सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   Honor Magic V2 launched as the slimmest foldable phone to date price and specifications

Honor Magic V2: सबसे पतला फोल्डेबल फोन लॉन्च, इसमें है 7.92 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Thu, 13 Jul 2023 01:14 PM IST
विज्ञापन
सार

ऑनर ने अपने नए फोन Honor Magic V2 को लॉन्च कर दिया है। Honor Magic V2 एक फोल्डेबल स्मार्टफोन है। Honor Magic V2 को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया का अब तक का सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन है।

Honor Magic V2 launched as the slimmest foldable phone to date price and specifications
Honor Magic V2 - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

ऑनर ने अपने नए फोन Honor Magic V2 को लॉन्च कर दिया है। Honor Magic V2 एक फोल्डेबल स्मार्टफोन है। Honor Magic V2 को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया का अब तक का सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन है। Honor Magic V2 महज 9.9mm पतला है और बिना फोल्ड किए 4.7mm का है। इसका कुल वजन 231 ग्राम है।  Honor Magic V2 के साथ 7.92 इंच की फोल्डेबल OLED स्क्रीन मिलती है। इससे पहले Xiaomi Mix Fold 2 को लेकर दावा था कि यह सबसे पतला फोन है जो कि महज 11.2mm का है। इसका वजन 262 ग्राम है।

विज्ञापन
loader
Trending Videos

Honor Magic V2 की स्पेसिफिकेशन और कीमत

अधिक ऑनर ने अपने नए फोन Honor Magic V2 को लॉन्च कर दिया है। Honor Magic V2 एक फोल्डेबल स्मार्टफोन है। Honor Magic V2 को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया का अब तक का सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन है। Honor Magic V2 महज 9.9mm पतला है और बिना फोल्ड किए 4.7mm का है। इसका कुल वजन 231 ग्राम है।  Honor Magic V2 के साथ 7.92 इंच की फोल्डेबल OLED स्क्रीन मिलती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

Magic V2 में 7.92 इंच की LTPO OLED प्राइमरी डिस्प्ले मिलती है जिसका रिजॉल्यूशन 2156x2344 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसके साथ HDR 10+ का सपोर्ट है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1,600 निट्स है। इसमें 6.43 इंच की कवर स्क्रीन मिलती है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। दूसरी डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 2,500 निट्स है। Magic V2 में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। Honor Magic V2 का एक Ultrame एडिशन भी है जिसके साथ 16 जीबी तक रैम और 1TB तक की स्टोरेज मिलती है।
 

कैमरे की बात करें तो Honor Magic V2 में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.9 है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन मिलता है। इसमें दूसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है और तीसरा लेंस 20 मेगापिक्सल का है। यह एक टेलीफोटो लेस है और इसके साथ भी ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन मिलता है।
 

Honor Magic V2 में एंड्रॉयड 13 आधारित MagicOS 7.2 मिलता है। फोन में 5000mAh सिलिकॉन कार्बन बैटरी है जिसके साथ 66W की चार्जिंग मिलती है। Magic V2 को ब्लैक, सिल्क ब्लैक, सिल्क पर्पल और गोल्ड कलर में पेश किया गया है। Honor Magic V2 की शुरुआती कीमत 8,999 चीनी युआन यानी करीब 1,03,033 रुपये है। फोन की बिक्री चीन में 20 जुलाई से शुरू होगी। भारतीय बाजार में इसकी उपलब्धता की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed