सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   samsung galaxy smart ring battery swelling user hospital incident

Smart Ring: स्मार्ट रिंग ने शख्स को पहुंचा दिया अस्पताल, निकलने के बाद बोला- 'अब कभी नहीं पहनेगा'

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Tue, 30 Sep 2025 07:45 PM IST
विज्ञापन
सार

Smart Ring: स्मार्ट रिंग ने एक टेक क्रिएटर की जान मुश्किल में डाल दी। डिवाइस की बैटरी अचानक फूलने से उसकी उंगली उसमें फंस गई। यूजर ने पूरा वाकया X पर शेयर किया।

samsung galaxy smart ring battery swelling user hospital incident
ऊंगली में फंसा स्मार्ट रिंग - फोटो : X/@ZONEofTECH
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

स्मार्ट डिवाइस जहां एक ओर जिंदगी आसान बनाते हैं, वहीं कभी-कभी खतरा भी पैदा कर देते हैं। कुछ ऐसा ही हादसा हाल ही में टेक क्रिएटर डेनियल के साथ हुआ, जिसकी ऊंगली में स्मार्ट रिंग ऐसी फंसी कि उसे अस्पताल ले जाना पड़ा।


दरअसल, डेनियल ने सैमसंग का गैलेक्सी स्मार्ट रिंग पहना हुआ था। अचानक इस डिवाइस की बैटरी फूलने लगी और यह उनकी उंगली में फंस गई। उस वक्त डेनियल फ्लाइट पकड़ने वाले थे, लेकिन दर्द इतना तेज था कि उनकी हालत देखकर एयरलाइन स्टाफ ने उन्हें सवार होने नहीं दिया और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


उंगली में फंसी स्मार्ट रिंग
डेनियल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर तस्वीरें शेयर करते हुए मदद मांगी। उन्होंने दिखाया कि रिंग का अंदरूनी हिस्सा काफी फूला हुआ था जिसके कारण दर्द बढ़ता जा रहा था। डेनियल ने सैमसंग को टैग करते हुए कहा कि रिंग निकल नहीं रही और उन्हें तुरंत सहायता की जरूरत है।
 

अस्पताल में निकाला गया रिंग
कुछ घंटों बाद उन्होंने फिर पोस्ट किया कि डॉक्टरों की मदद से आखिरकार रिंग निकाल ली गई है। उसने बताया कि रिंग को निकालने की कोशिश में साबुन और हैंड क्रीम लगाया था जिससे बैटरी और ज्यादा फूल गई थी। इसके बाद अस्पताल में डॉक्टरों ने पहले बर्फ से सूजन कम की, फिर मेडिकल लुब्रिकेंट की मदद से डिवाइस को निकाला।

वहीं, इंटरनेट पर ये खबर वायरल होते ही सैमसंग ने इस घटना के लिए माफी मांगी और यूजर से सीधे संपर्क किया। हालांकि, डेनियल ने अस्पताल से बाहर आकर लिखा कि अब वह दोबारा कभी इस डिवाइस का इस्तेमाल नहीं करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed