Google AI Pro: इन स्मार्टफोन को फ्री में मिला सब्सक्रिप्शन, मुफ्त में बना सकेंगे एआई वीडियोज
Pixel 9 Pro यूजर्स अब Google के खास AI फिल्ममेकिंग टूल ‘Flow’ का उपयोग कर सकते हैं, जो Veo 3 तकनीक के साथ बनाया गया है। इसके अलावा, Whisk एप में Veo 2 की मदद से इमेज-टू-वीडियो कन्वर्जन के लिए हाई लिमिट भी मिलती है। इन दोनों टूल्स में यूजर्स को हर महीने 1,000 AI क्रेडिट्स दिए जाएंगे।

विस्तार
गूगल ने जुलाई 2025 का नया Pixel Drop जारी किया है, जिसमें Pixel डिवाइसेज के लिए कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। इस अपडेट की सबसे बड़ी घोषणा Pixel 9 Pro यूजर्स के लिए एक साल का मुफ्त Google AI Pro प्लान सब्सक्रिप्शन है। इसके साथ यूजर्स को कंपनी की नई वीडियो जनरेशन तकनीक Veo 3 तक पहुंच मिलेगी। इसके अलावा Google ने Circle-to-Search टूल में नया AI Mode और Wear OS आधारित Pixel Watch में Gemini असिस्टेंट की सुविधा भी शामिल की है।

Pixel Drop: क्या है खास?
Google ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि Pixel 9 Pro डिवाइस के यूजर को Google AI Pro प्लान का एक साल का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा। आमतौर पर इस प्लान की कीमत भारत में 1,950 रुपये प्रति माह होती है। इस प्लान में यूजर्स को एडवांस Gemini मॉडल्स जैसे Gemini 2.5 Pro और Deep Research तक पहुंच मिलती है। इसके साथ ही Veo 3 मॉडल की सीमित एक्सेस के साथ वीडियो जनरेशन की सुविधा भी उपलब्ध है।
Pixel 9 Pro यूजर्स अब Google के खास AI फिल्ममेकिंग टूल ‘Flow’ का उपयोग कर सकते हैं, जो Veo 3 तकनीक के साथ बनाया गया है। इसके अलावा, Whisk एप में Veo 2 की मदद से इमेज-टू-वीडियो कन्वर्जन के लिए हाई लिमिट भी मिलती है। इन दोनों टूल्स में यूजर्स को हर महीने 1,000 AI क्रेडिट्स दिए जाएंगे।
AI Pro प्लान के अंतर्गत यूजर्स को Audio Overviews में अधिकतम लिमिट, Chrome, Docs और Gmail जैसे Google ऐप्स में Gemini का एक्सेस और 2TB क्लाउड स्टोरेज (Drive, Gmail और Photos में) की सुविधा भी मिलेगी।
AI मोड के साथ बेहतर Circle-to-Search
Pixel Drop अपडेट के साथ अब भारत और अमेरिका में यूजर्स को Circle-to-Search टूल में AI मोड मिलेगा। यह टूल अब टेक्स्ट-बेस्ड प्रॉम्प्ट को समझकर डिटेल्ड जवाब दे सकेगा, जिनमें इनलाइन साइटेशन भी शामिल होंगी। साथ ही इस फीचर में अब गेमिंग के दौरान मदद पाने की सुविधा भी शामिल है, जहां यूजर्स जिस लेवल पर अटक जाते हैं, वहां से जुड़ी गाइड, लेख या वीडियो को सीधे उसी स्क्रीन पर देख सकेंगे बिना एप स्विच किए।