CES 2026: लेनोवो और एनवीडिया की बड़ी साझेदारी; एआई इंफ्रा को बदलने के लिए लॉन्च किया गीगाफैक्ट्री प्रोग्राम
CES 2026 में लेनोवो और एनवीडिया ने मिलकर 'एआई क्लाउड गीगाफैक्ट्री' प्रोग्राम लॉन्च किया है, जिसका उद्देश्य एआई क्लाउड प्रोवाइडर्स को तेजी से प्रोडक्शन-रेडी एआई सर्विसेज शुरू करने में मदद करना है।
विस्तार
ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी लेनोवो और चिप बनाने वाली दिग्गज कंपनी एनवीडिया ने CES 2026 (कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो) के दौरान एक बड़ा एलान किया है। दोनों कंपनियों ने मिलकर 'एआई क्लाउड गीगाफैक्ट्री' प्रोग्राम पेश किया है। इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य एआई क्लाउड प्रोवाइडर्स को प्रोडक्शन-रेडी एआई सर्विसेज को तेजी से रोलआउट करने और उनके निवेश पर रिटर्न (ROI) को बेहतर बनाने में मदद करना है।
प्रोग्राम की मुख्य विशेषताएं
यह नया प्रोग्राम एआई क्लाउड प्रोवाइडर्स को हफ्तों के भीतर 'टाइम टू फर्स्ट टोकन' (TTFT) हासिल करने में सक्षम बनाएगा। इसके लिए गीगावाट-स्केल की एआई फैक्ट्रीज को तैयार करने के लिए पहले से बने कंपोनेंट्स, एक्सपर्ट सपोर्ट और व्यवस्थित निर्माण विधियों का उपयोग किया जाएगा।
लेनोवो के सीईओ का बयान
लेनोवो के चेयरमैन और सीईओ युआनकिंग यांग ने कहा, लेनोवो और एनवीडिया मिलकर एआई फैक्ट्रीज की सीमाओं को गीगावाट स्तर तक ले जा रहे हैं। हम क्लाउड-स्केल इंफ्रास्ट्रक्चर की तैनाती को सरल बना रहे हैं, जिससे एआई इंटेलिजेंस को तेजी से, ज्यादा दक्षता और सटीकता के साथ प्रोडक्शन में लाया जा सके। उन्होंने आगे कहा, लेनोवो की इंडस्ट्री-लीडिंग 'नेप्च्यून लिक्विड कूलिंग' टेक्नोलॉजी और ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं के साथ, यह नया प्रोग्राम स्केलेबल एआई फैक्ट्री डिजाइन के लिए एक नया बेंचमार्क सेट करता है। यह दुनिया के सबसे उन्नत एआई एनवायरनमेंट्स को रिकॉर्ड समय में तैनात करने में सक्षम है।
क्लाउड मार्केट में लेनोवो की पकड़
लेनोवो ने बताया कि वह पहले से ही दुनिया के शीर्ष 10 पब्लिक क्लाउड प्रोवाइडर्स में से 8 को पावर दे रहा है। इस गीगाफैक्ट्री लॉन्च के साथ, कंपनी का लक्ष्य कंप्यूट, स्टोरेज, नेटवर्किंग और सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस का एक इंटीग्रेटेड स्टैक मुहैया कराकर एआई निवेश से लेकर बिजनेस नतीजों तक के सफर को छोटा और सुगम बनाना है।