सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   Trump tariff on indian export 50 percent effect on iphone price and export

Tariff: अमेरिका का भारत पर 50% टैरिफ! क्या कम हो जाएगा iPhone का एक्सपोर्ट? यहां जानें पूरी जानकारी

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Fri, 08 Aug 2025 04:16 PM IST
विज्ञापन
सार

America India 50 Percent Tariff: अमेरिका और भारत के बीच व्यापार युद्ध की तलवार लटक रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयात होने वाले सामान पर 50% तक का टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है। इस फैसले से भारतीय उत्पादों की कीमत अमेरिका में बढ़ सकती है। लेकिन इस फैसले से अमेरिका में स्मार्टफोन एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी एपल (Apple) पर क्या असर होगा? आइए जानते हैं पूरा मामला।

Trump tariff on indian export 50 percent effect on iphone price and export
आईफोन - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 6 अगस्त को एक कार्यकारी आदेश पर दस्तखत कर भारत से आने वाले सामानों पर 25% का अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया है। पहले से लागू 25% शुल्क के साथ अब यह कुल 50% हो गया है। यह फैसला 27 अगस्त से लागू होगा, जिससे दोनों देशों को बातचीत के लिए तीन हफ्ते का समय मिलेगा। ट्रंप ने इस कदम के पीछे भारत द्वारा रूस से तेल खरीदकर यूक्रेन युद्ध में रूस का परोक्ष समर्थन करना बताया है।
loader
Trending Videos


आईफोन को मिली 'अस्थायी' राहत
यह खबर उन भारतीय निर्यातकों के लिए चिंताजनक है जो अमेरिका को सामान भेजते हैं, लेकिन Apple और उसके अमेरिकी ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर भी है। अप्रैल में अमेरिकी प्रशासन ने स्मार्टफोन, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को इस टैरिफ से छूट दी थी। इसका मतलब है कि भारत में बने एपल आईफोन (जिसमें आने वाली iPhone 17 सीरीज भी शामिल है) की कीमत पर फिलहाल कोई असर नहीं पड़ेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


Apple के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में बताया था कि अमेरिका में बिकने वाले ज्यादातर आईफोन अब भारत में ही बनते हैं।

भविष्य में खत्म हो सकती है छूट
यह छूट अस्थायी है और कभी भी खत्म हो सकती है। ट्रंप पहले भी कह चुके हैं कि "कोई भी देश बख्शा नहीं जाएगा" और उन्होंने सेमीकंडक्टर पर भी लक्षित टैरिफ लगाने का संकेत दिया है। अगर भविष्य में यह छूट खत्म होती है, तो 'मेड इन इंडिया' आईफोन की कीमतें अमेरिका में बढ़ सकती हैं।

भारत iphone उत्पादन का प्रमुख बाजार
Apple पिछले कुछ वर्षों से चीन से अपना फोकस कम कर भारत में iPhone का उत्पादन कर रही है। एपल ने चीन-अमेरिका ट्रेड वॉर से बचने के लिए और प्रोडक्शन कॉस्ट को कम रखने के भारत में उत्पादन शुरू किया। भारत में iPhones के बेस मॉडल के निर्माण में अहम भूमिका निभा रहा है, जिन्हें अमेरिका में बेचा जाता है। लेकिन अब ट्रंप सरकार की आक्रामक टैरिफ नीति से एपल की बिक्री और उत्पादन निशाने पर है। ट्रंप ने एपल को टैरिफ से बचने के लिए अमेरिका में iPhones का निर्माण करने की चेतावनी दी है। इन नीतियों से आने वाले समय में Apple की मुश्किलें बढ़ सकती है।

Apple ने बनाया नया प्लान
अमेरिकी सरकार के सख्त रुख को देखते हुए Apple ने अमेरिका में $100 बिलियन का निवेश करने की घोषणा की है। इसमें केंटकी में स्थित ग्लास फैक्ट्री का विस्तार भी शामिल है जो अब दुनियाभर के iPhones और Apple Watch के लिए ग्लास बनाएगी। इस कदम से एपल अमेरिकी सरकार को संतुष्ट करने और भविष्य के टैरिफ से बचने का प्रयास कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed