{"_id":"68c2ce80dbf3db0f110ee43f","slug":"tips-for-safeguarding-data-online-use-this-4-techniques-strong-password-browsing-data-backup-and-more-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tech Tips: साइबर फ्रॉड से बचना है तो जान लें ये 4 मंत्र, पासवर्ड से लेकर बैकअप तक, अपनाएं ये टिप्स","category":{"title":"Tech Tips in Hindi","title_hn":"टेक टिप्स एंड ट्रिक्स","slug":"tip-of-the-day"}}
Tech Tips: साइबर फ्रॉड से बचना है तो जान लें ये 4 मंत्र, पासवर्ड से लेकर बैकअप तक, अपनाएं ये टिप्स
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Thu, 11 Sep 2025 06:58 PM IST
विज्ञापन
सार
How To Protect Data Online: साइबर अपराध हर दिन तेजी से बढ़ रहे हैं और हैकर्स आम यूजर्स से लेकर कंपनियों तक को निशाना बना रहे हैं। ऐसे में कुछ आसान टिप्स अपनाकर आप अपने डेटा और पैसे दोनों को सुरक्षित रख सकते हैं।

जानें ऑनलाइन सेफ्टी के टिप्स
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
आज की डिजिटल दुनिया में हैकिंग और साइबर अपराध सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक बन चुके हैं। चाहे आम इंटरनेट यूजर हों या फिर कोई बड़ी कंपनी, हैकर्स हर किसी को निशाना बना रहे हैं। ऐसे में आपकी थोड़ी-सी सावधानी बड़े नुकसान से बचा सकती है। आइए जानते हैं कुछ जरूरी टिप्स, जो आपके डेटा और ऑनलाइन अकाउंट्स को ज्यादा सुरक्षित बना सकते हैं।
स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाएं और 2FA का इस्तेमाल करें
कमजोर पासवर्ड हैकर्स के लिए आसान शिकार होते हैं। बैंकिंग एप्स से लेकर सोशल मीडिया अकाउंट्स तक हमेशा स्ट्रॉन्ग और यूनिक पासवर्ड रखें। इसके साथ ही टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) जरूर ऑन करें। यह सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत देता है जिसे तोड़ना हैकर्स के लिए मुश्किल होता है।
इंटरनेट ब्राउजिंग में सावधानी
इंटरनेट इस्तेमाल करते समय हमेशा यह जांचें कि वेबसाइट का URL https:// से शुरू हो रहा है या नहीं। यह आपके डेटा को एनक्रिप्ट करता है। पब्लिक वाई-फाई पर ब्राउज़िंग करते समय और भी सतर्क रहें। अगर किसी साइट पर लगातार पॉप-अप आ रहे हों या अनचाहे फाइल्स डाउनलोड हो रही हों, तो उस साइट से तुरंत बाहर निकल जाएं।
यह भी पढ़ें: Smart Watch: कलाई की घड़ी कैसे पढ़ लेती है दिल की धड़कन, कैसे काउंट करती है स्टेप्स, जानिए पूरा विज्ञान
डेटा का बैकअप लें
मोबाइल या कंप्यूटर में सेव डेटा कभी भी हैकिंग, वायरस या डिवाइस खराब होने से खो सकता है। इसलिए डेटा का नियमित बैकअप लेना जरूरी है। बैकअप को ऑटोमैटिक सेट कर देने से रैंसमवेयर जैसे अटैक की स्थिति में भी आपका डेटा सुरक्षित रहेगा।
एप्स को गैर-जरूरी परमिशन न दें
हमेशा सिर्फ ऑफिशियल सोर्स से ही एप डाउनलोड करें। कई बार एप्स अनावश्यक परमिशन मांगते हैं, जिनके जरिए हैकर्स आपके पर्सनल डेटा तक पहुंच सकते हैं। इसलिए हर एप की परमिशन को रिव्यू करें और सिर्फ वही एक्सेस दें जिसकी आपको जरूरत है।
