सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Gadgets ›   Humanoid Robot Movement of humanoid robot shocked the internet it has 500 sensors

Humanoid Robot: ह्यूमनॉइड रोबोट के मूवमेंट ने इंटरनेट को चौंकाया, इसमें हैं 500 सेंसर्स, देखें वीडियो

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Mon, 24 Feb 2025 02:56 PM IST
विज्ञापन
सार

कुछ लोग इसके अत्यधिक वास्तविक दिखने के कारण असहज महसूस कर रहे हैं, तो वहीं कुछ इसे तकनीकी प्रगति का एक महत्वपूर्ण कदम मान रहे हैं, हालांकि Clone Robotics इस रोबोट की क्षमताओं को और अधिक उन्नत करने पर काम कर रहा है।
 

Humanoid Robot Movement of humanoid robot shocked the internet it has 500 sensors
Humanoid Robot Protoclone - फोटो : https://x.com/clonerobotics
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ह्यूमनॉइड यानी इंसान जैसे रोबोट पर लंबे समय से काम कर रहा है और प्रत्येक कुछ समय में ऐसे रोबोट दुनिया के सामने आते रहे हैं। कुछ दिन पहले ही एलन मस्क के ऑप्टिमस रोबोट को दुनिया ने देखा है और अब एक ऐसा ह्यूमनॉइड रोबोटा का प्रोटोटाइप सामने आया है जिसे देखकर इंटरनेट की दुनिया हैरान हो गई है।

loader
Trending Videos

Protoclone नाम से आया है नया रोबोट

Protoclone नाम के इस ह्यूमनॉइड रोबोट को क्लोन रोबोटिक्स नाम की कंपनी ने तैयार किया है। Protoclone की संरचना पूरी तरह से मानव शरीर की बनावट के अनुरूप बनाई गई है। Protoclone को मानव की पेशी और कंकाल प्रणाली की नकल करने के लिए विकसित किया गया है। इस रोबोट के मूवमेंट का एक वीडियो वायरल होने के बाद इसे लाखों बार देखा गया। 

विज्ञापन
विज्ञापन

वीडियो में दिखाया गया है कि जब यह छत से लटकता है, तो इसके कृत्रिम मांसपेशियों के सक्रिय होते ही इसके अंग हल्के-हल्के हिलने लगते हैं। सोशल मीडिया पर इस रोबोट को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आई हैं। कुछ लोग इसके अत्यधिक वास्तविक दिखने के कारण असहज महसूस कर रहे हैं, तो वहीं कुछ इसे तकनीकी प्रगति का एक महत्वपूर्ण कदम मान रहे हैं, हालांकि Clone Robotics इस रोबोट की क्षमताओं को और अधिक उन्नत करने पर काम कर रहा है।

प्रोटोटाइप का विकास और विशेषताएं

X (पूर्व में ट्विटर) पर किए गए एक पोस्ट के अनुसार, Protoclone को 200 से अधिक डिग्री फ्रीडम, 1,000 कृत्रिम मांसपेशी फाइबर और 500 इंटीग्रेटेड सेंसर के साथ डिजाइन किया गया है। Clone Robotics का दावा है कि यह रोबोट मानव जैसी कंकाल, संवहनी (vascular) और तंत्रिका (nervous) प्रणालियों से लैस है, जिससे यह बायोमिमेटिक (जैव-अनुकरणीय) रोबोटिक्स में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है। 

इस रोबोट की गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए न्यूमैटिक सिस्टम का उपयोग किया गया है, हालांकि भविष्य में इसे हाइड्रोलिक सिस्टम के जरिए संचालित करने की योजना भी बनाई जा रही है। चार कैमरों और विभिन्न प्रकार के सेंसर से लैस यह ह्यूमनॉइड रोबोट पर्यावरण को अधिक सटीकता से नेविगेट करने के लिए डिजाइन किया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest gadgets News apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed