{"_id":"69467880c4263999c70b35fe","slug":"china-claims-breakthrough-with-lightgen-optical-ai-chip-faster-and-more-efficient-than-nvidia-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"AI: एनवीडिया की बादशाहत को खतरा? चीन ने किया दुनिया की सबसे तेज एआई चिप बनाने का दावा, नाम रखा 'लाइटजेन'","category":{"title":"Technology","title_hn":"टेक्नोलॉजी","slug":"technology"}}
AI: एनवीडिया की बादशाहत को खतरा? चीन ने किया दुनिया की सबसे तेज एआई चिप बनाने का दावा, नाम रखा 'लाइटजेन'
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुयश पांडेय
Updated Sat, 20 Dec 2025 03:50 PM IST
सार
चीन ने दावा किया है कि उसने ‘LightGen’ नाम की एक नई ऑप्टिकल एआई चिप विकसित की है, जो स्पीड और एनर्जी एफिशिएंसी के मामले में एनवीडिया के टॉप एआई हार्डवेयर से भी आगे है। ये चिप शंघाई जियाओ टोंग और सिंघुआ यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने तैयार की है।
विज्ञापन
एआई चिप (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की दुनिया में वर्चस्व की लड़ाई लगातार तेज होती जा रही है। दुनिया की महाशक्तियों के बीच तकनीक में आगे रहने की होड़ मची हुई है। इसी कड़ी में चीन ने एक बड़ा दावा किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, चीनी शोधकर्ताओं ने एक ऐसा ऑप्टिकल कंप्यूटर चिप विकसित किया है। जिसने इमेज सिंथेसिस (तस्वीरें बनाने) और वीडियो प्रोडक्शन के मामले में स्पीड और एनर्जी एफिशिएंसी में एनवीडिया के बेहतरीन एआई हार्डवेयर को भी पीछे छोड़ दिया है। चीन ने 'LightGen' नाम का एक नया ऑप्टिकल एआई चिप विकसित किया है। दावा है कि यह चिप स्पीड और ऊर्जा दक्षता में एनवीडिया के टॉप हार्डवेयर से बेहतर है। इसे शंघाई जियाओ टोंग और सिंघुआ यूनिवर्सिटी की टीम ने बनाया है।
Trending Videos
क्या है इस चिप की खासियत?
इस नए ऑप्टिकल एआई चिप का नाम 'LightGen' रखा गया है। इसे शंघाई जियाओ टोंग यूनिवर्सिटी और सिंघुआ यूनिवर्सिटी की एक संयुक्त टीम ने विकसित किया है। वैज्ञानिकों के अनुसार, LightGen चिप हाई-रेजोल्यूशन इमेज, 3D सीन और वीडियो जेनरेट करने में पूरी तरह सक्षम है।
विज्ञापन
विज्ञापन