सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   Apple to Launch 8 Inch Foldable iPhone With Flexible QHD plus OLED Display in 2023 says analyst Ming Chi Kuo

Apple लॉन्च कर सकता है 8 इंच डिस्प्ले वाला फोल्डेबल आईफोन: मिंग-ची कुओ

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Mon, 03 May 2021 05:21 PM IST
सार

मिंग-ची कुओ की रिपोर्ट में कहा गया है कि फोल्डेबल आईफोन की डिस्प्ले में एक सिल्वर नैनोवायर टच सॉल्यूशन होगा जिससे फोन की लाइफ लंबी होगी।

विज्ञापन
Apple to Launch 8 Inch Foldable iPhone With Flexible QHD plus OLED Display in 2023 says analyst Ming Chi Kuo
Foldable iPhone - फोटो : 9to5mac
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एपल के पहले फोल्डेबल आईफोन की लॉन्चिंग की खबरें पिछले कई सालों से आ रही हैं। प्रत्येक कुछ महीने पर फोल्डेबल आईफोन को लेकर एक रिपोर्ट सामने आती है। अब मई 2021 की शुरुआत में ही सिक्योरिटी एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने कहा है कि एपल 8 इंच की डिस्प्ले वाले फोल्डेबल फोन पर काम कर रहा है। 



मिंग-ची कुओ के मुताबिक एपल 2023 में पहला फोल्डेबल आईफोन लॉन्च करेगा जिसमें 8 इंच की QHD+ फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले होगी। मिंग-ची कुओ की रिपोर्ट को सबसे पहले एपल ट्रैकर MacRumours ने प्रकाशित की है। मिंग-ची कुओ ने कहा है कि एपल के फोल्डेबल आईफोन की डिस्प्ले की सप्लाई SDC करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


मिंग-ची कुओ के मुताबिक एपल की प्लानिंग 2023 तक 15-20 मिलियन फोल्डेबल आईफोन बेचने की है। मिंग-ची कुओ की रिपोर्ट में कहा गया है कि फोल्डेबल आईफोन की डिस्प्ले में एक सिल्वर नैनोवायर टच सॉल्यूशन होगा जिससे फोन की लाइफ लंबी होगी। इस डिस्प्ले टेक्नोलॉजी से लैस फोन के फोल्ड होने की लाइफ लंबी होगी।

बता दें कि इससे पहले पिछले साल नवंबर में आई रिपोर्ट में कहा गया था कि एपल का फोल्डेबल आईफोन 2022 तक लॉन्च होगा। रिपोर्ट में कहा गया था कि सितंबर 2022 में एपल अपना पहला फोल्डेबल आईफोन पेश करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक एपल फोल्डोबल फोन को लेकर ताइवान के सप्लायर Hon Hai और Nippon Nippon के साथ बात कर रहा है।

कहा जा रहा है कि एपल का पहला फोल्डेबल फोन OLED या MicroLED स्क्रीन के साथ आएगा। एपल के फोल्डेबल आईफोन की डिस्प्ले की सप्लाई सैमसंग करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन के फोल्डेबल डिस्प्ले की टेस्टिंग भी चल रही है।

डिस्प्ले पैनल के लिए सैमसंग के अलावा Nikko के साथ भी बात चल रही है, जबकि फोल्डेबल आईफोन को असेंबल करने के लिए ताइवान की कंपनी Hon Hai से बात हो रही है, हालांकि यह पहली रिपोर्ट नहीं है जिसमें फोल्डेबल आईफोन को लेकर दावा किया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed