकत के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी। लेकिन मैच के बाद एटीपी टूर्नामेंट के आयोजकों ने एकल स्पर्धा में दूसरे वरीय और गत चैंपियन को बाहर कर दिया।