यह भी पढ़ें: डीपफेक के साए में सितारे: पर्सनैलिटी राइट्स की मांग कर रहे बॉलिवुड सेलेब्स, जानिए कितना बड़ा है खतरा
कुल मिलाकर, साइबर अपराध से बचना मुश्किल नहीं है, बस थोड़ी जागरूकता और सही आदतें अपनाने की जरूरत है। इन आसान टिप्स के जरिए आप अपने डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं और ऑनलाइन दुनिया में बेफिक्र होकर मजा उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: WiFi: घर में कछुए जैसी है वाई-फाई की स्पीड, तो राउटर के आसपास रखी इन चीजें को तुरंत हटाएं
यह भी पढ़ें: iPhone Sales: न बंगलूरू और न ही चेन्नई, भारत का ये राज्य खरीदता है सबसे ज्यादा iPhones

Trending Videos
स्ट्रॉन्ग पासवर्ड बनाएं और 2FA का इस्तेमाल करें
कमजोर पासवर्ड हैकर्स के लिए आसान शिकार होते हैं। बैंकिंग एप्स से लेकर सोशल मीडिया अकाउंट्स तक हमेशा स्ट्रॉन्ग और यूनिक पासवर्ड रखें। इसके साथ ही टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) जरूर ऑन करें। यह सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत देता है जिसे तोड़ना हैकर्स के लिए मुश्किल होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंटरनेट ब्राउजिंग में सावधानी
इंटरनेट इस्तेमाल करते समय हमेशा यह जांचें कि वेबसाइट का URL https:// से शुरू हो रहा है या नहीं। यह आपके डेटा को एनक्रिप्ट करता है। पब्लिक वाई-फाई पर ब्राउज़िंग करते समय और भी सतर्क रहें। अगर किसी साइट पर लगातार पॉप-अप आ रहे हों या अनचाहे फाइल्स डाउनलोड हो रही हों, तो उस साइट से तुरंत बाहर निकल जाएं।
यह भी पढ़ें: Smart Watch: कलाई की घड़ी कैसे पढ़ लेती है दिल की धड़कन, कैसे काउंट करती है स्टेप्स, जानिए पूरा विज्ञान
डेटा का बैकअप लें
मोबाइल या कंप्यूटर में सेव डेटा कभी भी हैकिंग, वायरस या डिवाइस खराब होने से खो सकता है। इसलिए डेटा का नियमित बैकअप लेना जरूरी है। बैकअप को ऑटोमैटिक सेट कर देने से रैंसमवेयर जैसे अटैक की स्थिति में भी आपका डेटा सुरक्षित रहेगा।
एप्स को गैर-जरूरी परमिशन न दें
हमेशा सिर्फ ऑफिशियल सोर्स से ही एप डाउनलोड करें। कई बार एप्स अनावश्यक परमिशन मांगते हैं, जिनके जरिए हैकर्स आपके पर्सनल डेटा तक पहुंच सकते हैं। इसलिए हर एप की परमिशन को रिव्यू करें और सिर्फ वही एक्सेस दें जिसकी आपको जरूरत है।
यह भी पढ़ें: डीपफेक के साए में सितारे: पर्सनैलिटी राइट्स की मांग कर रहे बॉलिवुड सेलेब्स, जानिए कितना बड़ा है खतरा
कुल मिलाकर, साइबर अपराध से बचना मुश्किल नहीं है, बस थोड़ी जागरूकता और सही आदतें अपनाने की जरूरत है। इन आसान टिप्स के जरिए आप अपने डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं और ऑनलाइन दुनिया में बेफिक्र होकर मजा उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: WiFi: घर में कछुए जैसी है वाई-फाई की स्पीड, तो राउटर के आसपास रखी इन चीजें को तुरंत हटाएं
यह भी पढ़ें: iPhone Sales: न बंगलूरू और न ही चेन्नई, भारत का ये राज्य खरीदता है सबसे ज्यादा iPhones