{"_id":"68b0412b8e00bc7fe900ba1d","slug":"essential-accessories-for-new-smartphone-screen-protector-back-cover-charger-power-bank-headphone-2025-08-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Smartphone Accessories: नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं? इन एक्सेसरीज के बिना अधूरी रह जाएगी खुशी","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Smartphone Accessories: नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं? इन एक्सेसरीज के बिना अधूरी रह जाएगी खुशी
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Thu, 28 Aug 2025 05:15 PM IST
विज्ञापन
सार
Accessories For New Smartphone: अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो सिर्फ फोन खरीदना ही काफी नहीं है। कुछ जरूरी एक्सेसरीज इसे सुरक्षित रखने के साथ-साथ आपके इस्तेमाल का मजा भी दोगुना कर देती हैं। जानिए कौन-सी एक्सेसरीज होंगी आपके लिए सबसे अहम।

स्मार्टफोन एक्सेसरीज
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
आजकल स्मार्टफोन की दुनिया में लगातार नए मॉडल लॉन्च हो रहे हैं। हाल ही में गूगल पिक्सल 10 सीरीज पेश हुई है और जल्द ही ऐप्पल आईफोन 17 सीरीज भी बाजार में आने वाली है। ऐसे में अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो उसके साथ कुछ जरूरी एक्सेसरीज लेना बेहद फायदेमंद रहेगा। ये एक्सेसरीज न सिर्फ आपके फोन को सुरक्षित रखेंगी बल्कि आपके मनोरंजन और इस्तेमाल का अनुभव भी शानदार बना देंगी।
स्क्रीन प्रोटेक्टर और कवर
सबसे पहले बात करें स्क्रीन प्रोटेक्टर और कवर की। यह दोनों किसी भी फोन के लिए बेसिक लेकिन सबसे अहम एक्सेसरीज मानी जाती हैं। कम कीमत में मिलने वाली ये चीजें आपके फोन को खरोंच और बड़े नुकसान से बचा सकती हैं। अच्छी क्वालिटी का प्रोटेक्टर और कवर आपके फोन की कंडीशन लंबे समय तक बेहतर बनाए रखते हैं।
चार्जर और पावरबैंक
चार्जिंग और पावर एक्सेसरीज भी बेहद जरूरी हैं। आज कई कंपनियां अपने फोन के साथ चार्जिंग एडेप्टर देना बंद कर चुकी हैं। ऐसे में अगर आपके फोन के साथ भी एडेप्टर नहीं मिला है तो बेहतर क्वालिटी का कंपेटिबल एडेप्टर खरीदना जरूरी है। गलत एडेप्टर बैटरी लाइफ को प्रभावित कर सकता है। वहीं, अगर आप अक्सर सफर करते हैं तो पावर बैंक एक जरूरी साथी बन सकता है। अगर आप अक्सर ट्रैवर करते रहते हैं तो आपको साथ में एक पॉवरबैंक भी खरीद लेना चाहिए।
हेडफोन और इयरबड्स
अब बात करें ऑडियो एक्सेसरीज की। अगर आप गाने सुनने, मूवी देखने या गेमिंग के शौकीन हैं तो इयरबड्स और हेडफोन आपके लिए अनिवार्य हैं। ये आपके फोन इस्तेमाल को और मजेदार बना देंगे। आजकल बाजार में ढेरों विकल्प मौजूद हैं जिन्हें आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से चुन सकते हैं। इसके अलावा, एक अच्छा फोन स्टैंड भी आपके इस्तेमाल को आसान बना सकता है।

Trending Videos
स्क्रीन प्रोटेक्टर और कवर
सबसे पहले बात करें स्क्रीन प्रोटेक्टर और कवर की। यह दोनों किसी भी फोन के लिए बेसिक लेकिन सबसे अहम एक्सेसरीज मानी जाती हैं। कम कीमत में मिलने वाली ये चीजें आपके फोन को खरोंच और बड़े नुकसान से बचा सकती हैं। अच्छी क्वालिटी का प्रोटेक्टर और कवर आपके फोन की कंडीशन लंबे समय तक बेहतर बनाए रखते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
चार्जर और पावरबैंक
चार्जिंग और पावर एक्सेसरीज भी बेहद जरूरी हैं। आज कई कंपनियां अपने फोन के साथ चार्जिंग एडेप्टर देना बंद कर चुकी हैं। ऐसे में अगर आपके फोन के साथ भी एडेप्टर नहीं मिला है तो बेहतर क्वालिटी का कंपेटिबल एडेप्टर खरीदना जरूरी है। गलत एडेप्टर बैटरी लाइफ को प्रभावित कर सकता है। वहीं, अगर आप अक्सर सफर करते हैं तो पावर बैंक एक जरूरी साथी बन सकता है। अगर आप अक्सर ट्रैवर करते रहते हैं तो आपको साथ में एक पॉवरबैंक भी खरीद लेना चाहिए।
हेडफोन और इयरबड्स
अब बात करें ऑडियो एक्सेसरीज की। अगर आप गाने सुनने, मूवी देखने या गेमिंग के शौकीन हैं तो इयरबड्स और हेडफोन आपके लिए अनिवार्य हैं। ये आपके फोन इस्तेमाल को और मजेदार बना देंगे। आजकल बाजार में ढेरों विकल्प मौजूद हैं जिन्हें आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से चुन सकते हैं। इसके अलावा, एक अच्छा फोन स्टैंड भी आपके इस्तेमाल को आसान बना सकता है।